Special Coverage
दो दिन में 44 फीसदी का शानदार रिटर्न, Gabriel India के शेयर ने कैसे किया ये कमाल
दो दिन में 44 फीसदी का शानदार रिटर्न, Gabriel India के शेयर ने कैसे किया ये कमाल
Authored By: Suman
Published On: Wednesday, July 2, 2025
Last Updated On: Wednesday, July 2, 2025
गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) का शेयर सिर्फ दो दिन में 44 फीसदी उछल गया है. यही नहीं पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 70 फीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Wednesday, July 2, 2025
गैब्रिएल इंडिया (Gabriel India) का शेयर सिर्फ दो दिन में 44 फीसदी उछल गया है. महज दो दिन में इस तरह की बढ़त चौंकाने वाली है. यही नहीं पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 70 फीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया है.
इस सोमवार यानी 30 जून को Gabriel India का शेयर बीएसई (BSE) पर 702.45 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार को यह शेयर 1,011.45 रुपये पर पहुंच गया. मंगलवार और बुधवार को तो एक दिन ही यह शेयर करीब 20 फीसदी की उछाल मार गया और इस तरह इस पर अपर सर्किट लग गया. महज सात दिन में यह शेयर 592 रुपये से 1,011 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यानी इसमें 70 फीसदी की बढ़त हुई. कंपनी के शेयरों ने पहली बार हजार रुपये का स्तर पार किया है.
ईलारा सिक्योरिटीज (Elara Securities) ने इस शेयर के लिए कुछ दिनों पहले ही टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1,115 रुपये कर दिया था. यह इसके पिछले टारगेट 666 रुपये से 67 फीसदी ज्यादा है.
क्या करती है कंपनी
Gabriel India एक ऑटो एंसिलिएयरी कंपनी है यानी यह वाहनों के कलपुर्जे बनाती है. लेकिन अब यह अपने को डायवर्सिफाई कर रही है और मल्टी प्रोडक्ट कंपनी बनने की ओर है. इसके लिए कंपनी ने एशिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) और एंकेमो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Anchemco) से करार किया है.
क्या है बढ़त की वजह
कंपनी ने हाल में रणनीतिक पुनगर्ठन योजना का ऐलान किया है. कंपनी के बोर्ड ने 30 जून को इस योजना का ऐलान किया. इसके तहत कंपनी एशिया इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (AIPL) और उसकी सब्सिडियरी एंकेमो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑटोमोटिव बिजनेस अंडरटेकिंग का स्वामित्व हासिल करेगी. इसके तहत AIPL का गैब्रिएल में विलय हो जाएगा.
इससे कंपनी के पोर्टफोलियो में ब्रेक फ्लूड्स, रेडियर कूलेंट, डीजल एक्जॉस्ट फ्लूड, पीयू एडहेसिव जैसे उत्पाद शामिल हो जाएंगे. इसमें एंकेमो के कारोबार के अलावा एआईपीएल के डाना आनंद इंडिया, हेंकेल आनंद इंडिया और आनंद सीवाई म्यूटेक ऑटोमोटिव में निवेश पर भी ग्रैबिएल को अधिकार मिल जाएगा.
विलय योजना के तहत कंपनी AIPL के 10 रुपये बेस प्राइस वाले हर 1,000 इक्विटी शेयर के बदले निवेशकों को गैब्रिएल के 1 रुपये बेस प्राइस वाले 1,158 इक्विटी शेयर जारी करेगी.
इस करार से कंपनी की प्रति शेयर कमाई ईपीएस में 41 फीसदी की बढ़त का अनुमान है. ईलारा सिक्योरिटीज ने कहा, ‘सभी मंजूरियों में अभी 10 से 12 महीने का समय लग जाएगा. लेकिन इससे वित्त वर्ष 27 और वित्त वर्ष 28 के ईपीएस में क्रमश: 36 फीसदी और 33 फीसदी का इजाफा हो सकता है. हासिल की गई इकाइयों में हम 8 से 10 फीसदी की सालाना चक्रवृद्धि बढ़त का अनुमान लगा रहे हैं.’
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)