Deepika Padukone की 8 घंटे शिफ्ट की मांग पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस Iqra Aziz का समर्थन, बोलीं- ‘जब तक वह…’
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Saturday, October 11, 2025
Updated On: Saturday, October 11, 2025
पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अजीज ने इंस्टाग्राम पर दीपिका पादुकोण का समर्थन किया.दीपिका ने पिछले साल अपनी बेटी दुआ को जन्म दिया था. यह समर्थन 8 घंटे के कार्यदिवस की मांग को लेकर चल रही बहस के बीच आया, जिसमें दीपिका ने लंबे कामकाजी समय पर अपनी बात रखी थी.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Saturday, October 11, 2025
भारतीय फिल्म उद्योग में 8 घंटे की कार्य शिफ्ट को लेकर चल रही बहस के बीच, पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अज़ीज ने बॉलीवुड की स्टार दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का समर्थन किया है. यह मामला तब और सुर्खियों में आया जब खबरें आईं कि दीपिका ने दो बड़े प्रोजेक्ट्स, संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ का सीक्वल छोड़ दिए हैं. ऐसा कथित तौर पर इसलिए हुआ क्योंकि दीपिका ने इन फिल्मों में 8 घंटे का कार्यदिवस अपनाने की मांग की थी. उनका यह कदम बॉलीवुड में काम के घंटे और कलाकारों के अधिकारों पर बहस को और बढ़ा रहा है.
दीपिका पादुकोण के 8 घंटे कार्यदिवस पर इकरा अज़ीज का समर्थन
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे काम करने की अपनी मांग को लेकर चल रही बहस पर अपनी बात रखी. CNBC-TV18 को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पुरुष सुपरस्टार लंबे समय से यही शेड्यूल अपनाए हुए हैं, लेकिन इसे कभी मीडिया में मुद्दा नहीं बनाया गया.
इस पर पाकिस्तानी अभिनेत्री इकरा अज़ीज ने इंस्टाग्राम पर दीपिका का समर्थन किया. दीपिका ने पिछले साल अपनी बेटी दुआ का स्वागत किया था. इकरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दीपिका के लिए नोट लिखा और उसी पर उनके इंटरव्यू की क्लिप भी शेयर की. इकरा ने लिखा, “बात सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट की नहीं है, बल्कि कार्य-जीवन संतुलन बनाने वाली एक माँ के सम्मान की है. जब तक दीपिका अपनी जिम्मेदारियां निभा रही हैं, उसके सहकर्मियों को उसके समय का सम्मान करना चाहिए और टीम के खिलाड़ी की तरह काम करना चाहिए.”
दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे कार्यदिवस विवाद पर दी अपनी प्रतिक्रिया
हाल ही में दीपिका पादुकोण सुर्खियों में रही हैं क्योंकि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट और कल्कि 2898 ई. छोड़ दिया. कहा जा रहा है कि यह उनका निर्णय 8 घंटे काम करने की मांग के कारण हुआ.
सीएनबीसी-टीवी18 को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने बताया कि उनके इस फैसले के लिए उन्हें काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, “एक महिला होने के नाते अगर यह दबाव जैसा लगता है, तो ऐसा ही हो, लेकिन यह कोई नई बात नहीं है कि कई पुरुष सुपरस्टार सालों से आठ घंटे काम कर रहे हैं और यह कभी सुर्खियों में नहीं आया. ”
दीपिका ने आगे कहा कि कई पुरुष अभिनेता सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक आठ घंटे काम करते हैं और सप्ताहांत में आराम करते हैं. उन्होंने फिल्म उद्योग को बहुत अव्यवस्थित बताया और कहा कि अब समय आ गया है कि इस प्रणाली में व्यवस्था लायी जाए.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।