Special Coverage
अमेरिकी कोर्ट से टैरिफ मामले पर ट्रंप को बड़ा झटका, शेयर बाजारों ने किया स्वागत
अमेरिकी कोर्ट से टैरिफ मामले पर ट्रंप को बड़ा झटका, शेयर बाजारों ने किया स्वागत
Authored By: Suman
Published On: Thursday, May 29, 2025
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
न्यूयॉर्क स्थित एक शंघीय अदालत ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को बड़ा झटका दिया है. तीन जजों वाले पीठ ने दुनिया के कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की योजना को अवैध करार दिया.
Authored By: Suman
Last Updated On: Thursday, May 29, 2025
US Trump Tariff: अमेरिका की न्यूयॉर्क स्थित एक शंघीय अदालत ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (President Donald Trump) को बड़ा झटका दिया है. तीन जजों वाले पीठ ने दुनिया के कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने की योजना को अवैध करार देते हुए कहा कि ट्रंप ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग किया है. कोर्ट के इस फैसले का दुनिया भर के बाजारों ने स्वागत किया है.
असल में ट्रंप ने भारी टैरिफ लगाने के लिए 1977 के इंटरनेशनल इमरजेंसी इकनॉमिक पावर एक्ट का इस्तेमाल किया था. यह एक्ट नेशनल इमरजेंसी की स्थिति में ऐसे टैरिफ लगाने का अधिकार देता है. कोर्ट ने इसे गलत बताया.
यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड ने यह आदेश दिया है जिसका अधिकार व्यापार जैसे दीवानी मामलों पर होता है. ट्रंप प्रशासन इस फैसले को अमेरिका की ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकता है.
क्या है मामला
पिछले महीने ट्रंप ने भारत, चीन सहित कई देशों से आयात पर भारी टैरिफ लगा दिए थे. ट्रंप के इस कदम से दुनिया भर के देश परेशान हो गए और शेयर बाजारों में भारी गिरावट आ गई. हालांकि बाद में उन्होंने टैरिफ को 90 दिनों के लिए रोक दिया था और अब ये टैरिफ 9 जुलाई से लागू होंगे. हालांकि इन देशों से आयात पर 10 फीसदी का बुनियादी टैरिफ अब भी लागू है. ट्रंप के जवाब में चीन ने भी अमेरिका पर भारी आयात कर लगा दिया था. हालांकि बाद में उसने भी टैरिफ घटाया और अब दोनों देश एक व्यापार समझौता करने की कोशिश में लगे हैं. भारत भी अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौता करने की कोशिश कर रहा है.
बाजारों में स्वागत
कोर्ट के इस फैसले का बाजारों ने स्वागत किया है. अमेरिकी वायदा बाजार गुरुवार को हरे निशान में पहुंच गया और कच्चे तेल की कीमत में 1 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा की बढ़त हुई. अमेरिकी डॉलर में भी येन और यूरो के मुकाबले बढ़त आई. S&P 500 फ्यूचर में 1.7 फीसदी और डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.4 फीसदी की तेजी आई.
जापान का निक्केई 225 इंडेक्स आज करीब 2 फीसदी उछल गया. हांगकांग का हैंगशेंग इंडेक्स 1 फीसदी, जबकि शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स में 0.8 फीसदी की तेजी आई. दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी करीब 2 फीसदी चढ़ गया.
इसकी वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती दौर में उछल गए. हालांकि आज वायदा कारोबार की मंथली एक्सपायरी होने की वजह से यह बढ़त टिक नहीं पाई. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 279 अंकों की बढ़त के साथ 81,591.03 पर खुला और बाद में टूटकर 81,106.98 लेवल तक चला गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 73 अंकों की बढ़त के साथ खुला और बाद में टूटकर 24,677.30 तक चला गया.