रतन टाटा वसीयत: स्टॉफ को साढ़े तीन करोड़, जानें अपने डॉग को कितना दिया

रतन टाटा वसीयत: स्टॉफ को साढ़े तीन करोड़, जानें अपने डॉग को कितना दिया

Authored By: Suman

Published On: Wednesday, April 2, 2025

Last Updated On: Wednesday, April 2, 2025

रतन टाटा की वसीयत में स्टाफ और डॉग को मिली संपत्ति
रतन टाटा की वसीयत में स्टाफ और डॉग को मिली संपत्ति

Ratan Tata will: टाटा समूह के चेयरमैन रह चुके रतन टाटा ने शादी नहीं की थी, इसलिए सबकी जिज्ञासा यही थी कि उनकी अरबों की संपत्ति का क्या होगा. अब रतन टाटा की वसीयत का ब्योरा सामने आ चुका है.

Authored By: Suman

Last Updated On: Wednesday, April 2, 2025

Ratan Tata will: देश उद्योग जगत के सितारे और टाटा समूह (Tata Group) के चेयरमैन रह चुके रतन टाटा का 9 अक्टूबर 2024 को निधन को हो गया था. रतन टाटा ने शादी नहीं की थी, इसलिए सबकी जिज्ञासा यही थी कि उनकी अरबों की संपत्ति का क्या होगा. अब रतन टाटा की वसीयत का ब्योरा सामने आ चुका है. इस वसीयत के मुताबिक उन्होंने लंबे समय तक अपनी सेवा करने वाले कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों, दोस्तों और यहां तक कि अपने प्रिय डॉग को कुछ न कुछ दिया है.

उनकी यह वसीयत 23 फरवरी, 2022 की है लेकिन उसकी जानकारी अब सामने आई है. हालांकि उन्होंने करीब 3,800 करोड़ रुपये के टाटा सन्स के शेयरों सहित अपनी वेल्थ का ज्यादा हिस्सा रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन और रतन टाटा एंडोमेंट ट्रस्ट को परोपकारी कार्यों के लिए दान कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपने निजी पारिवारिक स्टॉफ (Staff) और दफ्तर के कर्मचारियों को कुल 3.5 करोड़ रुपये दिए हैं. उन्होंने अपने कुछ कर्मचारियों को दिए गए पर्सनल लोन को भी माफ कर दिया है. सात साल या उससे ज्यादा समय से सेवा कर रहे घरेलू नौकरों में 15 लाख रुपये बांटने का निर्देश दिया है. यही नहीं पार्ट टाइम हेल्पर और कार धुलने वाले को भी 1 लाख रुपये दिए हैं.

उन्होंने अपने कुक राजन शॉ को करीब 1 करोड़ रुपये दिेए हैं और 51 लाख रुपये का लोन माफ कर दिया है. इसी तरह बटलर सुबैया कोनार को 66 लाख रुपये देने के साथ 36 लाख रुपये का लोन माफ कर दिया है. निजी सचिव दिलनाज गिल्डर को 10 लाख रुपये दिए हैं. ड्राइवर राजू लियोन का 1.5 लाख रुपये देने के साथ उनका 18 लाख रुपये का लोन माफ कर दिया है. इसी तरह कई और चपरासियों और कर्मचारियों को 50 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक दिए हैं.

रतन टाटा ने वसीयत में कर्मचारियों के लोन के बारे में साफ कहा है: किसी से भी लोन वसूली के लिए कोई कदम न उठाया जाए और इसे मेरी तरफ से उपहार समझा जाए.

उन्होंने अपने एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट शांतनु नायडू को अमेरिका में एमबीए (MBA in America) करने के लिए 1 करोड़ का लोन दिया था, उसे भी माफ कर दिया है. यही नहीं उन्होंने एक पड़ोसी जेक मैलिट को दिए गए करीब 24 लाख रुपये के लोन को माफ कर दिया है जो उन्होंने ब्रिटेन से एमबीए करने के लिए लिया था.

डॉग के लिए 12 लाख रुपये

रतन टाटा ने अपने जर्मन शेफर्ड डॉग टिटू (Ratan Tata Pet) की देखभाल के लिए 12 लाख रुपये दिए हैं जिसके लिए हर तिमाही 30 हजार रुपये मिलेंगे. इसकी देखभाल रतन टाटा के कुक राजन शॉ कर रहे हैं. रतन टाटा ने कहा है कि उनके सभी कपड़े किसी एनजीओ (NGO) को दिए जाएं जो उसे गरीबों में बांट देंगे.

उनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा परोपकार में लगेगा लेकिन वे अपने परिवार, दोस्तों और कर्मचारियों को नहीं भूले हैं. उनकी शेष संपत्ति के एक-तिहाई हिस्से, जिसमें शेयर और अचल संपत्तियां शामिल नहीं हैं, ताज की पूर्व कर्मचारी मोहिनी दत्ता को दिया गया है. इसी तरह बची हुई सं​पत्ति का एक तिहाई-एक तिहाई हिस्सा उनकी सौतेली बहनों शिरीन और डिएना को ​मिलेगा.

उनकी इस वसीयत को लागू कराने वाले चार परिचितों को भी 5-5 लाख रुपये मिलेंगे. यही नहीं रतन टाटा ने अपनी 65 लग्जरी घड़ियों (Luxury Watch) को भी दान कर दिया है.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें