Deepika Padukone की 8 घंटे शिफ्ट की मांग पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस Iqra Aziz का समर्थन, बोलीं- ‘जब तक वह…’

Authored By: Galgotias Times Bureau

Published On: Saturday, October 11, 2025

Updated On: Saturday, October 11, 2025

पाकिस्तानी एक्ट्रेस Iqra Aziz ने Deepika Padukone की 8 घंटे शिफ्ट की मांग का किया समर्थन.

पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अजीज ने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण का समर्थन किया.दीपिका ने पिछले साल अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था. यह समर्थन 8 घंटे के कार्यदिवस की मांग को लेकर चल रही बहस के बीच आया, जिसमें दीपिका ने लंबे कामकाजी समय पर अपनी बात रखी थी.

Authored By: Galgotias Times Bureau

Updated On: Saturday, October 11, 2025

भारतीय फिल्म उद्योग में 8 घंटे की कार्य शिफ्ट को लेकर चल रही बहस के बीच, पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अज़ीज ने बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का समर्थन किया है. यह मामला तब और सुर्खियों में आया जब खबरें आईं कि दीपिका ने दो बड़े प्रोजेक्ट्स, संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल छोड़ दिए हैं. ऐसा कथित तौर पर इसलिए हुआ क्योंकि दीपिका ने इन फिल्मों में 8 घंटे का कार्यदिवस अपनाने की मांग की थी. उनका यह कदम बॉलीवुड में काम के घंटे और कलाकारों के अधिकारों पर बहस को और बढ़ा रहा है.

दीपिका पादुकोण के 8 घंटे कार्यदिवस पर इकरा अज़ीज का समर्थन

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे काम करने की अपनी मांग को लेकर चल रही बहस पर अपनी बात रखी. CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पुरुष सुपरस्टार लंबे समय से यही शेड्यूल अपनाए हुए हैं, लेकिन इसे कभी मीडिया में मुद्दा नहीं बनाया गया.

इस पर पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अज़ीज ने इंस्टाग्राम पर दीपिका का समर्थन किया. दीपिका ने पिछले साल अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था. इकरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका के लिए नोट लिखा और उसी पर उनके इंटरव्यू की क्लिप भी शेयर की. इकरा ने लिखा, “बात सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट की नहीं है, बल्कि कार्य-जीवन संतुलन बनाने वाली एक माँ के सम्मान की है. जब तक दीपिका अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं, उसके सहकर्मियों को उसके समय का सम्मान करना चाहिए और टीम के खिलाड़ी की तरह काम करना चाहिए.”

दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे कार्यदिवस विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया

हाल ही में दीपिका पादुकोण सुर्खियों में रही हैं क्योंकि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट और कल्कि 2898 ई. छोड़ दिया. कहा जा रहा है कि यह उनका निर्णय 8 घंटे काम करने की मांग के कारण हुआ.

सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उनके इस फैसले के लिए उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, “एक महिला होने के नाते अगर यह दबाव जैसा लगता है, तो ऐसा ही हो, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है कि कई पुरुष सुपरस्टार सालों से आठ घंटे काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया. ”

दीपिका ने आगे कहा कि कई पुरुष अभिनेता सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक आठ घंटे काम करते हैं और सप्ताहांत में आराम करते हैं. उन्होंने फिल्म उद्योग को बहुत अव्यवस्थित बताया और कहा कि अब समय आ गया है कि इस प्रणाली में व्यवस्था लायी जाए.

यह भी पढ़ें :- Kantara Chapter 1 worldwide box office collection day 9: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, फिल्म ने 9वें दिन पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा

About the Author: Galgotias Times Bureau
गलगोटियाज टाइम्स एक अग्रणी समाचार संगठन है जो शिक्षा, अनुसंधान, राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह संस्थान न केवल समाचार प्रसारण में अग्रणी है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार/अलग करने वाली युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है। अपनी निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय समाचार संचार का प्रतिनिधित्व करता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण