जब खुद के किरदार बन गए बॉलीवुड सितारों के मानसिक ‘विलेन’

जब खुद के किरदार बन गए बॉलीवुड सितारों के मानसिक ‘विलेन’

Authored By: अंशु सिंह

Published On: Monday, December 16, 2024

Bollywood actors
Bollywood actors

फिल्मों का हमारे मन पर बड़ा गहरा असर होता है, तो जरा सोचिए कि उसमें किरदार निभा रहे सितारों पर क्या बीतती होगी। आज हम आपको बताएंगे ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जिनको उनके ही किरदारों ने एक समय अवसाद में पहुंचा दिया।

Authored By: अंशु सिंह

Updated On: Monday, December 16, 2024

वैसे तो अब बॉलीवुड के सितारे खुलकर अपने अवसाद के बारे में बताने लगे हैं। फिल्मी गलियारों में अब मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता से बात होने लगी है। दीपिका पादुकोण से लेकर इलियाना डिक्रूज तक कई नाम शुमार हो चुके हैं, जिनके अवसाद के पीछे कहीं न कहीं कोई व्यक्तिगत कारण था। लेकिन, आज हम आपको बताएंगे ऐसे सितारों के बारे में जिनको उनको मिले किरदार के कारण ही अवसाद की स्थिति का सामना करना पड़ा। फिर भले ही इन सितारों को बुलंदियों पर पहुंचाने में इन किरदारों का ही बड़ा योगदान रहा हो।

बदलापुर की शूटिंग के समय अवसाद से घिरे वरुण

जब अभिनेता वरुण धवन ‘बदलापुर’ जैसी हिंसक फिल्म कर रहे थे, तो वह अवसाद के शिकार हो गए थे। इस फिल्म में वरुण ने रघु नाम के लड़के का किरदार निभाया था, जिसकी पत्नी और बेटे का मर्डर हो जाता है। उनका बदला लेने के लिए सीधा-साधा रघु बहुत ही हिंसक और क्रूर होकर अपना बदला लेता है। फिल्म की शूटिंग के दौरान कई बार वरुण की मानसिक स्थिति प्रभावित हुई। वरुण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे साइको की भूमिका निभाते वक्त वे उदास रहने लगे थे। वरुण ने कहा था, ‘मैं अचानक दुखी हो जाता था और बहुत अकेलापन महसूस करता था। इससे मेरा मानसिक स्वास्थ्य काफ़ी हद तक प्रभावित हुआ था। अवसाद एक गंभीर समस्या है, जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।’

मानसिक स्वास्थ्य से नहीं हो पाई ‘आशिकी’

1990 में ‘आशिकी’ फिल्म से सुपरहिट हुईं अनु अग्रवाल बढ़ती शोहरत के साथ ही अपने करीबी दोस्तों से दूर होती जा रही थीं। उन्होंने कहा था कि , ‘मैंने ऐसे बंदर की तरह महसूस किया, जो पेड़ की डाल पर अकेला-थकेला पड़ा हो। इस फिल्म में अनु के किरदार का नाम भी अनु ही था और उसमें भी यही दिखाया गया था कि एक आम सी लड़की अपने प्रेमी की मदद से एक सुपरस्टार बन जाती है, लेकिन आम जिंदगी से दूर होती जाती है। अनु की मानसिक स्थिति बिगड़ रही थी। आखिरकार कुछ सालों बाद उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया से किनारा ही कर लिया। अनु ने योग का सहारा भी लिया।

अवसाद के ‘हाइवे’ पर चढ़े रणदीप

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने 2014 में आई ‘हाईवे’ फिल्म में एक किडनैपर महावीर भाटी नामक किरदार निभाया था। फिल्म में आलिया भट्ट घरेलू तौर पर प्रताड़ित वीरा नामक लड़की की भूमिका में थीं। फिल्म बहुत डार्क थी, जिसमें रणदीप का किरदार काफी गंभीर और अलग सा था। उसे निभाते हुए रणदीप अवसाद के शिकार हो गए थे।

त्रासद किरदारों ने अवसाद में था पहुंचाया कहा जाता है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में दिलीप कुमार भी अवसाद की चपेट में आ गए थे। इसका कारण था कि करियर की शुरुआत में उनको त्रासद किरदार ही ज्यादा मिले थे। फिर दिलीप कुमार ने एक विशेषज्ञ की मदद ली, जिन्होंने उन्हें खुशमिजाज किरदार निभाने की सलाह दी। उनकी सलाह पर फिर दिलीप कुमार ने ‘आजाद’ फिल्म में खुशमिजाज व्यक्ति का किरदार निभाया।

About the Author: अंशु सिंह
अंशु सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई हैं। उनका कार्यकाल देश के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक जागरण और अन्य राष्ट्रीय समाचार माध्यमों में प्रेरणादायक लेखन और संपादकीय योगदान के लिए उल्लेखनीय है। उन्होंने शिक्षा एवं करियर, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक मुद्दों, संस्कृति, प्रौद्योगिकी, यात्रा एवं पर्यटन, जीवनशैली और मनोरंजन जैसे विषयों पर कई प्रभावशाली लेख लिखे हैं। उनकी लेखनी में गहरी सामाजिक समझ और प्रगतिशील दृष्टिकोण की झलक मिलती है, जो पाठकों को न केवल जानकारी बल्कि प्रेरणा भी प्रदान करती है। उनके द्वारा लिखे गए सैकड़ों आलेख पाठकों के बीच गहरी छाप छोड़ चुके हैं।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य मनोरंजन खबरें