हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार तेजी

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स-निफ्टी में शानदार तेजी

Authored By: Suman

Published On: Friday, May 23, 2025

Last Updated On: Friday, May 23, 2025

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी दर्शाती ग्राफ के साथ हरे रंग का ऊपर की ओर तीर, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार बढ़त.
Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी दर्शाती ग्राफ के साथ हरे रंग का ऊपर की ओर तीर, सेंसेक्स और निफ्टी में शानदार बढ़त.

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 54 अंकों की गिरावट के साथ खुला था लेकिन थोड़ी ही देर में इसने पलटी मारी और 11 बजे के आसपास 954 अंकों की भारी उछाल के साथ 81,905.17 तक चला गया.

Authored By: Suman

Last Updated On: Friday, May 23, 2025

Share Market Today: हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी दिख रही है. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 54 अंकों की गिरावट के साथ 80,897 पर खुला था लेकिन थोड़ी ही देर में इसने पलटी मारी और 11 बजे के आसपास 954 अंकों की भारी उछाल के साथ 81,905.17 तक चला गया. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 30 अंकों की तेजी के साथ 24,639.50 पर खुला और बाद में 300 अंकों की बढ़त के साथ 24,909.05 तक चला गया.

एक समय तो सेंसेक्स में सन फार्मा (Sun Pharma) के अलावा बाकी सभी शेयर हरे निशान में दिख रहे थे. निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2 फीसदी चढ़कर काफी ऊंचाई पर चला गया. ओएफएसएस, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स, कोफोर्ज, टेकएम, इन्फोसिस, एलटीआईमाइंडट्री और एचसीएल टेक जैसे शेयरों में शानदार तेजी देखी गई.

गुरुवार को सेंसेक्स में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडाइसेज करीब आधा फीसदी बढ़ा है.निफ्टी में शुरुआती कारोबार में 1916 शेयरों में तेजी और 1059 में गिरावट देखी गई. बाजार में उतार-चढ़ाव को दर्शाने वाला सूचकांक इंडिया वीआईएक्स 1.5 फीसदी टूटकर 17 के आसपास पहुंच गया.

सेक्टरवार देखें तो मिलाजुला रुख दिख रहा है. निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) इंडेक्स में तेजी है तो निफ्टी फार्मा इंडेक्स में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आई है. विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई (FII) ने बुधवार को करीब 2200 करोड़ रुपये की खरीदारी की थी, लेकिन गुरुवार को उन्होंने 5,045 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

दूसरी तरफ, घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी डीआईआई (DII) ने करीब 3,715 करोड़ रुपये की खरीदारी की जिससे बाजार को कुछ सहारा मिला. बाजार में बढ़त के लिए कोई बहुत पॉजिटिव संकेत नहीं दिख रहे हैं, जिससे ऐसा लग रहा है कि निवेशक सस्ते दाम पर मिलने वाले शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं.

अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अनिश्चिततता बनी हुई है. अमेरिका-भारत के व्यापार समझौते पर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं. अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बनी हुई है और करेंसी मार्केट में भी उतार-चढ़ाव जारी है. घरेलू बाजार में इकनॉमिक ग्रोथ की अच्छी संभावना, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे, ब्याज दरों में और नरमी की संभावना तथा सामान्य मॉनसून जैसे संकेतों की वजह से निवेशक आश्वस्त हैं.

डॉलर में कमजोरी दिख रही है. इस हफ्ते डॉलर इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई है. अगर डॉलर और कमजोर हुआ तो इससे बड़े पैमाने पर पूंजी भारत जैसे उभरते बाजारों में जाएगी. गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार सपाट रहे. डाओ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 1.35 फीसदी टूट गया तो S&P 500 में 0.04 फीसदी की गिरावट आई. नैस्डेक कम्पोजिट में करीब 0.28 फीसदी की तेजी आई है.

एशियाई शेयर बाजार आज हरे निशान में खुले. दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स करीब 0.2 फीसदी चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 225 करीब एक फीसदी चढ़ गया. हांगकांग के हैंगशेंग इंडेक्स में करीब 0.4 फीसदी की तेजी आई.

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें