Special Coverage
PM Vidyalaxmi Scheme: पंजाब नेशनल बैंक ने घटा दी एजुकेशन लोन पर ब्याज दर
PM Vidyalaxmi Scheme: पंजाब नेशनल बैंक ने घटा दी एजुकेशन लोन पर ब्याज दर
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, June 4, 2025
Last Updated On: Wednesday, June 4, 2025
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (Pradhan Mantri Vidyalaxmi Scheme) के तहत मिलने वाले एजुकेशनल लोन पर ब्याज दर घटा दी है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Wednesday, June 4, 2025
PM Vidyalaxmi Scheme: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना (Pradhan Mantri Vidyalaxmi Scheme) के तहत मिलने वाले एजुकेशनल लोन पर ब्याज दर घटा दी है. इसके तहत अब पीएनबी ने लोन पर रेट घटाकर 7.5 फीसदी सालाना कर दिया है.
इस योजना के तहत देश के टॉप रैंक के हायर एजुकेशन संस्थाओं में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को बिना किसी जमानत या गारंट के लोन प्रदान किया जाता है. पहले बैंक इस लोन पर 7.70 फीसदी सालाना का ब्याज लेता था.
किसे और कैसे मिलता है लोन
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना योजना के तहत देश भर में स्टूडेंट्स को हायर एजुकेशन हासिल करने में मदद की जाती है. इस योजना की शुरुआत 6 नवंबर 2024 को हुई थी. यह लोन देश भर के 860 चिह्नित क्वालिटी हायर एजुकेशन संस्थाओं में मेरिट के आधार पर एडमिशन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को दिया जाता है. इन इंस्टीट्यूट्स में करीब 22 लाख स्टूडेंट्स पढ़ते हैं. स्टूडेंट्स को ट्यूशन फीस और अन्य संबंधित खर्चों के लिए लोन दिया जाता है.
इसके तहत एजुकेशन लोन चाहने वाले स्टूडेंट सरकार के विद्यालक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. यह एक सिंगल विंडो इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म है यानी आप एक पोेर्टल के जरिये ही लोन आवेदन कर सकते हैं. कहीं और जाने की जरूरत नहीं होती. विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर देश के 39 बैंक करीब 70 एजुकेशन लोन स्कीम के साथ रजिस्टर्ड हैं.
सरकार देती है सहायता
सरकार 7.5 लाख रुपये तक के लोन के करीब 75 फीसदी हिस्से के लिए क्रेडिट गारंटी देती है. यही नहीं, इस योजना पर अलग-अलग आय वर्ग के मुताबिक ब्याज पर कई तरह की छूट भी प्रदान की जाती है. इसके लिए सरकार ने अगले छह साल के लिए 3,600 करोड़ रुपये आ आवंटन किया है जिससे करीब 7 लाख स्टूडेंट्स को फायदा हो सकता है.
अगर किसी के परिवार की सालाना आय 4.5 लाख रुपये तक है तो उसे टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेज पर 100 फीसदी की ब्याज छूट और अन्य कोर्सेज पर 3 फीसदी की ब्याज छूट मिल सकती है. यह ब्याज असल में सरकार की तरफ से दिया जाता है. इसी तरह, 4.5 लाख रुपये से 8 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवार के स्टूडेंट्स को टेक्निकल और प्रोफेशनल कोर्सेज पर 3 फीसदी की ब्याज छूट मिल सकती है.
इस तरह अब पीएनबी के 10 लाख रुपये से कम के लोन पर ब्याज दर घटकर 7.5 फीसदी हो गई है. दूसरे बैंकों से लोन लेने में ब्याज दर थोड़ी ज्यादा हो सकती है. इसी तरह इससे ऊपर के लोन पर भी ब्याज दर ज्यादा देनी पड़ सकती है. अधिकतम ब्याज दर तो 18 फीसदी तक जा सकती है.