Saif Ali Khan की वो चर्चित फिल्में, जिनमें काम करके एक्टर ने बनाई लोगों के दिलों में जगह

Saif Ali Khan की वो चर्चित फिल्में, जिनमें काम करके एक्टर ने बनाई लोगों के दिलों में जगह

Authored By: Nikita Singh

Published On: Thursday, January 16, 2025

Saif Ali Khan ki wo popular filmein, jo unhone karke dilon mein jagah banayi
Saif Ali Khan ki wo popular filmein, jo unhone karke dilon mein jagah banayi

Saif Ali Khan Best Movies : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले की वजह से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हंगामा जारी है. इस बीच हम आपके लिए एक्टर की सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं.

Authored By: Nikita Singh

Last Updated On: Thursday, January 16, 2025

Saif Ali Khan Best Movies: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. अपनी कुछ फिल्मों के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में ऐसी छाप छोड़ी है कि आज भी लोग उन किरदारों को याद करते हैं. भले ही अपने करियर की शुरुआत में सैफ अली खान  को खास सक्सेस नहीं मिली, लेकिन वक्त के साथ उन्होंने साबित कर दिया कि वो भी यहां लंबी रेस दौड़ने आए हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए बॉलीवुड के छोटे नवाब यानी सैफ अली खान के करियर की कुछ बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं. अगर आपने ये फिल्में अभी तक नहीं देखीं तो वक्त निकालकर जरूर देखें.

दिल चाहता है

वैसे तो सैफ अली खान ने यश चोपड़ा की फिल्म ‘परंपरा’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि, उन्हें लोगों ने फिल्म ‘दिल चाहता है’ की सक्सेस के बाद सीरियसली लेना शुरू किया. साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म में सैफ ने ‘समीर’ का किरदार निभाया जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया. ‘दिल चाहता है’ में अपने काम के लिए सैफ अली खान को बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी दिया गया था.

कल हो ना हो

‘दिल चाहता है’ की सक्सेस के बाद सैफ अली खान ने फिल्म ‘कल हो ना हो’ में भी लोगों को एंटरटेन किया. साल 2003 में रिलीज हुई इस सुपरहिट में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा जैसे कलाकारों के बीच अपनी पहचान बनाना आसान नहीं था. हालांकि, सैफ अली खान ‘रोहित’ के रोल में फैन्स के दिलों में उतर गए. कल्ट फिल्म ‘कल हो ना हो’ में काम करने के लिए सैफ को बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ओमकारा

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओमकारा’ में सैफ अली खान के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसमें उन्होंने ‘लंगड़ा त्यागी’ का रोल निभाकर क्रिटिक्स की भी बोलती बंद कर दी. अजय देवगन जैसे बेहतरीन कलाकार के लीड रोल में होने के बावजूद सैफ ने अपने किरदार से हर तरफ वाहवाही लूटी. ‘लंगड़ा त्यागी’ के रोल के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया.

रेस

थ्रिलर, कॉमेडी और रोमांटिक फिल्मों में काम करके वाहवाही लूटने के बाद सैफ अली खान ने एक्शन में भी हाथ आजमाया. उनकी एक्शन क्राइम ड्रामा फिल्म ‘रेस’ साल 2008 में रिलीज हुई थी, जिसे अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था. ‘रेस’ की सक्सेस के बाद साल 2012 में ‘रेस 2’ भी रिलीज हुई थी. फिल्म के दोनों पार्ट्स को लोगों ने खूब प्यार दिया.

कॉकटेल

जिस साल सैफ अली खान की फिल्म ‘रेस 2’ रिलीज हुई थी उसी साल उनकी ‘कॉकटेल’ ने भी सिनेमाघरों में खूब कमाई की थी. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में सैफ ने ‘गौतम’ का किरदार निभाया था जिसे अपनी गर्लफ्रेंड की ही बेस्ट फ्रेंड से प्यार हो जाता है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.

About the Author: Nikita Singh
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें