भारत ने अमेरिका को दिखाए सख्त तेवर, स्टील पर भारी ड्यूटी लगाने की चेतावनी!

भारत ने अमेरिका को दिखाए सख्त तेवर, स्टील पर भारी ड्यूटी लगाने की चेतावनी!

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, May 13, 2025

Last Updated On: Tuesday, May 13, 2025

India-US trade tensions 2025: India and US flags with industrial background, highlighting trade tensions over steel tariffs and India's warning of heavy duties.
India-US trade tensions 2025: India and US flags with industrial background, highlighting trade tensions over steel tariffs and India's warning of heavy duties.

ट्रेड वॉर और सीजफायर के माहौल के बीच भारत ने अमेरिका से आयातित स्टील (Steel) और एल्युमिनियम पर मिलने वाली रियायत रोकने की चेतावनी दी है जिसकी वजह से टैरिफ बढ़ सकता है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, May 13, 2025

India-US trade tensions 2025: ट्रेड वॉर और सीजफायर (India-Pakistan Ceasefire) के माहौल के बीच भारत ने एक सख्त कदम उठाया है. भारत ने अमेरिका से आयातित स्टील (Steel) और एल्युमिनियम पर मिलने वाली रियायत रोकने की चेतावनी दी है जिसकी वजह से टैरिफ बढ़ सकता है.

भारत ने अमेरिका द्वारा उठाए जाने वाले कई कदमों की शिकायत विश्व व्यापार संगठन (WTO) में करते हुए कहा कि अगर ये कदम वापस नहीं लिए गए तो वह स्टील और एल्युमिनियम के भारत में अमेरिकी आयात पर मिलने वाली रियायत को खत्म कर सकता है. भारत सरकार ने इस नोटिस में कहा है कि रियायत खत्म करने से अमेरिका से आने वाले कुछ उत्पादों के लिए टैरिफ बढ़ जाएगा.

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने गत मार्च महीने में अमेरिका में आयात होने वाले सभी स्टील और एल्युमिनियम उत्पादों पर 25 फीसदी का टैरिफ लगा दिया था. यह अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों को राहत देने के लिए किया गया था. इसके जवाब में यूरोपीय यूनियन और कनाडा ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाए थे.

क्या है भारत का तर्क

अब भारत ने भी इस मामले में सख्त तेवर दिखाते हुए अमेरिका को इस मामले में दी जाने वाली रियायत को बंद करने की चेतावनी दी है. भारत ने कहा, ‘अमेरिका ने अपने यहां एल्युमिनियम और स्टील की वस्तुओं के आयात पर कई सेफगॉर्ड उपाय किए हैं. इन सेफगॉर्ड की अमेरिका ने डब्ल्यूटीओे में जानकारी नहीं दी है. भारत का यह मानना है कि अमेरिका द्वारा उठाए गए ये कदम गैट 1994 और एओएस के अनुरूप नहीं हैं.’

भारत ने कहा कि अमेरिका के सेफगॉर्ड उपायों से भारत के एल्युमिनियम, स्टील और कई अन्य सामान के करीब 7.6 अरब डॉलर केे निर्यात पर असर होगा और इन पर करीब 1.91 अरब डॉलर की ड्यूटी वसूल की जाएगी.

भारत की अमेरिका के प्रति दिखाई गई यह सख्ती इस माहौल में अहम है जब दोनों देशों के बीच एक मुक्त व्यापार समझौता करने पर बातचीत हो रही है. अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय वस्तुओं के आयात पर 26 फीसदी का भारी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया था. लेकिन बाद में उसे 90 दिनों यानी जुलाई तक के लिए टाल दिया था. लेकिन 10 फीसदी का बुनियादी शुल्क जारी है जिससे कई भारतीय निर्यात अमेरिका में महंगे हो गए हैं.

पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टकराव में हस्तक्षेप करते हुए अमेरिका ने दोनों देशों को सीजफायर के लिए मनाया था. इसके बाद कल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान आया कि उन्होंने दोनों देशों को यह चेतावनी दी थी कि अगर वे सीजफायर नहीं करते हैं तो उनके साथ वह व्यापार बंद कर देंगे. कल अमेरिका और चीन के बीच एक सुलह हो गया है जिसमें दोनों देश एक-दूसरे पर लगाए गए भारी टैरिफ को कम करने पर सहमत हुए हैं.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें