Special Coverage
एक साल में दिया 164 फीसदी का शानदार रिटर्न, अब एक दिन में 67% क्यों गिरा BSE का शेयर
एक साल में दिया 164 फीसदी का शानदार रिटर्न, अब एक दिन में 67% क्यों गिरा BSE का शेयर
Authored By: Suman
Published On: Friday, May 23, 2025
Last Updated On: Friday, May 23, 2025
बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) के शेयर ने पिछले एक साल में ही निवेशकों को 164 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अब इस शेयर की कीमत में एक दिन में करीब 67 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Friday, May 23, 2025
BSE Bonus Share 2025: शेयर बाजार (Share Market India) कारोबार के लिए स्टॉक एक्सचेंज का संचालन करने वाली कंपनी बीएसई लिमिटेड (BSE Ltd) के शेयर ने पिछले एक साल में ही निवेशकों को 164 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अब इस शेयर की कीमत में एक दिन में करीब 67 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. बीएसई का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्टेड है. गुरुवार को NSE पर बीएसई का शेयर 6,996.50 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन शुक्रवार को यह रुपये 2,358.00 पर खुला और कारोबार के दौरान गिरते हुए 2,335 रुपये तक चला गया.
क्यों आई भारी गिरावट
असल में कंपनी ने 30 मार्च को 2025 को अपने निवेशकों को 2:1 के रेश्यो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया था. आज यानी 23 मई ही इसकी एक्स बोनस डेट यानी बोनस शेयर के लिए पात्र होने की डेट है. आज तक जो शेयरधारक यह शेयर अपने पास खरीदकर रखेंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा. इस अनुपात के मुताबिक कंपनी हर 2 रुपये के पेडअप इक्विटी शेयर पर दो शेयर जारी करेगी. इसकी वजह से शेयर का दाम करीब एक तिहाई हो गया है.
कंपनी दूसरी बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) देने जा रही है. इसके पहले कंपनी ने मार्च 2022 में भी बोनस शेयर जारी किए थे. बोनस शेयर के तहत कंपनी अपने निवेशकों को मुफ्त में अतिरिक्त शेयर जारी करती है. इस तरह कुछ फ्री शेयर जारी कर कंपनी अपने निवेशकों को एक तरह से रिवॉर्ड देती है. लेकिन इसकी वजह से शेयरों की संख्या बढ़ जाती है और उनके मूल्य में भारी गिरावट आती है. लेकिन इस मामले में निवेशकों के खाते में शेयर तीन गुना हो जाने की वजह से उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा.
आज प्राइस एडजस्टमेंट होने के बाद जब इस शेयर का कारोबार शुरू हुआ तो इसमें भारी गिरावट दिखी. हालांकि अगर आज के कारोबार में देखें तो शेयर में करीब 3 फीसदी की तेजी भी दिखी.
बीएसई इस तरह कुल 27,46,52,718 बोनस शेयर जारी करेगी. कंपनी के मुताबिक निवेशकों को 26 मई तक बोनस शेयर अलॉट हो जाएंगे और 27 मई तक ये शेयर प्रभावी रूप से लिस्ट हो जाएंगे.
एक साल में जबरदस्त रिटर्न
बीएसई का शेयर को 3 फरवरी 2017 को 1,085 रुपये पर लिस्ट हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 806 रुपये था. गुरुवार 22 मई 2025 को यह शेयर रुपये 6,996.50 पर बंद हुआ था. पिछले साल 22 मई को यह शेयर 2,655.85 रुपये पर था यानी गुरुवार के बंद स्तर के लिहाज से देखें तो इस शेयर ने एक साल में ही 164 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है. अभी दोनों प्रमुख एक्सचेंजों में से सिर्फ बीएसई ही लिस्टेड है. एनएसई अभी तक लिस्ट नहीं हो पाया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)