Share Market: एक हफ्ते से लगातार तेजी, क्या शेयर बाजार में अब बनी रहेगी मजबूती

Share Market: एक हफ्ते से लगातार तेजी, क्या शेयर बाजार में अब बनी रहेगी मजबूती

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, March 25, 2025

Updated On: Tuesday, March 25, 2025

Indian Share Market में एक हफ्ते से जारी तेजी, क्या शेयर बाजार में बनी रहेगी मजबूती?
Indian Share Market में एक हफ्ते से जारी तेजी, क्या शेयर बाजार में बनी रहेगी मजबूती?

मंगलवार को लगातार सातवें सत्र में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) में भारी उछाल देखा गया. ऐसे में उन तमाम निवेशकों को राहत मिली है जिनका पोर्टफोलियो अभी तक लालम लाल दिख रहा था.

Authored By: Suman

Updated On: Tuesday, March 25, 2025

Indian Share Market : भारतीय शेयर बाजार ने पिछले हफ्ते से ही पलटी मारी है. मंगलवार को लगातार सातवें सत्र में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में भारी उछाल देखा गया. ऐसे में उन तमाम निवेशकों को राहत मिली है जिनका पोर्टफोलियो अभी तक लालम लाल दिख रहा था. लेकिन क्या यह तेजी स्थायी है, क्या यह आगे बरकरार रहेगी, इसके बारे में क्या है एक्सपर्ट की राय? आइए जानते हैं.

मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 312 अंकों की तेजी के 78,296.28 साथ पर खुला और सुबह 10 बजे के आसपास 757 अंकों की उछाल के साथ 78,741.69 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) सुबह 93 अंकों की तेजी के साथ 23,751.50 पर खुला और दस बजे के आसपास तक 211 अंकों की उछाल मारते हुए 23,869.60 पर पहुंच गया. हालांकि बाद में बाजार में ​मुनाफावसूली भी दिखी और एक समय तो सेंसेक्स थोड़े समय के लिए लाल निशान में भी पहुंच गया था. कुल मिलाकर आज थोड़ा उतार-चढ़ाव का माहौल है.

लेकिन अब ऐसा लगता है कि बाजारों की पिछले ​महीनों जारी एकतरफा गिरावट थम चुकी है. इस महीने 13 मार्च से अब तक सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 6 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

शुरुआती कारोबार में करीब 1613 शेयरों में तेजी और 1567 शेयरों में गिरावट देखी गई. मंगलवार को सेंसेक्स में बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस आदि शामिल रहे. गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, जोमैटो, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले, रिलायंस, सन फार्मा आदि शामिल रहे.

क्यों चढ़ रहा बाजार

अंतरराष्ट्रीय बाजार से कुछ अच्छे संकेत मिले हैं. ऐसे संकेत मिले हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप  टैरिफ मामले पर कुछ नपा-तुला कदम उठा सकते हैं. इस टैरिफ के मसले की वजह से ग्लोबल ट्रेड वार शुरू हो जाने की आशंका थी. हालांकि अभी भी दुनिया भर के कारोबारियों में अनिश्चितता है इसकी वजह से कंपनियां निवेश के मामले में फूंक-फूंक कर कदम उठाएंगी.

आईटी शेयरों में भी तेजी का रुख दिखा है जो अमेरिका में आर्थिक सुस्ती की आशंका में काफी समय से दबाव में दिख रहे थे. इसके अलावा विदेशी निवेशकों की खरीदारी लौटने से भी निवेशकों का हौसला बढ़ा है.

घरेलू संस्थागत निवेशक कैश मार्केट में भारी खरीदारी कर रहे हैं. कैश मार्केट में विदेशी निवेशकों की खरीदारी भी लौटी है. सोमवार यानी 24 मार्च तक लगातार तीसरे सत्र में विदेशी निवेशकों ने खरीदारी की. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 3,055.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की. इसके पहले इस साल विदेशी निवेशकों ने करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की है.

क्या कहते हैं जानकार

जानकार कहते हैं कि अभी बाजार में गिरावट का जोखिम बना हुआ है क्योंकि कभी भी भू-राजनीतिक तनाव गहरा हो सकता है और अमेरिकी टैरिफ की वजह से पूरा माहौल बिगड़ सकता है.

मंगलवार को भी अगर बाजार में गहराई से जाकर देखें तो उतना दम नहीं दिख रहा. निफ्टी मिडकैप 100 महज 0.4 फीसदी बढ़ा है और स्मॉलकैप 100 ​में 0.2 फीसदी फिसल गया. एक्सपर्ट यह कहते हैं कि अभी शेयर बाजार में गिरावट का जोखिम बना हुआ है.

जानकार कहते हैं कि शॉर्ट टर्म में बाजार में तेजी का रुझान तो दिख रहा है, लेकिन ऊंचे स्तरों पर कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है जिससे बाजार में कुछ करेक्शन यानी गिरावट की आशंका बनी हुई है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें