वोट कटवा कहने से ऐसे बिफरे PK, पीएम मोदी पर किया यूं तंज

वोट कटवा कहने से ऐसे बिफरे PK, पीएम मोदी पर किया यूं तंज

Authored By: सतीश झा

Published On: Saturday, July 12, 2025

Last Updated On: Saturday, July 12, 2025

Prashant Kishor और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर, बिहार राजनीति में 'वोट कटवा' टिप्पणी पर बयानबाज़ी के बीच
Prashant Kishor और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर, बिहार राजनीति में 'वोट कटवा' टिप्पणी पर बयानबाज़ी के बीच

जन सुराज के संस्थापक और चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने गोह प्रखंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और भाजपा (BJP) पर तीखा हमला बोला. संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के हालिया बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि BJP को चाहिए कि वह भागवत जी की बात माने और 75 वर्ष की उम्र के बाद नेताओं को राजनीति से संन्यास लेने दे.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Saturday, July 12, 2025

Prashant Kishor Bihar Politics: प्रशांत किशोर (PK) ने कटाक्ष करते हुए कहा, “मोदी जी (PM Narendra Modi) 75 की उम्र पार कर चुके हैं, लेकिन जब तक जनता उन्हें वोट देती रहेगी, वो कहीं नहीं जाने वाले. भागवत जी (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि 75 साल की उम्र के बाद राजनीति से संन्यास ले लेना चाहिए, अब भाजपा (BJP) की जिम्मेदारी है कि वह अपने ‘मार्गदर्शक’ की बात माने.”

जन सुराज वोट कटवा है – NDA और महागठबंधन दोनों को काटेंगे

जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर (PK) ने उन आलोचकों को करारा जवाब दिया, जो जन सुराज को ‘वोट कटवा पार्टी’ कह रहे हैं. PK ने मुस्कुराते हुए कहा, “हां, जन सुराज वोट कटवा पार्टी है. लेकिन इस बार हम NDA और महागठबंधन दोनों का वोट काटकर साफ कर देंगे.”

हम न किसी के एजेंट हैं, न किसी के पिछलग्गू

उन्होंने आगे कहा कि पहले RJD वाले हमें BJP की B टीम कहते थे और अब JDU के लोग हमें कांग्रेस की B टीम कह रहे हैं. लेकिन सच ये है कि जन सुराज जनता की B टीम है. हम न किसी के एजेंट हैं, न किसी के पिछलग्गू. हमारा लक्ष्य है बिहार में असल बदलाव.”

PK की बिहार बदलाव यात्रा और सियासी संदेश

प्रशांत किशोर (PK) की बिहार बदलाव यात्रा अब राज्य के कई जिलों में असर छोड़ चुकी है. उन्होंने कहा कि जन सुराज किसी जाति, धर्म या विचारधारा का बंधक नहीं है, बल्कि यह जनता की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करने वाला आंदोलन है. PK का यह बयान ऐसे समय आया है जब बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्म है और 2025 के विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।

बिहार में INDI गठबंधन के पक्ष में बन रहा माहौल

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों में बिहार में ऐसा माहौल बना, जिससे शासन व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ा है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों पर भी इशारों में तंज कसा. गहलोत ने कहा, “पिछले दो सालों में ऐसा माहौल रहा है, जिससे शासन में बहुत बाधा आई है. जैसे ही INDI गठबंधन ने बिहार में सक्रियता दिखाई, प्रधानमंत्री मोदी ने वहां 5-6 रैलियां कर डालीं. इससे साफ है कि भाजपा को अंदरूनी डर सता रहा है.”

दुखी जनता का दर्द अब बाहर आ रहा है

गहलोत ने आगे कहा कि सर्वेक्षण और जमीनी प्रतिक्रिया यह संकेत दे रहे हैं कि बिहार की जनता अंदर ही अंदर असंतुष्ट है और अब उनका दर्द बाहर आने लगा है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में INDI गठबंधन के पक्ष में माहौल बन रहा है और यह आने वाले चुनाव में साफ देखने को मिलेगा. उन्होंने देश की मौजूदा स्थिति पर भी चिंता जताते हुए कहा, “देश में जो हालात बने हैं, वे लोकतंत्र के लिए उचित नहीं हैं. आज जिस तरह से लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है, वह बेहद चिंताजनक है.”

प्रशांत किशोर के बयानों ने स्पष्ट संकेत दे दिया है कि जन सुराज अब किसी भी गठबंधन के पीछे नहीं, बल्कि तीसरे विकल्प के रूप में खुद को स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब देखना यह होगा कि जनता इस ‘B टीम’ को कितना समर्थन देती है और क्या PK वाकई NDA-महागठबंधन की नींद उड़ाने में सफल हो पाते हैं या नहीं.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें