Special Coverage
कोचिंग से शानदार कमाई, अब 4600 करोड़ का IPO लाने जा रही अलख पांडे की PhysicsWallah
कोचिंग से शानदार कमाई, अब 4600 करोड़ का IPO लाने जा रही अलख पांडे की PhysicsWallah
Authored By: Suman
Published On: Friday, March 21, 2025
Last Updated On: Friday, March 21, 2025
PhysicsWallah एक छोटे से स्टार्टअप से अब बड़ी कंपनी बन गई है. यही नहीं,अब यह कंपनी शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है और IPO के जरिये उसकी 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Friday, March 21, 2025
PhysicsWallah IPO: भारत में कोचिंग का बिजनेस इतना शानदार चल रहा है कि कई बड़ी-बड़ी कंपनियां खड़ी हो गई हैं. ऐसी ही एक कंपनी है अलख पांडे के नेतृत्व वाली PhysicsWallah जो एक छोटे से स्टार्टअप से अब बड़ी कंपनी बन गई है. यही नहीं,अब यह कंपनी शेयर मार्केट में उतरने की तैयारी कर रही है और आईपीओ के जरिये उसकी 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है.
एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला ने आईपीओ लाने की जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (Sebi) के समक्ष आईपीओ के लिए प्री फाइलिंग ड्राफ्ट ऑफर डॉक्यूमेंट (PDRHP) फाइल कर दिया है. यह आईपीओ लाने की सबसे पहली प्रक्रिया होती है. इसे सेबी की मंजूरी मिलने के बाद कंपनी डीआरएचपी फाइल करेगी और उसके बाद एक निश्चित डेट पर आईपीओ लॉन्च कर देगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी इस आईपीओ के जरिये शेयर बाजार से 4,600 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद कर रही है. यानी अब इस कोचिंग कंपनी में हमारे आप जैसे आम निवेशक भी हिस्सेदार बन पाएंगे.
कंपनी के बोर्ड ने इस आईपीओ को हरी झंडी दिखा दी है जिसके बाद सेबी के समक्ष PDRHP फाइल किया गया. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस आईपीओ के जरिये निवेशकों को नए शेयर तो जारी कर सकता है साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) भी जारी कर सकती है यानी प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी जारी कर सकते हैं.
इस ऑफर को मैनेज करने के लिए कंपनी एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स, जेपी मॉर्गन और कोटक महिंद्रा के साथ बातचीत कर रही है. इसके पहले सितंबर 2024 में फिजिक्सवाला ने कई निवेशकों से करीब 1,750 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया था. इस राउंड के निवेश से कंपनी का वैल्युएशन बढ़कर 23,000 करोड़ रुपये हो गया. यह कंपनी के पिछले वैल्युएशन से करीब 2.5 गुना है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से आईपीओ बाजार काफी गुलजार रहा है. लेकिन इस साल की शुरुआत से शेयर बाजार की हालत काफी खराब रहने से आईपीओ को भी अब उस तरह से रिस्पांस नहीं मिल पाया है. इसके बावजूद स्विग्गी (Swiggy), विशाल मेगामार्ट Vishal Mega Mart), टाटा प्ले (Tata Play,) ओयो (Oyo), इंदिरा आईवीएफ (Indira IVF) जैसी कई कंपनियां आईपीओ लाने की तैयारी कर रही हैं.
फिजिक्सवाला की स्थापना साल 2020 में अलख पांडे और प्रतीक माहेश्वरी ने एक एडटेक प्लेटफॉर्म के रूप में किया था. इसमें हॉर्नबिल कैपिटल, लाइटस्पीड वेंचस्र, वेस्टब्रिज और जीएसवी वेंचर्स जैसे इनवेस्टर्स ने निवेश किया है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कोचिंग सेवा देती है. इसके साथ देश भर में करीब 35 लाख स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं और इसके यूट्यूब चैनल पर 78 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं.