Special Coverage
Share Market Today: सेंसेक्स 1131 अंकों की उछाल के साथ फिर 75 हजार पार, आज क्यों आई शेयर बाजार में बढ़त
Share Market Today: सेंसेक्स 1131 अंकों की उछाल के साथ फिर 75 हजार पार, आज क्यों आई शेयर बाजार में बढ़त
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, March 18, 2025
Last Updated On: Tuesday, March 18, 2025
सुबह बीएसई सेंसेक्स अंकों 439 की तेजी के साथ 74,608.66 पर खुला और बजे तक 902 अंकों की उछाल के साथ 75,071.38 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 105 अंकों की तेजी के साथ 22,662.25 पर खुला.
Authored By: Suman
Last Updated On: Tuesday, March 18, 2025
Share Market Today: पिछले कुछ हफ्तों से लगातार आ रही नेगेटिव खबरों के बीच इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार ने अच्छे संकेत दिए हैं. सोमवार को भारतीय बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई थी, लेकिन मंगलवार को तो इसमें शानदार तेजी देखी गई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) करीब 1131 अंकों की भारी उछाल के साथ फिर से 75 हजार के अहम लेवल के पार हो गया है.
सुबह बीएसई सेंसेक्स अंकों 439 की तेजी के साथ 74,608.66 पर खुला और बजे तक 902 अंकों की उछाल के साथ 75,071.38 पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 105 अंकों की तेजी के साथ 22,662.25 पर खुला और बजे तक 266 अंकों की उछाल के साथ 22,774.65 पर पहुंच गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1131.31 अंकों की भारी उछाल के साथ 75,301.26 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 325.55 अंकों की तेजी के साथ 22,834.30 पर बंद हुआ।
आज की तेजी में ICICI बैंक, जोमैटो, टाटा मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, लार्सेन ऐंड टूब्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर, पावर ग्रिड और अडानी पोर्ट्स जैसे शेयरों को फायदा हुआ.
क्यों आई तेजी
असल में हाल की गिरावट के बाद अब बहुत से जागरूक निवेशकों को खरीदारी का अच्छा मौका दिख रहा है और वे सस्ते में उपलब्ध शेयरों की खरीद में लग गए हैं. इसके अलावा वैश्विक बाजार से अच्छे संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार दो दिन से तेजी देखी जा रही है. वहां के डाउ जोेंस इंडस्ट्रियल एवरेज, नैस्डेक और S&P 500 जैसे सभी प्रमुख बाजारों में तेजी देखी गई. इसकी वजह से दूसरे बाजारों के सेंटिमेंट भी सुधार हुआ. आज जापान, हांग कांग, शांघाई जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में तेजी रही.
हाल के गिरावट के बाद कई जानकारों की यह राय थी कि बाजार अब तलहटी में पहुंच चुके हैं यानी अब इससे नीचे गिरने की गुंजाइश नहीं दिखती. इसके अलावा कई अहम आर्थिक आंकड़े भी पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं. भारत में थोक और खुदरा दोनों महंगाई में नरमी है. व्यापार घाटा करीब साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. जीडीपी और औद्योगिक उत्पादन सभी के आंकड़े बेहतर हैं.
हाल में अमेरिकी डॉलर में नरमी की वजह से रुपये में मजबूती आई है. इन सबसे उम्मीद बनी है कि अब विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक भी अपनी बिकवाली का सिलसिला रोकेंगे.
कई महीने से हालत खराब थी
इसके पहले हाल के महीनों में भारतीय शेयर बाजार की हालत काफी खराब रही है. सितंबर 2024 के अपने पीक स्तर से बीएसई सेंसेक्स करीब 13 फीसदी टूट गया था. पिछले साल अक्टूबर से ही विदेशी निवेश भारतीय बाजार की तुलना में चीन को ज्यादा महत्व देने लगे थे.
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने पिछले साल अक्टूबर से अब तक भारतीय बाजार से 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली की है. अमेरिका में डॉनल्ड ट्रंप की सरकार (Donald Trump government) बनने के बाद से पूरी दुनिया में जो अनिश्चितता का माहौल बना उससे भारत जैसे बाजारों का आकर्षण कम हुआ.