Assembly Election News
राहुल गांधी समेत कांग्रेसी नेताओं के बातों का भाजपा ने दिया ऐसे जवाब
Authored By: सतीश झा
Published On: Thursday, September 25, 2025
Last Updated On: Thursday, September 25, 2025
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की महत्वपूर्ण बैठक पटना के सदाकत आश्रम में हुई. कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सहित अन्य पार्टी नेताओं ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार की नीतियों की आलोचना की. सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेताओं ने बिहार में विकास और प्रशासनिक कार्यशैली को लेकर कई मुद्दों को उठाया, सरकार पर आरोप लगाया कि वह आम जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर रही है. दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री सहित अन्य भाजपा (BJP) नेताओं ने कांग्रेस को ही कोसा और बिहार चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) को लेकर आईना दिखाया.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Thursday, September 25, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सरकार और भाजपा (BJP) पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भाजपा संविधान को खत्म कर रही है. मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी, वो आएगा… वो आएगा और फिर आपको भाजपा की सच्चाई पता लगेगी.”
राहुल गांधी ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा ने राज्य में भी कुछ करने की कोशिश की थी, लेकिन युवाओं ने उन्हें रोक दिया. उन्होंने कहा कि अब पूरे देश में भाजपा की असलियत सबके सामने आएगी. नेता प्रतिपक्ष के इस बयान से स्पष्ट है कि आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच तीखी शब्दबाजी जारी है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में सत्ता में आने पर 10-सूत्री कार्यक्रम लागू करने का किया ऐलान
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब उनकी पार्टी बिहार में सत्ता में आएगी, तो वह 10-सूत्री कार्यक्रम लागू करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग, दलित और अन्य वंचित समूहों का उत्थान करना होगा, जो आज अपने अधिकारों से वंचित हैं. खरगे ने कहा कि कांग्रेस बिहार में समाज के सभी वर्गों के लिए न्याय और अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. उनका यह बयान आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में वोट चोरी पर जताया गया गहरा दुख
कांग्रेस पार्टी ने सदाकत आश्रम में अपनी कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक आयोजित की. बैठक में पार्टी नेताओं ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर चर्चा की. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने बैठक के दौरान कहा, “वोट चोरी पर हमारा पूरा फोकस था… यह बहुत कष्ट का विषय है कि हमारे लोकतंत्र में ऐसा हो और जब इस बात को उठाया जाए तो उसका उत्तर लोकतंत्र में मिलना चाहिए. बहुत दुख का विषय है.” उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी लोकतंत्र की प्रक्रिया और निष्पक्ष चुनावों की रक्षा के लिए लगातार जागरूकता और कार्रवाई करती रहेगी.
उत्तर प्रदेश में जब अकेले लड़े थे, तब अमेठी भी चली गई
केंद्रीय मंत्री एस.पी. सिंह बघेल (SP Singh Baghel) ने कांग्रेस की CWC बैठक और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “(कांग्रेस) अकेले लड़ेंगे तो एक भी उम्मीदवार की ज़मानत नहीं बचेगी। वे दूसरों के आधार पर बोल रहे हैं.” बघेल ने उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में जब अकेले लड़े थे, तब अमेठी भी चली गई थी. बिहार में भी परिणाम वही होगा। NDA की सरकार बिहार में बनेगी.”
CWC बैठक पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का तीखा हमला
भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस की CWC बैठक पर तीखा हमला करते हुए कहा, “ये कांग्रेस की नॉन वर्किंग कमेटी की बैठक है. इसमें जितने नेता आए हैं, वे नॉन वर्किंग हैं. खाकर दिल्ली में पड़े रहते हैं.” हुसैन ने आगे कहा, “कांग्रेस ने पिछले 3 लोकसभा चुनाव हारे हैं. यही CWC के सदस्य हैं जो लगातार हारते रहते हैं. दिल्ली में भी ये 0 पर आउट हुए, और बिहार में भी वही हाल होगा.”
भाजपा नेता के इस बयान से स्पष्ट है कि पार्टी कांग्रेस की कार्यप्रणाली और नेताओं की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए चुनावी रणनीति को लेकर पहले ही चेतावनी दे रही है.
यह भी पढ़ें :- पटना में युवा कांग्रेस का हल्ला बोल, सत्ता के खिलाफ गुस्से की आवाज