Multibagger stock: पांच साल में सात गुना, जानें क्यों उछला यह स्मॉलकैप शेयर

Multibagger stock: पांच साल में सात गुना, जानें क्यों उछला यह स्मॉलकैप शेयर

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, February 25, 2025

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

मल्टीबैगर स्मॉलकैप शेयर जिसने 5 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न
मल्टीबैगर स्मॉलकैप शेयर जिसने 5 साल में दिया जबरदस्त रिटर्न

Hi-Tech Pipes एक स्मॉलकैप शेयर है और कंपनी की बाजार पूंजी करीब 2,300 करोड़ रुपये है. पिछले पांच साल में यह शेयर करीब 660 फीसदी उछल चुका है. यानी यह निवेशकों के लिए रिटर्न के मामले में मल्टीबैगर (Multibagger stock ) साबित हुआ है.

Authored By: Suman

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

Multibagger stock: हाईटेक पाइप्स (Hi-Tech Pipes) का शेयर मंगलवार को 3 फीसदी से ज्यादा उछल गया. दोपहर के करीब यह शेयर बीएसई (BSE Sensex) पर 113 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था. पिछले पांच साल में यह शेयर करीब 660 फीसदी उछल चुका है. यानी यह निवेशकों के लिए रिटर्न के मामले में मल्टीबैगर (Multibagger small-cap stock ) साबित हुआ है.

Hi-Tech Pipes एक स्मॉलकैप शेयर है और कंपनी की बाजार पूंजी करीब 2,300 करोड़ रुपये है. असल में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया है कि Hi-Tech Pipes Employees Welfare Trust के एक ट्रस्टी मनोज कुमार गुप्ता ने खुले बाजार से कंपनी के करीब 26,000 शेयर खरीदे हैं. इसके पहले भी इसी महीने मनोज कुमार गुप्ता कंपनी के करीब 20,000 शेयर खरीदे थे यानी उन्होंने इसी महीने कंपनी के करीब 46,000 शेयर खरीद लिए हैं. इस तरह कुमार की अब कंपनी में कुल हिस्सेदारी बढ़कर 0.10% हो चुकी है.

अब सवाल आता है कि इससे कंपनी के शेयर मजबूत क्यों हुए तो बात यह है कि जब किसी कंपनी के प्रमोटर कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो यह माना जाता है कि कंपनी के प्रति उनका भरोसा मजबूूत है. यानी इसे कंपनी के लिए पॉजिटव बात मानी जाती है.

इस खबर के आने के बाद मंगलवार को Hi-Tech Pipes का शेयर उछलकर 114 रुपये कीऊंचाई तक पहुंच गया. सुबह बीएसई पर यह मामूली बढ़त के साथ 111.80 रुपये पर खुला था. हालांकि यह शेयर अब भी अपने 52 वीक के हाई लेवल 210.75 रुपये से करीब 45 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. यानी इसमें अभी बढ़त की काफी गुंजाइश है. फरवरी में ही हासिल इसके 52 वीक लो स्तर 97.10 रुपये से देखें तो यह शेयर करीब 17 फीसदी बढ़ चुका है. पिछले पांच साल में यह शेयर करीब 660 फीसदी बढ़ चुका है. पांच साल पहले यानी साल 2020 की फरवरी में यह शेयर 15 रुपये के आसपास था.

शानदार तिमाही नतीजे

कंपनी के दिसंबर तिमाही के नतीजे बहुत अच्छे रहे थे. उसका PAT यानी कर बाद मुनाफा 34 फीसदी बढ़कर 19.15 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 14.33 करोड़ रुपये था. इस दौरान आॅपरेशन्स से इसकी आय 21 फीसदी बढ़कर 761 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान EBITDA 27 फीसदी बढ़कर 40.23 करोड़ रुपये रहा.

हाल के महीनों में शेयर बाजार में गिरावट का दौर हावी रहने से स्मॉलकैप और मल्टीकैप शेयरों की हालत खराब रही है. लेकिन गिरावट के दौर में भी अलग-अलग वजहों से कई शेयर अपनी चमक दिखा रहे हैं. भारतीय शेयर बाजार पांच दिन की लगातार गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक लौटी है. सुबह सेंसेक्स थोड़े नुकसान के साथ ही खुला था लेकिन पौने दस बजे के आसपास तक 331 अंकों की उछाल के साथ 74785 तक चला गया. इसी तरह निफ्टी 109 अंकों की उछाल के साथ 22,625 तक चला गया.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें