Assembly Election News
तेजस्वी-राहुल के संबंधों में क्या बोले गए चिराग पासवान, सियासी उबाल आना है तय
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, September 15, 2025
Last Updated On: Monday, September 15, 2025
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मतदाता अधिकार यात्रा में तमाम कोशिशों के बावजूद तेजस्वी यादव को उनके नेतृत्व का उचित सम्मान नहीं मिला. तेजस्वी यादव की हालिया टिप्पणी—“तेजस्वी सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे”—के बारे में पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि यह बयान भी राहुल गांधी की यात्रा में उपेक्षा झेलने के बाद की नाराजगी को ही दर्शाता है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Monday, September 15, 2025
Chirag Paswan on Tejashwi Rahul Ties: चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने तंज कसते हुए कहा, “राहुल गांधी द्वारा अनदेखा किए जाने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का दुखी होना स्वाभाविक है. उन्होंने इस यात्रा के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. यहां तक कि वह राहुल गांधी की गाड़ी तक चला रहे थे. जहाँ भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जा रहे थे, तेजस्वी उनके पीछे-पीछे चल रहे थे. लेकिन इसके बावजूद उन्हें वह सम्मान नहीं दिया गया, जिसकी वह उम्मीद कर रहे थे.”
चिराग पासवान के इस बयान से बिहार की राजनीति में नया उबाल आना तय माना जा रहा है, क्योंकि यह सीधा विपक्षी एकजुटता पर सवाल खड़ा करता है.
चुनावी समय में विपक्ष सिर्फ राजनीति करेगा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनावी समय में विपक्ष सिर्फ राजनीति करेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा बिहार को विकास की राह पर आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा, “आज पटना एयरपोर्ट के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जा रहा है. बिहार को 2 एम्स का तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री मोदी जितनी बार बिहार आए हैं, उतनी बार हजारों-करोड़ रुपये की परियोजनाओं को बिहार को समर्पित करके गए हैं. कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया है.”
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार को बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य सेवाओं और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां मिली हैं. विपक्ष के आरोप केवल जनता को भ्रमित करने के लिए हैं, जबकि सच्चाई यह है कि मोदी सरकार ने लगातार विकास और जनहित को प्राथमिकता दी है,
इसी बीच, एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेटरों द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने के मुद्दे पर भी चिराग पासवान ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों ने बिल्कुल सही किया. ऐसा कर उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त किया है. खेल भावना अपनी जगह है, लेकिन देश और शहीदों का सम्मान उससे कहीं ऊपर है.”
चिराग के साथ ही गिरिराज ने भी किया जुबानी हमला
लोजपा नेता सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के साथ ही भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी राजद सहित विपक्षी नेताओं पर सियासी हमले किए. उन्होंने कहा कि आज वही लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ बोल रहे हैं, जिनका इतिहास घोटालों से भरा हुआ है. गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव को चाहिए कि या तो वे अपने पिताजी से ज्ञान लें या फिर उन्हें ज्ञान दें. उनके पिताजी ने चारा घोटाले में सारा पैसा खा लिया. अगर वही पैसा बचा होता तो आज बिहार के गरीबों के घरों में शौचालय बन सकते थे, नल-जल योजना पहुंच सकती थी, आवास बन सकता था. लेकिन मोदी जी ने वही विकास धरातल पर उतारा है और आज विपक्ष उसी पर इठलाकर यात्राएं निकाल रहा है.”
बिहार के सपनों को साकार करेंगे मोदी
केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश लगातार विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है. उन्होंने कहा, “मोदी जी पिछले 11 वर्षों से प्रधानमंत्री के रूप में देश सेवा कर रहे हैं और बिहार को हजारों-लाखों करोड़ की योजनाओं का तोहफ़ा दिया है. आज भी मोदी जी बिहार आकर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और बिहार के सपनों को साकार करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि पूर्वांचल का विकास किए बिना देश का विकास अधूरा है. पूर्वांचल का मतलब बिहार है. बिहार के इतिहास और उसके योगदान के बिना देश की प्रगति संभव ही नहीं है. गिरिराज सिंह के इन बयानों ने बिहार की राजनीति में सियासी तापमान और बढ़ा दिया है, खासकर उस वक्त जब राज्य में विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की सरगर्मी तेज हो रही है.
ये भी पढ़ें:- बिहार की सियासत में जंगलराज बनाम विकास का नैरेटिव, जेपी नड्डा ने तेजस्वी से पूछा – लालू के बयानों पर कब लेंगे माफ़ी?