भारत Vs तुर्किये: सरकार ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लियरेंस किया रद्द!

भारत Vs तुर्किये: सरकार ने सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज का सिक्योरिटी क्लियरेंस किया रद्द!

Authored By: Suman

Published On: Friday, May 16, 2025

Last Updated On: Friday, May 16, 2025

Indian government action on Celebi: सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज पर बैन की खबर, भारत सरकार ने तुर्की कंपनी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किया, हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग कर्मचारी.
Indian government action on Celebi: सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज पर बैन की खबर, भारत सरकार ने तुर्की कंपनी का सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द किया, हवाई अड्डे पर ग्राउंड हैंडलिंग कर्मचारी.

सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया (Celebi Airport Services) का सिक्योरिटी क्लियरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Friday, May 16, 2025

Indian government action on Celebi: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारत सरकार की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये (Turkey) को लेकर देश भर में गुस्सा है. लोग तुर्किये के सामान के बहिष्कार का आह्वान कर रहे हैं और वहां के टूर प्रोग्राम कैंसिल कर रहे हैं. इस बीच सरकार की तरफ से भी रुख बदलता दिख रहा है. सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया (Celebi Airport Services) का सिक्योरिटी क्लियरेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है.

यह कंपनी देश के कई एयरपोर्ट पर ग्राउंड हैंडलिंग कार्य करती है. कंपनी के पास करीब 8 हजार कर्मचारी हैं. नागर विमानन मंत्रालय के तहत आने वाले ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने गुरुवार को यह आदेश जारी किया.

क्यों हुआ रद्द

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहाल ने कहा कि सरकार को पूरे देश से इस तरह के अनुरोध हासिल हो रहे थे कि सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज पर बैन लगाया जाए. उन्होंने कहा कि इस मसले की गंभीरता को देखते हुए और राष्ट्रीय हित में इस अनुरोध पर विचार किया गया और कंपनी की सुरक्षा मंजूरी को रद्द किया गया.

गौरतलब है कि भाजपा की सहयोगी दल शिव सेना ने मुंबई में सेलेबी के खिलाफ प्रदर्शन किया था और मांग की थी कि मुंबई एयरपोर्ट तुर्की की कंपनी से किसी भी कामकाजी रिश्ते को तुरंत खत्म करे.

तुर्किये ने दोनों देशों के बीच टकराव में पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया था और आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमलों की आलोचना की थी. एक और देश अजरबैजान (Azerbaijan) ने भी ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमलों की आलोचना की थी।

तुर्किये की कंपनी सेलेबी की भारतीय इकाई सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया देश में 9 हवाई अड्डों मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, कन्नूर, बेंगलूरु, हैदराबाद, गोवा, अहमदाबाद और चेन्नई में ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं प्रदान करती है.

एयरपोर्ट ने तोड़ दिए करार

सेलेबी पर सरकार की सख्ती और कई राजनीतिक दलों के विरोध के बाद अब दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और बेंगलूरु एयरपोर्ट ने इस कंपनी से अपना करार खत्म कर दिया है और ग्राउंड हैंडलिंग का काम दूसरी कंपनी को सौंप दिया है.

क्या कहा कंपनी ने

सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम रिपोर्ट चल रहे थे कि इस कंपनी में तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोगन की पोती का निवेश है. लेकिन सेलेबी ने भारत में स्वामित्व एवं संचालन के बारे में आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि सेलेबी एविएशन इंडिया में 65 फीसदी हिस्सेदारी अंतरराष्ट्रीय संस्थागत निवेशकों की है जिनमें कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, यूएई और पश्चिमी यूरोप के निवेशक शामिल हैं. बाकी 35 फीसदी हिस्सेदारी संस्थापक सेलेबिओग्लू परिवार की है. कंपनी ने एर्दोगन की पोती के किसी भी स्वामित्व के दावों को भी खारिज किया.

इसके पहले देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ भारतीय ट्रैवल और बुकिंग फर्मों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए अपनी बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित कर दी.कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय लोग बड़ी संख्या में अजरबैजान और तुर्किये के टिकट कैंसिल कर रहे हैंं और नई बुकिंग में भी भारी गिरावट आ रही है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें