‘होमबाउंड’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, कब और कहाँ देखें ईशान खट्टर-विशाल जेठवा की फिल्म?
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Friday, November 21, 2025
Updated On: Friday, November 21, 2025
'होमबाउंड' अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है. यह फिल्म दोस्ती, रिश्तों और सामाजिक दबाव जैसे विषयों को बेहद संवेदनशील तरीके से दिखाती है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराही गई यह फिल्म ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री भी है, जिससे दर्शकों में इसे लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Friday, November 21, 2025
फिल्म होमबाउंड, (Homebound) जिसे 98वें अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुना गया था, अब ओटीटी पर रिलीज़ होने जा रही है. ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म थिएटर में दर्शकों और समीक्षकों दोनों की पसंद बनी थी. इसकी भावनात्मक कहानी, दमदार अभिनय और शानदार निर्देशन ने इसे 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल कर दिया. अब जब होमबाउंड स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म पर आने वाली है, तो जो लोग इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वे भी इस खूबसूरत फिल्म का आनंद घर बैठे ले सकेंगे.
नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी ‘होमबाउंड’
नेटफ्लिक्स ने गुरुवार को घोषणा की कि नीरज घायवान की फिल्म होमबाउंड इस साल 21 नवंबर से उनके प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘घर तक का एक लंबा रास्ता. एक दोस्त जो घर जैसा लगता है. दो बचपन के दोस्त सम्मान की ज़िंदगी जीने की कोशिश करते हैं, लेकिन अभी एक लंबी लड़ाई जीतनी बाकी है. ‘ यह फिल्म 98वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि चुनी गई थी.
इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने किया है. मारिजके डिसूजा और मेलिटा टोस्कन डू प्लांटियर इसके सह-निर्माता हैं. फिल्म में वैश्विक सिनेमाई योगदान भी देखने को मिलता है, क्योंकि मार्टिन स्कॉर्सेसे और प्रवीण खैरनार इस प्रोजेक्ट से एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं.
‘होमबाउंड’ की कहानी क्या है?
नीरज घायवान द्वारा निर्देशित होमबाउंड भारतीय कहानियों की भावनाओं को अंतरराष्ट्रीय अंदाज़ में पेश करती है. फिल्म शोएब (ईशान खट्टर) और चंदन (विशाल जेठवा) की कहानी है, जो बचपन से पुलिस बल में शामिल होने का सपना देखते हैं और उसी सपने पर उनकी ज़िंदगी टिकी होती है. कहानी में जान्हवी कपूर एक भावनात्मक और गंभीर किरदार निभाती हैं, जो दोस्ती, ज़िम्मेदारी, महत्वाकांक्षा और आज के युवा भारत पर पड़ने वाले सामाजिक दबावों जैसे विषयों को और गहराई देती है.
नीरज घायवान और करण जौहर ने बताई फिल्म की खासियत
फिल्म होमबाउंड को लेकर निर्देशक नीरज घायवान ने बताया कि यह दोस्ती की सच्ची कहानी से प्रेरित है और जुड़ाव व करुणा जैसे सार्वभौमिक विषयों को दिखाती है. उन्होंने कहा कि दुनिया के बड़े फिल्म समारोहों में पसंद किए जाने के बाद अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर 190 देशों के दर्शकों तक पहुँच रही है. निर्माता करण जौहर ने कहा कि होमबाउंड ऐसी फिल्म है जो हमें याद दिलाती है कि कहानियाँ क्यों जरूरी हैं. यह एक गहरी, भावुक और नीरज द्वारा बेहद नज़ाकत से निर्देशित फिल्म है. उनके अनुसार, फिल्म का नेटफ्लिक्स तक पहुँचना इसे वैश्विक दर्शकों से जोड़ने का मौका देगा और धर्मा के लिए यह यात्रा बेहद खास रही है.
होमबाउंड ने कई अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल्स में शानदार प्रदर्शन किया है. 2025 के कान फिल्म महोत्सव के अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में इसके विश्व प्रीमियर को खूब सराहा गया. इसके बाद टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी इसकी स्क्रीनिंग हुई, जहाँ यह इंटरनेशनल ऑडियंस अवॉर्ड में सेकंड रनर-अप रही. फिल्म कल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें :- Parineeti Chopra और Raghav Chaddha ने बेटे का नाम किया रिवील, जानिए नाम के पीछे छिपा खूबसूरत और गहरा अर्थ
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।













