लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की उछाल

लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में बहार, सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की उछाल

Authored By: Suman

Published On: Friday, June 20, 2025

Last Updated On: Friday, June 20, 2025

today share market update| सेंसेक्स और निफ्टी ट्रेंड्स | Share Market Today
today share market update| सेंसेक्स और निफ्टी ट्रेंड्स | Share Market Today

लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार ने जबर्दस्त पलटी मारी है. आज सेंसेक्स (BSE Sensex) में 825 अंकों से ज्यादा की उछाल देखी गई. निफ्टी (Nifty) भी 25 हजार के पार हो गया.

Authored By: Suman

Last Updated On: Friday, June 20, 2025

Share Market Today : लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार ने जबर्दस्त पलटी मारी है. सुबह नरमी में खुलने के बाद बाजार में शानदार तेजी दिख रही है. आज सेंसेक्स में 825 अंकों से ज्यादा की उछाल देखी गई. निफ्टी भी 25 हजार के पार हो गया.

सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 7 अंक की मामूली गिरावट के साथ 81,354.85 पर खुला था लेकिन 10 बजे के बाद शानदार तेजी के रास्ते पर बढ़ गया. सुबह बजे तक सेंसेक्स 825 अंकों की भारी उछाल के साथ 82,186.37 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 6 अंक की गिरावट के साथ 24,787.65 पर खुला था, लेकिन बाद में बढ़ते 25,040.45 हुए तक चला गया.

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1046.30 अंकों की शानदार उछाल के साथ 82,408.17 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 319.15 अंकों की तेजी के साथ 25,112.40 पर बंद हुआ.

किन शेयरों में आई तेजी

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. रिजर्व बैंक के प्रोजेक्ट फाइनेंस के बारे में गाइडलाइन आने की वजह से आज IREDA, PFC, REC, HUDCO और IRFC जैसी पब्लिक सेक्टर फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी आई. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडाइसेज में आधा फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई.

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 446 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया, जबकि गुरुवार को यह 443 लाख करोड़ रुपये था. यानी निवेशकों को एक ही दिन में करीब 3 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया.

क्यों आई तेजी

ईरान-इजरायल जंग (Israel Iran war) के बारे में व्हाइट हाउस ने बयान दिया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले दो हफ्ते के बाद ही इस जंग में शामिल करने के बारे में कोई फैसला करेंगे. इससे भी निवेशकों को राहत मिली है. इसकी वजह से निवेशक सस्ते में मिल रहे शेयरों का लाभ उठा रहे हैं. हालांकि इस बात की आशंका बनी हुई है कि अगर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा तो फिर से ​शेयरों की बिकवाली बढ़ सकती है.

एशियाई बाजार से आज अच्छे संकेत मिले और एफआईआई की खरीदारी भी लौटी है जिसकी वजह से बाजार में तेजी आई. आज जापान के निक्केई 225, दक्षिण कोरिया के कोस्पी, हांगकांग के हैंगशेंग और चीन के शंघाई कम्पोजिट जैसे सभी प्रमुख बाजारों में तेजी देखी गई. इसकी वजह से भारतीय बाजार में भी सेंटिमेंट मजबूत हुआ.

घरेलू बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की खरीदारी लौटी है. गुरुवार को एफआईआई ने करीब 934.62 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है. इसी तरह गुरुवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने भी 605.97 करोड़ रुपये की खरीदारी की है.

आज शुरुआती कारोबार में रुपया 13 पैसा मजबूत हुआ और कच्चे तेल की कीमतों में भी नरकरीब ढाई फीसदी टूटकर 76.92 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया.

यह भी पढ़े: लिस्टिंग के साथ ही 15 फीसदी चढ़ा यह शेयर, क्यों की जा रही 35 फीसदी तक उछाल की उम्मीद

About the Author: Suman
सुमन गुप्ता एक स्वतंत्र पत्रकार हैं जो आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर अच्छी पकड़ रखती हैं। कई पत्र—पत्रिकाओं के लिए पिछले दस साल से स्वतंत्र रूप से लेखन। राष्ट्रीय राजनीति, कोर इकोनॉमी, पर्सनल फाइनेंस, शेयर बाजार आदि से जुड़े उनके सैकड़ों रिपोर्ट, आर्टिकल प्रकाशित हो चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें