Special Coverage
Turkey & Azerbaijan का भारतीयों ने किया डिजिटल बॉयकॉट, ट्रैवल इंडस्ट्री में भूचाल
Turkey & Azerbaijan का भारतीयों ने किया डिजिटल बॉयकॉट, ट्रैवल इंडस्ट्री में भूचाल
Authored By: Suman
Published On: Thursday, May 15, 2025
Last Updated On: Thursday, May 15, 2025
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्किये और अजरबैजान के खिलाफ देश भर में गुस्सा है. तुर्किये के सामान और टूरिज्म का बहिष्कार करने का अभियान चल पड़ा है.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, May 15, 2025
Azerbaijan support to Pakistan India reaction: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान (India-Pakistan war) का साथ देने वाले तुर्किये (Turkey) और अजरबैजान (Azerbaijan) के खिलाफ देश भर में गुस्सा है. इसकी वजह से हजारों की संख्या में वहां की यात्रा करने वाले भारतीयों ने अपने ट्रिप कैंसिल किए हैं. तुर्किये के सामान और टूरिज्म का बहिष्कार करने का अभियान चल पड़ा है. आइए जानते हैं कि भारत का तुर्किये और अजरबैजान से कितना व्यापार होता है.
देश की भावनाओं का सम्मान करते हुए कुछ भारतीय ट्रैवल और बुकिंग फर्मों ने तुर्किये और अजरबैजान के लिए अपनी बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है.कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय लोग बड़ी संख्या में अजरबैजान और तुर्किये के टिकट कैंसिल कर रहे हैंं और नई बुकिंग में भी भारी गिरावट आ रही है.
क्लियरट्रिप के प्लेटफॉर्म पर बुकिंग में करीब 260 फीसदी की गिरावट आई है. इसी तरह मेक माय ट्रिप (Make My Trip) के प्लेटफॉर्म पर एक वीक में अजरबैजान और तुर्किये की बुकिंग में 60 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि टिकट कैंसिल करने के मामले में करीब 250 फीसदी की गिरावट आई है.ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म इज माय ट्रिप (EaseMyTrip) और इक्जिगो (Ixigo) ने इन देशों की यात्रा के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है. हालांकि अभी तक सरकार ने दोनों देशों के साथ व्यापार पर किसी तरह की रोक का ऐलान नहीं किया है.
व्यापार पर कितना असर
वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से फरवरी के दौरान भारत ने तुर्किये को करीब 5.2 अरब डॉलर का निर्यात किया था, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान निर्यात 6.65 अरब डॉलर का था. भारत के कुल निर्यात का यह महज 1.5 फीसदी हिस्सा है. दूसरी तरफ तुर्किये से भारत में आयात वर्ष 2024-25 में अप्रैल से फरवरी के दोरान करीब 2.84 अरब डॉलर का हुआ था, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 में आयात 3.78 अरब डॉलर का था. यह भारत के कुल आयात का महज आधा फीसदी है.
भारत से तुर्किये को मिनरल फ्यूल और ऑयल, इलेक्ट्रिक मशीनरी एवं इक्विपमेंट, ऑटो और ऑटो पाट्र्स, ऑर्गनिक केमिकल्स, फार्मा प्रोडक्ट, टैनिंग और डाइंग आइटम, प्लास्टिक, रबर, कपास, मैन मेड फाइबर और फिलामेंट, लोहा और स्टील का निर्यात होता है. इसी तरह तुर्किय से भारत में मार्बल, सेब, सोना, सब्जियों, लाइम एवं सीमेंट, मिनरल ऑयल, केमिकल, पर्ल आदि का आयात होता हे.
इसी तरह अजरबैजान को वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से फरवरी के दौरान भारत ने महज 8.6 करोड़ डॉलर का निर्यात किया था, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान वहां 8.9 करोड़ डॉलर का निर्यात हुआ था. यह भारत के कुल निर्यात का महज 0.02 फीसदी हिस्सा है. अजरबैजान से भारत में आयात वर्ष 2024-25 में अप्रैल से फरवरी के दौरान महज 19.3 लाख डॉलर का हुआ, जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान आयात 7.4 लाख डॉलर का हुआ था. यह भारत के कुल आयात का बहुत ही मामूली हिस्सा है.
भारत से अजरबैजान को तंबाकू एवं उसके उत्पाद, चाय, कॉफी, अनाज, रसायन, प्लास्टिक, रबर, कागज और पेपर बोर्ड, सिरेमिक उत्पादों का निर्यात किया जाता है. इसी तरह अजरबैजान से भारत में पशुओं का चारा, आर्गनिक रसायन, इसेंशियल ऑयल एवं परफ्यूम, रॉ हाइड एवं स्किन, लेदर आदि का आयात होता है.