राहुल गांधी के टॉप लिस्ट में आ गया बिहार, 30 जिलों में होगी ताबड़तोड़ सभाएं
Authored By: सतीश झा
Published On: Wednesday, August 13, 2025
Last Updated On: Wednesday, August 13, 2025
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बिहार को अपने चुनावी अभियान की प्राथमिकता सूची में शामिल कर लिया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, आने वाले हफ्तों में राहुल गांधी राज्य के 30 जिलों में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, बिहार के 30 जिलों में लगातार सभाएं करके कांग्रेस राज्य में अपनी जमीन मजबूत करने की कोशिश करेगी, जिससे आगामी चुनावी (Bihar Assembly Election 2025) समीकरण में बदलाव संभव है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Wednesday, August 13, 2025
Rahul Gandhi Bihar rallies: कांग्रेस (Bihar Congress) के प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सभाएं ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी केंद्रों तक आयोजित की जाएंगी, ताकि हर वर्ग तक पार्टी का संदेश पहुंचाया जा सके. इस दौरान वे बेरोजगारी, महंगाई, किसान समस्याओं और सामाजिक न्याय जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे.
पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि बिहार में राहुल गांधी की सक्रिय मौजूदगी से कांग्रेस को आगामी चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में मजबूत आधार मिलेगा. कार्यक्रमों के शेड्यूल को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने तैयारी तेज कर दी है और जिलों में कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर दिया गया है.
17 अगस्त से बिहार में शुरू करेंगे ‘मतदाता अधिकार यात्रा’
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 अगस्त से बिहार के 30 जिलों में तीन चरणों में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा पहले 10 अगस्त से शुरू होनी थी, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन के निधन के कारण इसे एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब कांग्रेस की यह विशेष यात्रा 17 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें राहुल गांधी विभिन्न जिलों का दौरा कर मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगे. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अपनी यात्रा की शुरुआत रोहतास जिले के मुख्यालय सासाराम से कर सकते हैं.
यात्रा का पूरा कार्यक्रम
- 17 अगस्त : रोहतास
- 18 अगस्त : औरंगाबाद
- 19 अगस्त : गया, नालंदा
- 21 अगस्त : शेखपुरा, लखीसराय
- 22 अगस्त : मुंगेर, भागलपुर
- 23 अगस्त : कटिहार
- 24 अगस्त : पूर्णिया, अररिया
- 26 अगस्त : सुपौल, मधुबनी
- 27 अगस्त : दरभंगा, मुजफ्फरपुर
- 28 अगस्त : सीतामढ़ी, मोतिहारी
- 29 अगस्त : बेतिया, गोपालगंज, सिवान
- 30 अगस्त : छपरा, आरा
- 1 सितंबर : पटना (समापन)
महागठबंधन के दिग्गज होंगे शामिल
चुनावी माहौल में बिहार में शुरू होने जा रही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता और महागठबंधन के शीर्ष नेता उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकते हैं. यात्रा के विस्तृत कार्यक्रम की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है, लेकिन राज्य कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि इस दौरान बिहार के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में अनियमितताओं, बिगड़ती कानून-व्यवस्था, बेरोजगारी और श्रमिक पलायन जैसे अहम मुद्दों को जोर-शोर से उठाया जाएगा.
राज्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी एमएलसी प्रेम चंद्र मिश्रा (Prem Chandra Mishra) ने बताया कि राहुल गांधी का यह बिहार दौरा 13-14 दिनों का होगा और तीन चरणों में संपन्न होगा, जिसमें कई जिलों को कवर किया जाएगा. इस यात्रा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता एवं केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के भी शामिल होने की संभावना है. प्रियंका गांधी ने 4 अगस्त को एसआईआर (SIR) को एक “बहुत बड़ा मुद्दा” बताया था और सरकार से इस पर चर्चा करने की मांग की थी.
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा न केवल मतदाताओं से जुड़ने का माध्यम होगी, बल्कि विपक्षी महागठबंधन की एकजुटता और चुनावी रणनीति को भी मजबूती देगी.
ये भी पढ़ें:- तेजस्वी यादव के बाद अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पर भी दो EPIC नंबर होने का आरोप, सियासत में नया बवंडर