Special Coverage
पांच साल में 1000% रिटर्न, इस PSU शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल
पांच साल में 1000% रिटर्न, इस PSU शेयर ने निवेशकों को कर दिया मालामाल
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, June 3, 2025
Last Updated On: Tuesday, June 3, 2025
सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC India Limited) के शेयर ने पिछले पांच साल में करीब 1000 फीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया है. इस तरह इसके शेयरधारक मालामाल हो गए हैं.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, June 3, 2025
NBCC Share Price: सरकारी कंपनी एनबीसीसी (NBCC India Limited) के शेयर ने पिछले पांच साल में करीब 1000 फीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया है. इस तरह इसके शेयरधारक मालामाल हो गए हैं. अगर किसी ने पांच साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होंगे तो आज उसकी रकम करीब 11 लाख रुपये हो गई होगी.
मंगलवार को बीएसई (BSE) पर यह शेयर 124.50 रुपये पर बंद हुआ. पांच साल पहले की बात करें तो 3 अप्रैल 2020 को यह शेयर 10.73 रुपये पर था. 29 मई 2020 को यह शेयर 11.30 रुपये पर था. 2 जून 2020 को यह शेयर 12.53 रुपये पर बंद हुआ था. यानी पिछले पांच साल में इस शेयर ने 900 से लेकर 1,000 फीसदी के बीच का जबर्दस्त रिटर्न दिया है. अगर किसी ने उस समय किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसका धन 10 से 11 लाख रुपये हो जाता.
पिछले तीन साल में ही यह शेयर 455 फीसदी तक बढ़ चुका है. मार्च 2025 में आए 52 हफ्ते के निचले स्तर 70.82 से यह शेयर करीब 79 फीसदी चढ़ चुका है. यह शेयर 200 दिन के डे मूविंग एवरेज यानी डीएमए (DMA) से ऊपर कारोबार कर रहा है यानी यह इस शेयर में मजबूती का संकेत है.
क्या करती है कंपनी
1960 में भारत सरकार के सिविल इंजीनियरिंग उद्यम के रूप में स्थापित, एनबीसीसी का मुख्यालय दिल्ली में है और आज यह नवरत्न सीपीएसई (Navratna CPSE) की स्थिति रखती है. एनबीसीसी मुख्यत: प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) में कार्य करती है जो टर्नओवर का 92% है.
इसी तरह इंजीनियरिंग, प्रॉकरमेंट ऐंड कंस्ट्रक्शन (EPC) कारोबार टर्नओवर का 6% और रियल एस्टेट विकास टर्नओवर का 2% है. हाल के वर्षों में इसके रियल एस्टेट कारोबार को काफी ख्याति मिली जब सरकार ने आम्रपाली जैसे कई बिल्डर के फंसे प्रोजेक्ट को पूरा करने का महत्त्वपूर्ण काम सौंपा.
शानदार कारोबार
सरकारी कंपनी एनबीसीसी ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 29.4% की शानदार बढ़त हुई है और यह 176 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले साल की समाप्त तिमाही में कंपनी ने 136 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था.
इस दौरान कंपनी की आय 16.2 फीसदी बढ़कर 4,642.5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. इसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 3,996.3 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया था. इस दौरान कंपनी का EBITDA एबिट्डा करीब 19.3 फीसदी बढ़कर 290 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
कंपनी के पास 1.2 लाख करोड़ रुपये का मजबूत ऑर्डर बुक है और यह हर तिमाही करीब 2 हजार करोड़ रुपये बढ़ रहा है. वित्त वर्ष 2025 में ही कंपनी को करीब 23,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला. कंपनी ने लीबिया, इराक, यमन, नेपाल, मालदीव, मॉरीशस, तुर्किये, दुबई जैसे कई अन्य देशों में भी प्रोजेक्ट पूरे किए हैं.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)