PM मोदी के कड़े तेवर के बाद 14% चढ़ा भारत का डिफेंस शेयर, चीन को लगा बड़ा झटका!

PM मोदी के कड़े तेवर के बाद 14% चढ़ा भारत का डिफेंस शेयर, चीन को लगा बड़ा झटका!

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, May 14, 2025

Last Updated On: Thursday, May 22, 2025

Operation Sindoor impact on stock market: PM नरेंद्र मोदी के तीखे तेवर के साथ शेयर मार्केट में तेजी दिखाते चार्ट, डिफेंस शेयरों में उछाल और बैकग्राउंड में गिरते चीनी शेयर.
Operation Sindoor impact on stock market: PM नरेंद्र मोदी के तीखे तेवर के साथ शेयर मार्केट में तेजी दिखाते चार्ट, डिफेंस शेयरों में उछाल और बैकग्राउंड में गिरते चीनी शेयर.

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Speech) ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया जिससे देश के डिफेंस शेयरों की चमक और बढ़ गई है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Thursday, May 22, 2025

Operation Sindoor impact on stock market: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Speech) ने पाकिस्तान को सख्त संदेश दिया जिससे देश के डिफेंस शेयरों की चमक और बढ़ गई है. कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) का शेयर तो बुधवार को करीब 14 फीसदी चढ़ गया. उधर चीनी कंपनी Avic Chengdu Aircraft का शेयर करीब 10 फीसदी टूट गया है. यह वही कंपनी है जो पाकिस्तान को फाइटर जेट सप्लाई करती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद मंगलवार (13 मई ) को आदमपुर एयर बेस पर वायु सेना के जवानों-अधिकारियों को दोपहर 3:30 बजे संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि हम दुश्मनों को घर में घुसकर मारेंगे. उन्होंने कहा कि भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा. भारत अपने तरीकों और अपनी शर्तों पर जवाब देंगे.

पीएम मोदी की इस कड़ी चेतावनी के बाद चीन की कंपनी एविक चेंगदू का शेयर (Avic Chengdu Aircraft share price) बुधवार को करीब 10 फीसदी टूट गया. यह वही कंपनी है जो पाकिस्तान को J-10 फाइटर जेट की सप्लाई करती है. कारोबार के दौरान शेयर करीब 10 फीसदी गिरकर 86.78 युआन तक पहुंच गया.

इधर भारतीय बाजार में डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. बुधवार को बीएसई में कोचीन शिपयार्ड का शेयर करीब साढ़े तीन फीसदी मजबूत के 1632.80 साथ खुला और कारोबार के दौरान करीब 14 फीसदी की तेजी से 1797.10 रुपये तक पहुंच गया. पिछले छह महीने में इस शेयर में करीब 33 फीसदी की बढ़त आ चुकी है.

कोचीन शिपयार्ड के अलावा बुधवार को गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, भारत डायनामिक्स, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics) और कई शेयरों में शानदार तेजी आई है. इसके अलावा मिश्र धातु निगम, डीसीएक्कस सिस्टम, यूनिमेक एयरोस्पेस, जेन टेक्नोलॉजीज, मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स (Mazagon Dock Shipbuilders) जैसे शेयरों में 5 से 10 फीसदी की तेजी आई.

भारत सरकार अब डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत के तहत स्वदेशीकरण पर जोर दे रही है. इसलिए देसी कंपनियों को मजबूती मिलने की उम्मीद है. तेजस लड़ाकू विमान और मिसाइल सिस्टम के लिए एचएएल और बीडीएल प्रमुख सप्लायर हैं. इसी तरह रडार, सर्विलांस की मांग बढ़ने से भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को फायदा होता है.

आज भारतीय बाजार में तेजी

बुधवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में है. शेयर मार्केट में कारोबार की शुरुआत होने पर बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद 81,148.22 की तुलना में उछलकर 81,278.49 के लेवल पर खुला और कुछ ही मिनट में ये 415 अंक की तेजी लेकर 81,564.41 पर कारोबार करता हुआ नजर आया. बात अगर निफ्टी (Nifty) की करें, तो इसने भी अपने पिछले बंद 24,578.35 के लेवल से छलांग लगाते हुए 24,613.80 पर कारोबार शुरू किया और सेंसेक्स की तरह ही मिनटों में तेज रफ्तार पकड़ते हुए 143 अंक चढ़कर 24,721.70 पर कारोबार करने लगा.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें