अगस्त में पुनौराधाम सीता मंदिर का होगा शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट के इस निर्णय का क्या है सियासी कनेक्शन

अगस्त में पुनौराधाम सीता मंदिर का होगा शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट के इस निर्णय का क्या है सियासी कनेक्शन

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, July 1, 2025

Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025

Sita Temple Shilanyas 2025: अगस्त में पुनौराधाम सीता मंदिर शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट के फैसले के पीछे छिपा सियासी संदेश? जानिए क्या है राजनीति का असली मकसद.
Sita Temple Shilanyas 2025: अगस्त में पुनौराधाम सीता मंदिर शिलान्यास, नीतीश कैबिनेट के फैसले के पीछे छिपा सियासी संदेश? जानिए क्या है राजनीति का असली मकसद.

बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौराधाम (Punauradham) में मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास अगस्त 2025 में किया जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अगुवाई में मंगलवार को हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में 24 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें पुनौराधाम के समग्र विकास के लिए 882.87 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति भी शामिल है.

Authored By: सतीश झा

Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025

Sita Temple Shilanyas 2025: समय को लेकर सवाल उठ रहा है. मां सीता का मंदिर बनेगा पुनौराधाम में. अगस्त में शिलान्यास होना तय है. नवंबर में विधानसभा का चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) होना है. ऐसे में इसकी टाइमिंग को लेकर सवाल उठना लाजिमी है.

सियासी मायने और चुनावी टाइमिंग पर उठे सवाल

हालांकि मंदिर निर्माण की घोषणा को लेकर सियासी गलियारों में इसकी टाइमिंग पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि अगस्त में शिलान्यास और नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव के बीच की दूरी केवल कुछ महीनों की है. ऐसे में यह निर्णय वोटबैंक साधने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है.

विशेषज्ञ मानते हैं कि मां सीता की जन्मस्थली के विकास को लेकर जनता में लंबे समय से भावनात्मक जुड़ाव रहा है. और ऐसे में चुनाव से ठीक पहले इस योजना का एलान कर नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) हिंदू भावनाओं को साधने का प्रयास कर सकते हैं.

नीतीश कुमार ने किया ऐलान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मंगलवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि मां सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी के समग्र विकास की योजना को राज्य कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. मुख्यमंत्री ने लिखा, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं के निर्माण की योजना को आज कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है.” इस योजना के अंतर्गत पुनौराधाम में भव्य मंदिर के साथ-साथ अन्य धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटक संरचनाओं का भी निर्माण होगा. सरकार का उद्देश्य इसे देश और विदेश के श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करना है.

कैबिनेट के अन्य फैसले भी महत्वपूर्ण

इस कैबिनेट बैठक में राज्य के कलाकारों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन देने का निर्णय भी लिया गया है, जिसे सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

पुनौराधाम: धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित होगा

पुनौराधाम को एक पर्यटन और आस्था केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है, जिसमें मंदिर निर्माण के अलावा धार्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटक सुविधाओं का भी विकास किया जाएगा. सरकार का उद्देश्य इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख स्थल बनाना है.

मंदिर निर्माण की योजना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से सराहनीय मानी जा रही है, लेकिन चुनावी मौसम में इसकी घोषणा ने राजनीतिक चर्चाओं को भी जन्म दे दिया है. अब देखना यह होगा कि यह कदम नीतीश कुमार को चुनावी लाभ दिला पाएगा या नहीं.

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें