‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं प्रियंका गांधी, लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, August 26, 2025
Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025
बिहार में वोट चोरी के खिलाफ इंडिया ब्लॉक की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में मंगलवार को प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं. सुपौल से शुरू हुई इस यात्रा के दसवें दिन कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली यह यात्रा 20 जिलों से होकर 1,300 किमी का सफर तय करेगी और पटना में रैली के साथ संपन्न होगी.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, August 26, 2025
Priyanka Gandhi Voter Adhikar Yatra: बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकली ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में मंगलवार को कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हो गईं. सुपौल से शुरू हुई इस यात्रा के दसवें दिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और इंडिया ब्लॉक के समर्थकों का उत्साह चरम पर नजर आया. यात्रा में कार्यकर्ता बड़े-बड़े झंडे लेकर शामिल हुए और पूरे इलाके में राजनीतिक माहौल गरमा गया.
बिहार कांग्रेस ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सुपौल में बन गया माहौल. वोट चोर-गद्दी छोड़.” इस यात्रा के जरिए विपक्षी दल मतदाता सूची से 65 लाख से अधिक नाम काटे जाने के खिलाफ जनता को जागरूक कर रहे हैं. 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 20 जिलों से होते हुए एक सितंबर को पटना में रैली के साथ समाप्त होगी.
सुपौल से हुई यात्रा की शुरुआत
वोटर अधिकार यात्रा के दसवें दिन का आगाज आज सुपौल से हुआ. यहां लोगों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. प्रियंका गांधी के शामिल होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश और भी बढ़ गया. बिहार कांग्रेस ने यात्रा की झलकियां साझा करते हुए एक्स पर लिखा- “सुपौल में बन गया माहौल, वोट चोर-गद्दी छोड़.”
निर्वाचन आयोग के खिलाफ विरोध
इंडिया ब्लॉक की यह यात्रा निर्वाचन आयोग के उस फैसले के विरोध में निकाली जा रही है, जिसमें एसआईआर के तहत करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं. विपक्षी गठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह मतदाताओं के अधिकारों पर सीधा हमला है. इस विरोध यात्रा में राजद नेता तेजस्वी यादव समेत गठबंधन के सभी बड़े नेता लगातार शामिल हो रहे हैं. आज दसवें दिन की शुरुआत सुपौल जिले से हुई.
सोमवार को रहा था विराम
गौरतलब है कि सोमवार को यात्रा को एक दिन का विराम दिया गया था. इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं और विपक्ष इस यात्रा के जरिए जनता से सीधा संवाद कर रहा है. राहुल गांधी ने 17 अगस्त को सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत की थी. तब से ही यह यात्रा लगातार विभिन्न जिलों से गुजर रही है और लोगों का ध्यान खींच रही है.
16 दिन की लंबी यात्रा
कुल 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा लगभग 20 जिलों को कवर करेगी और करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में एक बड़ी रैली के साथ होगा. अब तक यह यात्रा औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर और भागलपुर होते हुए सुपौल पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें:- PK ने कह दी नीतीश सरकार की विदाई की बात, पलटवार में JDU नेताओं ने ये कहा