Bollywood Star’s Break Up : शादी के बंधन में बंधते-बंधते अलग हो गए तमन्ना और विजय, टूट गया दो साल पुराना रिश्ता

Bollywood Star’s Break Up : शादी के बंधन में बंधते-बंधते अलग हो गए तमन्ना और विजय, टूट गया दो साल पुराना रिश्ता

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Thursday, March 6, 2025

Updated On: Thursday, March 6, 2025

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप – टूटा दो साल पुराना रिश्ता
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप – टूटा दो साल पुराना रिश्ता

Bollywood Stars Break Up : दक्षिण भारतीय फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आईं तमन्ना भाटिया का विजय वर्मा से आखिरकार ब्रेक अप हो गया. पिछले कुछ समय से इवेंट्स में दोनों अलग-अलग नजर आ रहे थे, तो ऐसे कयास लगने शुरू हो गए कि सब कुछ ठीक नहीं है. अब उस पर भी विराम लग गया है. दोनों की राहें अलग हो गई हैं.

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Thursday, March 6, 2025

Bollywood Star Break Up: पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल से ही सुर्खियों में रहने वाले तमन्ना और विजय वर्मा का रिश्ता टूट गया है. हालांकि इस जोड़े ने अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ब्रेकअप से उनकी आपसी दोस्ती और एक-दूसरे के प्रति सम्मान पर कोई असर नहीं पड़ा है. जोड़े के एक करीबी सूत्र के अनुसार, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कुछ हफ़्ते पहले ही एक जोड़े के तौर पर अलग हो गए थे. लेकिन वे अच्छे दोस्त बने रहने की योजना बना रहे हैं. दोनों अपने-अपने शेड्यूल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने अपनी शादी की योजना के बारे में कहा था कि वे अभी जीवन में बहुत खुश हैं। शादी भी हो सकती है, क्यों नहीं? उन्होंने कहा था, ‘मेरे लिए, शादी और करियर का कोई कनेक्शन नहीं है, मैं बहुत महत्वाकांक्षी हूं. मैं शादी के बाद भी अभिनय करना जारी रखूंगी.’

2024 में दोनों ने की थी रिश्ते की औपचारिक घोषणा

विजय वर्मा और तमन्ना की डेटिंग की अफवाहों को तब हवा मिली, जब उन्हें पहली बार साल 2023 में नए साल की पूर्व संध्या पर हुई एक पार्टी में साथ देखा गया. अटकलें तब और मजबूत हुईं, जब वे दोनों एक साथ कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हुए. हालांकि, तमन्ना भाटिया ने विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को तब सार्वजनिक किया, जब साल 2024 में फिल्म ‘कम्पैनियन’ के साथ एक साक्षात्कार के दौरान उन्होंने विजय वर्मा को अपना ‘हैप्पी प्लेस’ कहा. इसके बाद विजय वर्मा ने भी कई इंटरव्यूज में तमन्ना के लिए अपनी भावनाओं को कबूल किया. तमन्ना और विजय वर्मा ने पहली बार नेटफ्लिक्स के एंथोलॉजी ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में स्क्रीन स्पेस साझा किया था. कथित तौर पर तभी शूटिंग के दौरान वे एक-दूसरे के करीब आए थे. वैसे, अभी दोनों की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

अर्जुन और मलाइका भी 6 साल की डेटिंग के बाद हुए अलग

हाल के दिनों में बॉलीवुड की कई प्रसिद्ध जोड़ियों का ब्रेकअप हुआ है, जिनमें से कुछ आगे भी मूव कर चुके हैं. जैसे मलाइका अरोड़ा एवं अर्जुन कपूर ने करीब 6 साल डेटिंग करने के बाद अलग होने का निर्णय लिया. वैसे, अपने रिश्ते में तमाम उतार-चढ़ाव झेलने एवं शादियों की अटकलों के बीच दोनों ने भी कभी जाहिर नहीं होने दिया कि उनके बीच सब ठीक नहीं चल रहा. मलाइका के पिता के देहांत पर अर्जुन उनके साथ खड़े नजर आए. लेकिन नवंबर 2024 में अर्जुन ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान साफ कर दिया कि वे सिंगल हैं. इससे ही स्पष्ट हो गया कि मलाइका और अर्जुन की राहें जुदा हो चुकी हैं. मलाइका तो रिश्ते को पीछे छोड़ आगे भी निकल गई हैं. चर्चा है कि इन दिनों वे फैशन स्टाइलिस्ट राहुल विजय को डेट कर रही हैं.

आदित्य से ब्रेकअप के बाद अनन्या हुईं डिप्रेस

जोड़ियां बनती और टूटती हैं, इसमें कुछ नया नहीं है. लेकिन जब भी कोई रिश्ता बिखरता है, तो उसका अमुक व्यक्ति पर भावनात्मक एवं मानसिक असर पड़ता है. जैसे, आदित्य रॉय कपूर के साथ दो साल डेट करने के बाद 2024 में जब अनन्य पांडे का उनसे ब्रेकअप हुआ, तो वे काफी डिप्रेस हो गईं थीं. वे अपना ज्यादातर समय अकेले या अपने पेट डॉग के साथ बिता रही थीं. लेकिन फिर उनकी जिंदगी में किसी और ने दस्तक दी. अफवाह है कि अनन्या पूर्व मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं. वहीं, आदित्य अभी सिंगल रहकर खुश हैं और अपने भावी प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रहे हैं.

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें