पहले खिंचाई और अब बड़ाई, चिराग की राजनीति की यह कौन-सी कहानी है!
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, August 5, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 5, 2025
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. जहां जुलाई महीने में उन्होंने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला था, वहीं अब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तारीफ कर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Tuesday, August 5, 2025
Chirag Paswan’s Politics: हाल ही में चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वे उनके पिछले बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहे हैं और इसका मकसद एनडीए (NDA) गठबंधन में दरार पैदा करना है. उन्होंने साफ कहा कि वह गठबंधन में पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और विपक्षी दल केवल भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि चिराग पासवान की यह “बदलती भाषा” बिहार की आगामी सियासत में क्या नया मोड़ लाती है ?
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बातचीत में स्पष्ट किया कि उनकी हालिया टिप्पणी बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर एक जनप्रतिनिधि और सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगी के रूप में थी. उन्होंने कहा कि वे सरकार का हिस्सा होने के नाते जनता की समस्याएं मजबूती से उठाने का काम करते हैं. चिराग पासवान ने कहा, “मैं इस गठबंधन के ज़रिए लोगों की बातों को सरकार के सामने रखने की कोशिश करता हूँ. मुझे अपनी बात रखने का यह मंच मिला है.” उन्होंने आगे कहा कि भले ही वे सीधे तौर पर बिहार सरकार का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन एक सहयोगी दल होने के नाते वे समर्थन करते हैं. ऐसे में जब भी उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था या किसी अन्य गंभीर समस्या को लेकर जनता की चिंता नज़र आती है, तो वे उसे मजबूती से सरकार के सामने रखते हैं ताकि उस पर कार्रवाई हो सके.
गौरतलब है कि 24 जुलाई को बोधगया में बिहार सैन्य पुलिस की एक महिला अभ्यर्थी के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर कहा था कि उन्हें “ऐसी सरकार का समर्थन करने पर दुख हो रहा है, जो कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल हो रही है.” इस बयान को लेकर सियासी गलियारों में खलबली मच गई थी और इसे एनडीए में मतभेद के रूप में देखा गया. लेकिन अब चिराग पासवान के सुर बदलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशासनिक क्षमताओं की तारीफ की, बल्कि यह भी कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए एनडीए एकजुट होकर काम कर रहा है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उनके बयानों की जानबूझकर गलत व्याख्या की जा रही है, ताकि जनता में भ्रम पैदा किया जा सके. पासवान ने कहा, “विपक्ष मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है, ताकि ऐसा दिखाया जा सके कि मैं अपनी ही कही बातों से पीछे हट रहा हूँ. यह केवल भ्रम फैलाने की कोशिश है. बिहार में एनडीए एक मजबूत और विजयी गठबंधन है. हम 225 से ज़्यादा सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे.”
नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए चिराग ने कहा, “मुझे नीतीश कुमार और उनके शासन पर पूरा विश्वास है. हम साथ हैं और बिहार की जनता के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.”
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोलते हुए पासवान ने कहा कि राजद (RJD) अब भी पुराने मुस्लिम-यादव (MY) समीकरण पर टिका है, जबकि उनका विज़न “महिलाएं-युवा” (MY) पर आधारित है. उन्होंने कहा कि बिहार को बदलने के लिए नए सोच और नई दिशा की जरूरत है, और एनडीए (NDA)गठबंधन वही दे रहा है.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चिराग का यह रुख उनके राजनीतिक संतुलन और अवसरवादी रणनीति को दर्शाता है. जहां एक ओर वह बिहार की जनता के बीच कानून-व्यवस्था पर चिंता जताकर जनता की भावनाओं से जुड़ना चाहते हैं. वहीं दूसरी ओर गठबंधन धर्म निभाकर अपनी केंद्रीय भूमिका को भी बनाए रखना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें :- PK और ECI के ताजा बयान से क्या तेजस्वी आएंगे बैकपफुट पर ?