बेटे की ट्रोलिंग को लेकर बिफरीं देवोलीना भट्टाचार्जी, साइबर सेल में दर्ज कराई FIR

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Monday, August 4, 2025

Updated On: Tuesday, August 5, 2025

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे पर हुई साइबरबुलिंग को लेकर दर्ज कराई FIR.

अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे जॉय पर सोशल मीडिया पर हुई नस्लभेदी ट्रोलिंग के खिलाफ साइबर क्राइम में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि अब वह कानूनी रास्ता अपनाकर ट्रोल्स को सजा दिलवाकर रहेंगी.



Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Tuesday, August 5, 2025

टीवी की मशहूर अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, (Devoleena Bhattacharjee FIR Cyberbullying) लेकिन इस बार वजह बेहद संवेदनशील है. उनके बेटे जॉय पर सोशल मीडिया पर की गई नस्लभेदी और अपमानजनक टिप्पणियों से आहत होकर अभिनेत्री ने साइबर क्राइम विभाग में एफआईआर दर्ज कराई है. 

देवोलीना ने तोड़ी चुप्पी 

  • देवोलीना ने ट्रोलिंग को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि अब वह ऐसे ट्रोल्स के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगी ताकि भविष्य में किसी बच्चे या माता-पिता को ऐसी मानसिक पीड़ा न झेलनी पड़े.
  • उन्होंने कहा, “एक सेलेब्रिटी होने के नाते मैं ट्रोलिंग का स्वागत करती हूं, फिर चाहे वह मेरे काम के लिए हो या लाइफस्टाइल के लिए. मुझे हमेशा से पता था कि जहां लोगों का प्यार मिलेगा, वहीं नफरत भी मिलेगी. लोगों ने मेरी शादी तक पर सवाल उठाए थे, और मैं चुप रही क्योंकि यह मेरा फैसला था.”

चुप्पी को लोगों ने कमजोरी समझ लिया

देवोलिना का कहना है कि उनकी चुप्पी को लोगों ने कमजोरी समझ लिया है. उन्होंने आगे कहा, “कुछ लोग मेरे बेटे जॉय को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं और नस्लवादी टिप्पणियां भी कर रहे हैं, जो कि एक अपराध है. मुझे पता है कि जब मेरा बेटा बड़ा हो जाएगा, तो वह ऐसी परिस्थितियों का सामना बहादुरी से करेगा, क्योंकि वह मेरा बेटा है.

नफरत भरे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट किया शेयर

देवोलिना ने सोशल मीडिया पर नफरत भरे कमेंट्स के स्क्रीनशॉट शेयर कर कहा कि उन्होंने साइबर क्राइम केस दर्ज कराने का फैसला किया है. अभिनेत्री ने कहा, “मैं रंगभेद के खिलाफ कदम उठा रही हूं. मैं ऐसे समाज की उम्मीद करती हूं जहां कोई भेदभाव न हो और सभी लोग अपने अधिकारों को पूरी आजादी से इस्तेमाल कर सकें. मुझे यकीन है कि हम सभी लोग, रोजमर्रा की जिंदगी में, गलत सोच और भेदभाव के खिलाफ खड़े हो सकते हैं. जो लोग रंगभेद और अपमानजनक बातें करते हैं, उन्हें सहना नहीं चाहिए बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने से हिचकना नहीं चाहिए.”

सजा दिलवाकर रहेंगी देवोलीना 

देवोलीना ने आखिर में कहा, “अब मैं कानूनी रास्ता अपना चुकी हूं, और जो लोग ट्रोल कर रहे थे, उन्हें सजा दिलवाकर ही रहूंगी. मैं चाहती हूं कि भविष्य में किसी और मां-बाप और बच्चे को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े. मैं साइबर क्राइम टीम की शुक्रगुजार हूं, जो इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मेरी मदद कर रही है. कई ट्रोल करने वाले सोशल मीडिया से गायब हो गए हैं, लेकिन उन्हें खोजा जाएगा.”

देवोलीना ने दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शानवाज शेख से शादी की, और दो साल बाद, दिसंबर 2024 में, अभिनेत्री ने बेटे जॉय को जन्म दिया.

यह भी पढ़ें :- Birthday Special: जब धनुष ने झूठ बोलकर साइन करवाई फिल्म, सच सामने आने पर टूट गई थीं काजोल

(आईएएनएस इनपुट के साथ)



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment



यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण