Special Coverage
सीजफायर से शेयर मार्केट में शानदार तेजी, सेंसेक्स 2300 अंक से ज्यादा उछला
सीजफायर से शेयर मार्केट में शानदार तेजी, सेंसेक्स 2300 अंक से ज्यादा उछला
Authored By: Suman
Published On: Monday, May 12, 2025
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
India-Pakistan Ceasefire: युद्धविराम का शेयर बाजार ने शानदार स्वागत किया है. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 2376अंकों से ज्यादा का उछाल आया और यह 81 हजार के पार हो गया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Monday, May 12, 2025
Share Market Today: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को ध्वस्त करने और इसके बाद हुए टकराव में वहां के कई एयरबेस नष्ट करने के बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है. इस युद्धविराम (India-Pakistan Ceasefir) :का शेयर बाजार ने शानदार स्वागत किया है. सोमवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 2376 अंकों से ज्यादा का उछाल आया और यह 81 हजार के पार हो गया.
आज सुबह बीएसई सेंसेक्स करीब 1350 अंकों की भारी उछाल के साथ 80,803.80 पर खुला और बढ़ते हुए 2376 अंकों की शानदार उछाल के साथ :81,830.65 तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) सुबह 412 अंकों की तेजी के साथ 24,420.10 पर खुला और बढ़ते हुए 24,745.75 तक चला गया.
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2975.43 अंकों की तेजी के साथ 82,429.90 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 916.70 अंकों की तेजी के साथ 24,924.70 पर बंद हुआ.
शुरुआती कारोबार में एनएसई पर करीब 2336 शेयरों में तेजी आई, जबकि महज 268 शेयरों में गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों में जियो फाइनेंशियल, श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व और एलऐंडटी प्रमुख रहे. सीजफायर के बाद आज विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भी जमकर खरीदारी की है. अगर पिछले शुक्रवार को छोड़ दें तो एफआईआई करीब 16 दिन से लिवाल बने रहे हैं.
भारत-पाक टकराव (India-Pakistan war) को छोड़ दें तो शेयर बाजार के लिए वैसे कई पॉजिटिव संकेत बन रहे थे. जीडीपी में अच्छी बढ़त की उम्मीद है और कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे अच्छे आ रहे हैं. भारत ने ब्रिटेन के साथ एफटीए किया है और अमेरिका के साथ भी कोई ट्रेड डील जल्द हो सकती है.
बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद म्यूचुअल फंडों में निवेशकों के एसआईपी के जरिये निवेश करने का अच्छा डेटा सामने आया है. AMFI के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार एसआईपी के जरिये अप्रैल में रिकॉर्ड 26,632 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है.
इसके पहले पिछले हफ्ते भारत और पाकिस्तान के बीच झड़प (Indo-Pak Tension) की वजह से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई थी. गुरुवार दिन में और रात में पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों में ड्रोन से हमले की कोशिश की जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. इसका असर शुक्रवार को शेयर बाजारों पर देखने को मिला और बीएसई सेंसेक्स 1366 अंक से ज्यादा टूट गया.
भारतीय सेना (Indian Army) के बयान के मुताबिक 8 और 9 मई 2025 की रात पाकिस्तान की सेना ने पश्चिमी सीमा पर एक साथ कई हमलों की कोशिश की. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और अन्य हथियारों के के ज़रिए भारतीय सीमाओं को निशाना बनाया गया. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर कई बार सीज़फायर का उल्लंघन किया गया. पाकिस्तान गुरुवार को जम्मू कश्मीर से लेकर जैसलमेर तक हिन्दुस्तान के करीब 15 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया.