Special Coverage
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स फिर 82 हजार के पार
हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स फिर 82 हजार के पार
Authored By: Suman
Published On: Monday, May 26, 2025
Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025
सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 207 अंकों की तेजी के साथ 81,928.95 पर खुला और पौने दस बजे के आसपास 771 अंकों की शानदार उछाल के साथ 82,492.24 तक चला गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, May 27, 2025
Share Market Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी देखी जा रही है. सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 207 अंकों की तेजी के साथ 81,928.95 पर खुला और पौने दस बजे के आसपास 771 अंकों की शानदार उछाल के साथ 82,492.24 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) अंकों की तेजी के साथ खुला और बढ़ते हुए तक चला गया. इस तरह सेंसेक्स फिर से 82 हजार और निफ्टी 25 हजार के पार चला गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 455.37 अंकों की तेजी के साथ 82,176.45 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 148 अंकों की तेजी के साथ 25,001.15 पर बंद हुआ.
सेक्टर को देखें तो निफ्टी मेटल सबसे बेहतरीन प्रदर्शन वाला है, जबकि निफ्टी फार्मा, बैंक, ऑटो, आईटी, एफएमसीजी में भी अच्छी बढ़त हुई. कारोबार में टॉप गेनर्स शेयरों में एमऐंडएम, टाटा मोटर्स, एलऐंडटी, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व आदि शामिल हैं. कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडाइसेज में एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 445 लाख करोड़ रुपये से ऊपर हो गया है.
क्यों आई बाजार में तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यूरोपीय यूनियन पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाने की योजना को 1 जून से टालकर 9 जुलाई कर दिया है. इससे सेंटिमेंट मजबूत हुआ. मॉनसून के सामान्य से बेहतर रहने की संभावना और रिजर्व बैंक द्वारा सरकार को वित्त वर्ष 2025 के लिए रिकॉर्ड 2.69 लाख करोड़ रुपये का डिविडेंड देने के ऐलान से सेंटिमेंट मजबूत हुआ. जानकारों का कहना है कि इससे सरकारी खजाने को मजबूती मिलेगी और वित्त वर्ष 2026 में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 4.4 फीसदी तक रखने में मदद मिलेगी. इससे महंगाई निचले स्तर पर बनी रह सकती है और ब्याज दरों में भी नरमी बनाए रखने में रिजर्व बैंक को आसानी होगी.
भारत अब जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. यह भी बाजार के सेंटिमेंट को मजबूत करने वाला एक खबर है. नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने यह जानकारी दी थी कि अब भारत ने जापान को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि अगले कुछ वर्षों में ही जर्मनी को भी पीछे छोड़कर भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.
शेयर बाजार के लिए एक और अच्छा संकेत डॉलर इंडेक्स में आई गिरावट है. डॉलर इंडेक्स में लगातार तीन दिन तक गिरावट आई है और यह एक महीने के निचले स्तर तक चला गया है. यह इंडेक्स दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की ताकत को मापता है. डॉलर इंडेक्स में गिरावट का मतलब यह है कि अब भारत जैसे उभरते बाजारों में ज्यादा विदेशी निवेश आएगा. इसके पहले शुक्रवार को भी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे.