Assembly Election News
वक्फ पर बयान देकर फंस गए तेजस्वी, भाजपा नेताओं ने बोला जबरदस्त हमला
वक्फ पर बयान देकर फंस गए तेजस्वी, भाजपा नेताओं ने बोला जबरदस्त हमला
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, July 1, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के विवादित बयान ने सियासी माहौल गर्मा दिया है. तेजस्वी ने रविवार को ‘वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ रैली’ में कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह वक्फ संशोधन कानून को बिहार में लागू नहीं होने देंगे और उसे “कूड़ेदान में फेंक देंगे”. तेजस्वी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखा पलटवार किया है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Tuesday, July 1, 2025
Waqf Board Politics Bihar: बिहार की राजनीति में वक्फ बिल को लेकर बढ़ी तल्खी के बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के इस बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है। BJP इसे संविधान पर हमला बता रही है, जबकि राजद (RJD) इसे अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की बात कह रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के विवादास्पद वक्फ बिल संबंधी बयान ने सियासी हलचल तेज कर दी है. इस बयान के बाद राज्य से लेकर राजधानी दिल्ली तक सियासत गरमा गई है.
भाजपा प्रवक्ताओं ने साधा निशाना
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने तेजस्वी (Tejashwi Yadav) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भाजपा और NDA बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं. कोई भी व्यक्ति या दल अगर संविधान को कूड़ेदान में फेंकने की बात करेगा, तो हम उसे ऐसा नहीं करने देंगे.”
उन्होंने सवाल किया कि क्या INDI गठबंधन बिहार में सऊदी अरब, इंडोनेशिया, तुर्की या ISIS से ज्यादा कट्टर शरिया कानून लागू करना चाहता है?
गौरव भाटिया ने बताया संविधान का अपमान
भाजपा नेता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने भी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोलते हुए कहा, “यह अत्यंत दुखद है कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष भारत की संसद द्वारा पारित कानून को ‘कूड़ेदान में डालने’ की बात कर रहे हैं. क्या कोई राज्य सरकार केंद्र के कानून को अस्वीकार कर सकती है? यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. तेजस्वी यादव का यह रवैया अराजकता की पराकाष्ठा है.”
गौरव भाटिया ने आगे कहा कि तेजस्वी का बयान संविधान और सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है. जंगलराज का पहला नियम यही होता है—संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाना, और वही काम आज तेजस्वी यादव विपक्ष में रहकर कर रहे हैं.
भाजपा ने जनता से की अपील
भाजपा नेताओं ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) जिस तरह से बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान का अपमान कर रहे हैं, उन्हें जनता चुनाव में सबक सिखाएगी. जो लोग संसद के बनाए कानून को “कूड़ेदान” में डालने की बात करते हैं, उनकी सांप्रदायिक राजनीति को जनता कूड़ेदान में डाल देगी.