Ameesha Patel ने क्यों नहीं की शादी? एक्ट्रेस ने बताई वजह
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Friday, September 19, 2025
Updated On: Friday, September 19, 2025
Ameesha Patel Marriage Reason पर अब से पर्दा उठ गया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अब तक शादी क्यों नहीं की। उनके इस बयान ने फैंस को चौंका दिया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Friday, September 19, 2025
Ameesha Patel Marriage Reason: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने बताया कि उन्हें अब भी कई शादी के प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वह शादी के बाद घर पर रहें और काम न करें. अमीषा का कहना है कि वह अपना करियर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और काम जारी रखना चाहती हैं.
अमीषा पटेल, जिन्होंने कहो ना प्यार है और गदर जैसी हिट फिल्मों से पहचान बनाई, अपनी मर्ज़ी से अब तक सिंगल हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्होंने शादी इसलिए नहीं की क्योंकि अधिकतर रिश्तों में उनसे एक्टिंग छोड़ने की शर्त रखी जाती थी. अमीषा ने साफ कहा कि वह अपना करियर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं और फिल्मों में काम करना जारी रखना चाहती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अब भी शादी के प्रस्ताव आते रहते हैं, जिनमें से कई अपनी आधी उम्र के पुरुषों की ओर से होते हैं, लेकिन वह संतुलित निर्णय लेना चाहती हैं.
अमीषा ने बताया सिंगल होने की वजह
अमीषा पटेल हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर आईं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि स्कूल के दिनों में वह लड़कों का पीछा करती थीं.आज भी उन्हें शादी के कई प्रस्ताव मिलते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वह शादी के बाद घर पर रहें और काम छोड़ दें. यह बात उन्हें कभी मंजूर नहीं हुई.
अमीषा कहती हैं कि असली प्यार वही है, जो आपके करियर में साथ दे. उन्होंने बताया कि उन्होंने करियर और प्यार,दोनों के लिए कई बार समझौते किए और दोनों से सीखा भी. उनका एक सीरियस रिलेशनशिप फिल्मों में आने से पहले था. वह लड़का भी साउथ बॉम्बे के एक बड़े बिजनेस परिवार से था, जिसकी पृष्ठभूमि और शिक्षा उनसे मिलती-जुलती थी. सबकुछ ठीक था, लेकिन जब अमीषा ने फिल्मों में आने का फैसला किया तो उनके पार्टनर को यह पसंद नहीं था कि वह पब्लिक की नजरों में आएं. इसी वजह से अमीषा ने करियर को चुना और रिश्ता छोड़ दिया.
फिलहाल, वह शादी के लिए तैयार हैं लेकिन सही इंसान का इंतज़ार कर रही हैं. अमीषा का कहना है, “अगर कोई मुझे सही समय पर ढूँढ ले और मौके का फायदा उठाए, वही मेरा जीवनसाथी होगा.” उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि उनकी आधी उम्र के लड़के तक उन्हें डेट करना चाहते हैं. उनके अनुसार, उम्र से ज्यादा जरूरी है कि इंसान मानसिक रूप से मैच्योर हो. उन्होंने यह भी बताया कि वह कई उम्रदराज लोगों से मिली हैं, जिनकी सोच बेहद सतही रही है.
अमीषा का काम
अमीषा पटेल ने लगभग पाँच साल के ब्रेक के बाद 2023 में सनी देओल और उत्कर्ष शर्मा के साथ गदर 2 से बड़े पर्दे पर वापसी की. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ₹686 करोड़ की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके बाद वह 2024 में रिलीज हुई तौबा तेरा जलवा में नजर आईं. यह फिल्म आकाशादित्य लामा ने लिखी और डायरेक्ट की थी, जबकि इसे नरेश बंसल और मदनलाल खुराना ने प्रोड्यूस किया था. इस रोमांटिक कॉमेडी में जतिन खुराना और एंजेला क्रिसलिंजकी भी अहम भूमिकाओं में थे. हालांकि फिल्म को आलोचकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया, लेकिन अमीषा के अभिनय की तारीफ हुई. फिलहाल उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं किया है.
ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan ने वकील की पत्नी से मांगी मदद, बेटे Aryan Khan का केस लड़ने के बदले दिया खास ऑफर
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।