रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Bitcoin, इस साल मिला 30 फीसदी का शानदार रिटर्न

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा Bitcoin, इस साल मिला 30 फीसदी का शानदार रिटर्न

Authored By: Suman

Published On: Monday, July 14, 2025

Last Updated On: Monday, July 14, 2025

Bitcoin Price Record 2025 के साथ क्रिप्टो में 30% रिटर्न दिखाते दो बिटकॉइन कॉइन की तस्वीर
Bitcoin Price Record 2025 के साथ क्रिप्टो में 30% रिटर्न दिखाते दो बिटकॉइन कॉइन की तस्वीर

बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) है और इसने इस साल में अब तक करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Monday, July 14, 2025

Bitcoin Price Record 2025: क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) 1,22,830 डॉलर के पार हो गया है. बिटकॉइन का यह रिकॉर्ड स्तर है यानी इसने पहली बार इस स्तर को पार किया है. बिटकॉइन दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) है और इसने इस साल में अब तक करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स के बड़े पैमाने पर निवेश, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के सपोर्ट और नैस्डेक 100 इंडेक्स में माइक्रोस्ट्रेटेजी के शामिल होने से बिटकॉइन को काफी मजबूती मिली है. इसकी वजह से 14 जुलाई यानी आज सोमवार को बिटकॉइन ने पहली बार 1,22,000 का आंकड़ा पार किया है. सोमवार को बिटकॉइन करीब तीन फीसदी की उछाल के साथ 1,22,830.87 के स्तर पर पहुंच गया. इसकी वजह से इसका मार्केट कैप 2.41 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच गया.

यही नहीं, जानकारों के मुताबिक सिर्फ बिटकॉइन ही नहीं बल्कि सभी क्रिप्टोकरेंसी में इस साल अच्छी बढ़त हुई है. दुनिया की दूसरी प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम (Ethereum) में भी सोमवार को करीब सवा तीन फीसदी की तेजी आई और यह 3,054.96 डॉलर के स्तर तक पहुंच गया. इसका मार्केट कैप बढ़कर 368.77 अरब डॉलर तक पहुंच गया.

आज सबसे ज्यादा 33 फीसदी की बढ़त एल्गोरैंड (Algorand) में हुई. इसके बाद पडगी पेंगुइन्स (Pudgy Penguins) में 25 फीसदी और हेडेरा (Hedera) में 24 फीसदी उछाल आई. स्टेलर Stellar में 14 फीसदी की उछाल आई.

क्यों आ रही तेजी

हाल में एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ETF) के बड़े पैमाने पर निवेश से भी क्रिप्टोकरेंसीज को बल मिला है. मौजूदा हफ्ता अमेरिकी कांग्रेस के लिए क्रिप्टो हफ्ता जैसा होगा क्योंकि कांग्रेस क्रिप्टो से जुड़े कई बिल पर विचार करेगी. इन बिल पर ​जल्दी वोटिंग भी हो सकती है.

इसको देखते हुए पिछले हफ्ते क्रिप्टो करेंसी में ईटीएफ ने बड़े पैमाने पर निवेश किए हैं. 11 जुलाई को एक दिन में ही क्रिप्टो फंड्स में करीब 1.23 अरब डॉलर के निवेश हुए हैं. इसमें से करीब बिटकॉइन ईटीएफ में करीब 1.03 अरब डॉलर का निवेश हुआ है. इसके पहले गुरुवार 10 जुलाई को भी बिटकॉइन ईटीएफ में 1.2 अरब डॉलर का निवेश हुआ था.

क्या हैं जोखिम

कई जानकारों का मानना है कि बिटकॉइन के लिए अगला टारगेट 1,25,000 डॉलर का हो सकता है. हालांकि कुछ जानकार चेतावनी भी दे रहे हैं कि क्रिप्टो फियर ऐंड ग्रीड इंडेक्स 70 पर पहुंच गया है जिसका मतलब यह है कि यह बाजार बहुत ओवरहीटेड है और आगे इसमें गिरावट भी आ सकती है.

पिछले 15 साल में बिटकॉइन में निवेश करीब 23 लाख गुना हो गया है. हालांकि क्रिप्टो करेंसी का कोई रेगुलेशन नहीं होता, इसलिए इसमें निवेश को काफी जोखिमपूर्ण माना जाता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें