सावधान! आपका IRCTC अकाउंट हो सकता है ब्लॉक, अभी कर लें ये काम

सावधान! आपका IRCTC अकाउंट हो सकता है ब्लॉक, अभी कर लें ये काम

Authored By: Suman

Published On: Thursday, June 5, 2025

Last Updated On: Thursday, June 5, 2025

IRCTC Account Block Alert: मोबाइल स्क्रीन पर IRCTC का लॉगिन पेज और लोगो दिखाई दे रहा है, साथ ही हिंदी में चेतावनी संदेश है जिसमें उपयोगकर्ताओं से खाता ब्लॉक होने से बचने के लिए आधार सत्यापन पूरा करने का आग्रह किया गया है.
IRCTC Account Block Alert: मोबाइल स्क्रीन पर IRCTC का लॉगिन पेज और लोगो दिखाई दे रहा है, साथ ही हिंदी में चेतावनी संदेश है जिसमें उपयोगकर्ताओं से खाता ब्लॉक होने से बचने के लिए आधार सत्यापन पूरा करने का आग्रह किया गया है.

भारतीय रेल (Indian Railway) तत्काल टिकट की प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर रहा है, इसकी वजह से कायदे सख्त बनाए जा सकते हैं. बहुत से आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Thursday, June 5, 2025

IRCTC Account Block Alert: भारतीय रेल (Indian Railway) तत्काल टिकट की प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर रहा है, इसकी वजह से कायदे सख्त बनाए जा सकते हैं. सख्ती के इस पैमाने पर खरे नहीं उतरने वाले आईआरसीटीसी (IRCTC) अकाउंट को ब्लॉक किया जा सकता है.

असल में आईआरसीटीसी ऐसी योजना बना रहा है कि तत्काल टिकट सिर्फ आधार (Aadhar) वेरिफाइड अकाउंट से ही बुक किए जा सकें. योजना के मुताबिक तत्काल टिकटों को बुक करने के लिए आधार आधारित ओटीपी (OTP) ऑथेंटिकेशन को जरूारी बनाया जाएगा. यानी टिकट बुक करने से पहले आपका आधार से लिंक फोन नंबर मांगा जाएगा और उस पर एक ओटीपी आएगा जिसके बाद ही बुकिंग प्रक्रिया आगे बढ़ पाएगी.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘भारतीय रेल जल्द ही तत्काल टिकटों को बुक करने के लिए ई-आधार ऑथेंटिकेशन की व्यवस्था शुरू करेगा. इसकी वजह से वास्तविक जरूरतमंदों को ही तत्काल टिकट देने में मदद मिलेगी.’

इसलिए अगर आपके पास आईआरसीटसी अकाउंट है और आप उस पर अक्सर तत्काल टिकट बुक करते रहते हैं तो उसे अपने आधार से वेरिफाइड करा लें.

तीन करोड़ से ज्यादा अकाउंट ब्लॉक

यही नही, रेलवे ने ऑनलाइन माध्यम से ऑटोमेटेड टूल का इस्तेमाल कर टिकट बुकिंग करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है, जिसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जा रहा है. रेलवे द्वारा विकसित किए गए विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से पिछले 6 महीने में 2.4 करोड़ से अधिक यूजर्स को डीएक्टिवेट करते हुए उन्हें ब्लॉक किया गया है. करीब 20 लाख दूसरे अकाउंट को भी संदिग्ध पाया गया है, जिनके आधार और दूसरे डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है. IRCTC ने पिछले एक साल में 3.5 करोड़ फर्जी यूजर आईडी ब्लॉक की हैं, जिससे इसके प्लेटफॉर्म पर सिस्टम की भीड़भाड़ काफी कम हो गई है.

कई ​मीडिया रिपोट्र्स के अनुसासर, काउंटर से बुक होने वाले तत्काल टिकट में भी आधार आधारित ओटीपी को अनिवार्य बनाया जा सकता है. तत्काल टिकट में होने वाली धांधली और काला बाजारी को रोकने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है.

हाल में थायरोकेयर कंपनी के फाउंडर डॉ. ए. वेलुमनी ने एक्स पर एक वायरल तस्वीर साझा की थी जिसमें यह दावा किया गया था कि सीट की उपलब्धता के बावजूद 10 बजे सुबह ही आईआरसीटी की वेबसाइट हैंग हो गई. इसके बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी.

बहुत से यूजर ने कहा कि अक्सर उन्हें तत्काल टिकट बुक करने में काफी दिक्कत आती है. एक मिनट के भीतर ही सारी सीटें बुक हो जाती हैं और उन्हें कभी टिकट नहीं मिल पाता. रेलवे में हर दिन करीब सवा दो लाख यात्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से तत्काल का टिकट लेते हैं.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें