Mukesh Sahani : मुकेश सहनी की एक ‘कसम’ से JDU-BJP को झटका, जानें तेजस्वी यादव को कैसे मिलेगा फायदा

Mukesh Sahani : मुकेश सहनी की एक ‘कसम’ से JDU-BJP को झटका, जानें तेजस्वी यादव को कैसे मिलेगा फायदा

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, April 16, 2025

Updated On: Wednesday, April 16, 2025

Mukesh Sahani : मुकेश सहनी की एक 'कसम' से JDU-BJP को झटका, जानें तेजस्वी यादव को कैसा मिलेगा फायदा
Mukesh Sahani : मुकेश सहनी की एक 'कसम' से JDU-BJP को झटका, जानें तेजस्वी यादव को कैसा मिलेगा फायदा

Mukesh Sahani : विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी (Bihar election 2025 Mukesh Sahni) ने कभी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ नहीं जाने का फैसला लिया है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, April 16, 2025

Mukesh Sahani : बिहार की चुनावी (Bihar Assembly Election 2025 ) महाभारत में रोजाना कोई ना कोई राजनीतिक ट्विस्ट आ रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख पशुपति कुमार पारस अब राजनीतिक रूप से अपनी पहचान बचाने की कोशिश में हैं. बताया जा रहा है कि NDA से नाता तोड़ने के बाद अब वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं. पशुपति पारस ने एक पार्टी बैठक में कहा कि हमने NDA से बहुत अपमान सहा है. अब उन्हें छोड़ने और एक नई राजनीतिक राह बनाने का समय आ गया है. हम किसी भी गठबंधन में शामिल होंगे जो हमें वह सम्मान देगा, जिसके हम हकदार हैं. बता दें कि इससे एनडीए के साथ भाजपा और नीतीश कुमार को भी राजनीतिक घाटा हो सकता है.

कहा- महागठंधन के साथ बने रहेंगे

इस बीच बिहार से एक और खबर सामने आ रही है. विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी (Bihar election 2025 Mukesh Sahni) ने राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठंधन के साथ बने रहेंगे. उन्होंने यह भी एलान किया है कि वह कभी भी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में शामिल नहीं होंगे. इसके साथ ही यह भी कहा है कि वह गुरुवार को INDIA ब्लॉक द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होंगे.

छलका मुकेश सहनी का दर्द

मुकेश सहनी ने कहा कि मैंने अपनी मांगों को लेकर मंत्री पद छोड़ दिया. मेरे विधायक तोड़ लिए गए. फिर भी मैं अपनी बात पर कायम रहा. ऐसे में अब तो एनडीए में जाने का सवाल ही नहीं उठता. बुधवार को आरपीएफ आईजी के पद से इस्तीफा देने वाले नुरुल होदा ने मुकेश सहनी की उपस्थिति में VIP पार्टी को ज्वाइन किया है.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनाएंगे बिहार में सरकार

पटना में INDIA ब्लॉक की बैठक से एक दिन पहले बुधवार को VIP के मुखिया मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि INDIA ब्लॉक इस बार बिहार में मजबूती से चुनाव लड़ेगा और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनेगी. इस दौरान उन्होंने NDA के सहयोगियों जीतन राम मांझी और चिराग पासवान को भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान की पार्टी को कम से कम 50 सीटें और जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 25 से 30 सीट मिलनी चाहिए.

चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

बता दें कि इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गठबंधन में सीट बंटवारे और सीएम फेस को लेकर चर्चा की. चुनाव तैयारी की अगली कड़ी में गुरुवार को पटना में इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक होगी. इसमें राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, कृष्णा अल्लावरु, कन्हैया कुमार, राजेश कुमार, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और वामदलों के नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सभी दल सीट बंटवारे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें