एक महीने में 86 फीसदी चढ़ा अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर, जानें क्या हो सकता है आगे

एक महीने में 86 फीसदी चढ़ा अनिल अंबानी की कंपनी का यह शेयर, जानें क्या हो सकता है आगे

Authored By: Suman

Published On: Tuesday, June 10, 2025

Last Updated On: Tuesday, June 10, 2025

Anil Ambani stock surge: अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में एक महीने में 86% की बढ़त, जानें आगे शेयर का क्या हो सकता है भविष्य.
Anil Ambani stock surge: अनिल अंबानी की कंपनी के शेयर में एक महीने में 86% की बढ़त, जानें आगे शेयर का क्या हो सकता है भविष्य.

रिलायंस पावर (Reliance Power) का शेयर एक महीने में करीब 86 फीसदी की उछाल ले चुका है. मंगलवार को ही यह शेयर करीब 12 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई 72.26 रुपये तक पहुंच गया.

Authored By: Suman

Last Updated On: Tuesday, June 10, 2025

Anil Ambani stock surge: अनिल अंबानी समूह (Anil Ambani Group) की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) का शेयर एक महीने में करीब 86 फीसदी की शानदार उछाल ले चुका है. मंगलवार 10 जून को ही यह शेयर करीब 12 फीसदी उछलकर 52 हफ्ते की ऊंचाई 72.26 रुपये तक पहुंच गया.

इस साल जनवरी से अब तक यह शेयर करीब 68 फीसदी बढ़ा है. पिछले पूरे साल में यह करीब 174 फीसदी की शानदार उछाल ले चुका है. इस साल जून महीने में यह शेयर 20 फीसदी से ज्यादा और मई में 45 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है.

बीएसई (BSE) में सोमवार को यह शेयर 64.55 रुपये पर बंद हुआ था. मंगलवार को यह सुबह 65.56 रुपये पर खुला और दिन में कारोबार के दौरान 12 फीसदी की उछाल के साथ 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया, जबकि शेयर बाजार सुस्त है.

इस तरह पिछले पिछले एक महीने में ही करीब 86 फीसदी की शानदार उछाल ले चुका है. 9 मई शुक्रवार के दिन रिलायंस पावर 38.65 रुपये पर बंद हुआ था. रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी बढ़कर 29,500 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गया है.

क्यों आ रही तेजी

कंपनी के तिमाही नतीजे मजबूत रहे हैं और इसके आगे ग्रोथ को लेकर नजरिया भी सकारात्मक है. इसकी वजह से इसके शेयरों में मजबूती आ रही है. पूरे पावर सेक्टर को लेकर नजरिया पॉजिटिव है और इसका भी लाभ रिलायंस पावर को मिला है.

वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में रिलायंस पावर को कंसोलिडेटेड रूप से 125.57 करोड़ रुपये का अच्छा मुनाफा हुआ है. इसके पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 397.56 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

रिलायंस पावर की सब्सिडियरी रिलायंस एनयू एनर्जीज को गत 28 मई को नवरत्न सरकारी कंपनी सतलज जलविद्युत निगम (SJVN) से एक लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है. इसके तहत कंपनी को 350 मेगावॉट का इंटर स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम कनेक्टेड सोलर पावर प्रोजेक्ट पूरा करना है.

रिलायंस पावर जैसी कई कंपनियों के अच्छे प्रदर्शन से पूरे रिलायंस धीरूभाई अंबानी समूह को सहारा मिल रहा है. पिछले एक दशक से यह समूह काफी मुश्किलों से गुजर रहा था.

क्या हो सकता है आगे

कंपनी के अच्छे बहीखाते और ऑर्डर की वजह से ही जानकार आगे इसके मुनाफे में रहने की अच्छी संभावना देख रहे हैं और इसके शेयरों को लेकर उनका नजरिया पॉजिटिव है. कंपनी के पास अच्छा कैश फ्लो है, वित्तीय जोखिम कम हुआ है इसकी वजह से शेयरों में मजबूती बनी रहने की उम्मीद बनी है.

कई जानकारों का कहना है कि घटते कर्ज, रीन्यूएबल एनर्जी में तेजी से विस्तार और डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो की वजह से रिलायंस पावर में लॉन्ग टर्म के हिसाब से निवेश किया जा सकता है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. ​किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें