Birthday Special: जब धनुष ने झूठ बोलकर साइन करवाई फिल्म, सच सामने आने पर टूट गई थीं काजोल
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Monday, August 4, 2025
Updated On: Monday, August 4, 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने जब धनुष की तमिल फिल्म 'VIP 2' साइन की थी, तो उन्हें बताया गया था कि उन्हें तमिल बोलनी नहीं पड़ेगी. लेकिन सेट पर पहुंचते ही सच सामने आया और काजोल का दिल टूट गया. इस बर्थडे स्पेशल लेख में जानिए उस दिलचस्प किस्से की पूरी कहानी.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Monday, August 4, 2025
Kajol Dhanush VIP2 Birthday Drama: काजोल.. एक ऐसा नाम जो 90 के दशक की फिल्मों की यादों से लेकर आज की सिनेमा लहर तक दिलों पर राज करता है. उनके अभिनय, सादगी और समर्पण ने उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान दिलाई है. लेकिन उनकी जिंदगी और करियर के कुछ ऐसे पल भी रहे हैं, जिन्होंने सभी को चौंका दिए हैं. ऐसा ही एक वाकया है फिल्म ‘VIP 2’ से जुड़ा, जब साउथ स्टार धनुष और निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत ने एक झूठ बोलकर काजोल को फिल्म साइन करवा दी. बाद में जब सच्चाई सामने आई, तो काजोल भावनात्मक रूप से काफी आहत हुईं. इस खास मौके पर जानते हैं उस दिलचस्प और भावनात्मक किस्से की पूरी कहानी, साथ ही काजोल के शानदार करियर की झलक भी.
फिल्म बाजीगर से मिली पहचान
5 अगस्त 1974 को मुंबई में जन्मीं काजोल एक फिल्मी परिवार से आती हैं. वह अभिनेत्री तनुजा समर्थ और दिवंगत फिल्म निर्माता शोमू मुखर्जी की बेटी हैं. बचपन से ही काजोल को अभिनय का शौक था और वे फिल्मों में काम करना चाहती थीं. उन्होंने अपना करियर 1992 में फिल्म ‘बेखुदी’ से शुरू किया था, लेकिन इस फिल्म से उन्हें खास सफलता नहीं मिली. असली पहचान उन्हें 1993 में आई फिल्म ‘बाजीगर’ से मिली, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ काम किया.
फिल्मी दुनिया में बनाई अपनी जगह
‘बाजीगर’ के बाद काजोल ने लगातार कई सफल फिल्में कीं, जैसे ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘गुप्त’, ‘प्यार तो होना ही था’, और ‘कभी खुशी कभी गम’. उनके अभिनय को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने खूब सराहा. 1990 के दशक में वह हिंदी सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में से एक बन गईं थीं. उस समय कई सारी अभिनेत्रियां ग्लैमर पर ज्यादा ध्यान देती थीं, लेकिन काजोल ने अपनी मेहनत, काबिलियत और असली अभिनय के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और अपनी खासियत दिखाई.
काजोल ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दीं, जिनमें ‘दिल क्या करे’, ‘हम आपके दिल में रहते हैं’, ‘होते-होते प्यार हो गया’, ‘फना’, ‘यू मी और हम’, ‘माई नेम इज खान’, ‘वी आर फैमिली’, ‘दिलवाले’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
VIP 2 फिल्म को लेकर काजोल का खुलासा
उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखा. उन्होंने धनुष के साथ ‘वेलाईयिल्ला पत्तथरी 2’ की. इस फिल्म को हिंदी में ‘वीआईपी 2’ के नाम से जाना जाता है. यह फिल्म 2017 की भारतीय तमिल भाषा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन सौंदर्या रजनीकांत ने किया है. फिल्म धनुष द्वारा लिखी और सह-निर्मित है. यह 2014 की फिल्म ‘वेलाईयिल्ला पत्तथरी’ का सीक्वल है और इसमें धनुष, अमला पॉल, विवेक, हृषिकेश, सरन्या पोनवन्नन और समुथिरकानी ने अपनी भूमिकाएं दोहराई, जबकि काजोल को खलनायिका का किरदार मिला.
झूठ बोलकर साइन करवाया गया फिल्म
इस फिल्म को लेकर एक इंटरव्यू में काजोल ने खुलासा किया था कि धनुष ने उनसे झूठ बोलकर फिल्म को साइन करवाया था. काजोल ने बताया कि जब धनुष और सौंदर्या रजनीकांत उनके पास तमिल फिल्म का ऑफर लेकर आए तो उन्होंने कहा था कि फिल्म में उन्हें तमिल नहीं बोलनी पड़ेगी, लेकिन जब वह फिल्म सेट पर पहुंची तो हुआ कुछ उल्टा ही. उन्होंने कहा, “अभिनेता धनुष और निर्देशक सौंदर्या मेरे पास ‘वेलाईयिल्ला पत्तथरी 2’ की कहानी लेकर आए और मुझे कहा कि तमिल नहीं बोलनी होगी. मुझे झूठ बोला और मैं मान गई, लेकिन जब सेट पर पहुंची तो तमिल में डायलॉग पढ़ने के लिए पन्ने दे दिए, मुझे कहा, कोशिश करो. किसी और भाषा में रोल निभाना कोई आसान बात नहीं. मुझे होमवर्क मिलता था और रोज असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ दो घंटे बिताने होते थे.”
काजोल ने कहा, “कहीं न कहीं जब आप किसी और भाषा में अभिनय निभाते हो और डायलॉग पर ज्यादा ध्यान देते हो, तो आप अपने हाव-भाव पर अच्छे से ध्यान नहीं दे पाते और कहीं न कहीं अपने आप से धोखा कर रहे होते हो.”
काजोल की अदाकारी की सराहना
काजोल ने अपने अभिनय के दम पर कई पुरस्कार भी जीते हैं. उन्हें छह बार फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुके हैं, जिनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी शामिल है. इसके अलावा, उन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा गया. काजोल को न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी उनकी अदाकारी के लिए सराहा गया है.
यह भी पढ़ें :- जी.वी. प्रकाश को मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड, एआर रहमान से कैसा कनेक्शन
(आईएएनएस इनपुट के साथ)