Interest Rate 2025: कार-फ्लैट खरीदना हुआ और सस्ता, यहां जानें किन-किन बैंकों ने घटाई ब्याज दर

Interest Rate 2025: कार-फ्लैट खरीदना हुआ और सस्ता, यहां जानें किन-किन बैंकों ने घटाई ब्याज दर

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, April 15, 2025

Updated On: Tuesday, April 15, 2025

Interest Rate 2025: कार-फ्लैट खरीदना हुआ और सस्ता, यहां जानें किन-किन बैंकों ने घटाई ब्याज दर
Interest Rate 2025: कार-फ्लैट खरीदना हुआ और सस्ता, यहां जानें किन-किन बैंकों ने घटाई ब्याज दर

Interest Rate 2025: घर और कार का सपना देख रहे लोगों के लिए राहत की खबर है. सरकारी और प्राइवेट बैंक लगातार होम लोन और कार लोन पर ब्याज दरों को कम करने का एलान कर रहे हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, April 15, 2025

Interest Rate 2025: कार और होम लोन लेने के इच्छुक देश के करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए करीब-करीब रोजाना अच्छी खबर सामने आ रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के ब्याज दरों में कटौती करने के बाद होम लोन और कार लोन और बाकी कई अन्य लोन भी सस्ते हो रहे हैं. अगर उपभोक्ता ने फ्लोटिंग रेट पर होम या कार लोन लिया है तो उसकी EMI भी कम हो जाएगी. ईएमआई कम होने से आपको हर महीने ज्यादा बचत होगी और आप बचत के उन पैसों से अपनी दूसरी जरूरतें पूरी कर सकेंगे.

एसबीआई ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की

इस बीच देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) ने रिजर्व बैंक की नीतिगत रेपो दर में कटौती का फायदा अपने उपभोक्ताओं को देते हुए अपनी उधारी दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है. इस कटौती के बाद SBI के मौजूदा और नए उधार लेने वाले ग्राहकों दोनों के लिए कर्ज लेना सस्ता हो गया है. इस नई कटौती के साथ SBI की Repo से जुड़ी उधारी दर (आरएलएलआर) 0.25 प्रतिशत कम होकर 8.25 प्रतिशत रह गई. संशोधित दरें 15 अप्रैल, 2025 से प्रभावी हो गई हैं. ब्याज दर में ये कटौती पिछले हफ्ते रिजर्व बैंक की तरफ से लगातार दूसरी बार प्रमुख ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत अंकों की कटौती के बाद की गई है.

जमा पैसों पर कम मिलेगा ब्याज

वहीं, इसके साथ ही एसबीआई ने जमाओं पर मिलने वाले ब्याज की दरों में भी 0.10-0.25 प्रतिशत अंकों की कटौती कर दी है. नई दरें 15 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं. इससे अब तीन करोड़ रुपये तक की सावधि जमाओं के लिए एक-दो साल की अवधि पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत घटकर 6.70 प्रतिशत रह जाएगी जबकि दो साल से तीन साल से कम की परिपक्वता अवधि वाली जमाओं पर सात प्रतिशत की जगह 6.90 प्रतिशत ब्याज मिलेगा.

एचडीएफसी ने भी घटाईं ब्याज दरें

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर को 0.25 प्रतिशत घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया है, जो निजी क्षेत्र के अन्य बैंकों में सबसे कम है. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 50 लाख रुपये से अधिक की जमा राशि के लिए अब ब्याज दर 3.5 प्रतिशत के मुकाबले 3.25 प्रतिशत है। दर में ये कटौती 12 अप्रैल से प्रभावी है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी 400-दिवसीय विशेष जमा योजना वापस ले ली है, जिसमें 7.3 प्रतिशत ब्याज मिलता था.

  • पंजाब नेशनल बैंक ने अपने आरबीएलआर (RBLR) में कटौती कर दी है. जिससे उनका नया ब्याज दर 8.85 फीसदी हो गया है. पहले बैंक लोन पर 9.10 फीसदी ब्याज दर वसूलता था.
  • इंडियन बैंक ने भी लोन ब्याज दर घटाईं है. बैंक ने अपने आरबीएलआर में 0.35 फीसदी घटाया है. अब इंडियन बैंक की नई ब्याज दरें 8.70 फीसदी हो गई है.
    यूको बैंक की नई लोन ब्याज दर घटकर 8.8 फीसदी हो गई है.
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर से जुड़े लोन की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती का एलान किया है.
About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें