Special Coverage
शेयरों के टिप्स देने के बहाने टीवी एंकर करता था ‘खेल’, अब SEBI ने कहा 6 करोड़ वापस करो
शेयरों के टिप्स देने के बहाने टीवी एंकर करता था ‘खेल’, अब SEBI ने कहा 6 करोड़ वापस करो
Authored By: Suman
Published On: Thursday, March 20, 2025
Last Updated On: Thursday, March 20, 2025
पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एक टीवी चैनल के पूर्व एंकर हेमंत घई और उनती पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया है और दोनों पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है,
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, March 20, 2025
Share Market Scam India : बिजनेस चैनलों के तमाम एंकर्स को आम निवेशक भगवान मान लेते हैं और उनके हर टिप्स को फॉलो करते हैं. कई निवेशक तो तत्काल ऐसे शेयर खरीद लेते हैं जो कोई बिजनेस चैनल एंकर सुझाता है. लेकिन हाल के वर्षों में ऐसे कई एंकर ऐसी टिप्स के जरिये धोखाधड़ी करते और पैसा बनाते देखे गए हैं. अब ऐसे ही एक एंकर हेमंत घई से सेबी ने बेइमानी से कमाए 6 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया है.
पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने एक टीवी चैनल के पूर्व एंकर हेमंत घई और उनती पत्नी जया घई को 6.16 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया है और दोनों पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है, उन्हें पांच साल के लिए लिए शेयर या प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर भी बैन लगा दिया है. यही नहीं सेबी ने कहा है कि घई ने जो 6.16 करोड़ रुपये कमाए हैं उसे लौटाने के साथ ही 31 मार्च 2020 से अब तक का 12 फीसदी की सालाना दर से ब्याज भी देना पड़ेगा. इसके अलावा सेबी ने एमएएस कंसल्टेंसी सर्विसेज पर 30 लाख रुपये और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
क्या था मामला
असल में साल 2020 तक घई एक बड़े बिजनेस चैनल के एंकर (Business Channel anchor) थे और शेयर बाजार के अच्छे जानकार माने जाते थे. वे दिन में कारोबार के दौरान शेयरों में निवेश का टिप्स दिया करते थे. उनके टिप्स को हजारों निवेशक फॉलो करते थे. सेबी ने जांच में यह पाया कि घई जो शेयर खरीदने का सुझाव देते थे उसे उनके परिवार के सदस्यों के ट्रेडिंग खाते में पहले खरीद लिया जाता था. इस टिप्स के बाद जब शेयर की कीमत काफी बढ़ जाती तो घई का परिवार शेयर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा लेता था.
क्या करना चाहिए निवेशक को
ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर निवेशक करे तो क्या करे क्या? आखिर उसे शेयर बाजार की जानकारी के लिए ऐसे बिजनेस चैनलों या अखबारों का ही तो भरोसा होता है. तो इसका जवाब यही है कि आप ऐसे एंकर का सुझाव सुनें लेकिन खुद ही गुनें यानी जो भी शेयर सुझाया जा रहा है उसका पिछले साल-दो साल का प्रद्रर्शन, कंपनी के प्रमोटर कैसे हैं, कर्ज कितना है, कारोबार कैसा है, आगे कारोबार में कितनी संभावनाएं हैं? इन सबके बारे में भी गहन रिसर्च करें. कंपनी में दम लग रहा हो तो ही निवेश करें.
कुछ न समझ आ रहा हो तो किसी सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की मदद लें. शेयर बाजार के बारे में कुछ नहीं जानते हैं तो सीधे इसमें उतरने की जगह बेहतर यही है कि पहले इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity Mutual fund) में निवेश करें. इक्विटी म्यूचुअल फंड में भी तो आखिर आपका पैसा शेयर बाजार में ही लगाया जाता है.