‘Kantara Chapter 1’ box office collection day 7: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने मचा दिया बॉक्स ऑफिस पर तूफान, फिल्म ने 7वें दिन पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा 

Authored By: Galgotias Times Bureau

Published On: Thursday, October 9, 2025

Updated On: Thursday, October 9, 2025

'Kantara Chapter 1' ने 7वें दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया, फिल्म ने करोड़ों की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया.

कांतारा चैप्टर 1' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन तेजी से ₹500 करोड़ के करीब पहुंच गया है. शानदार कहानी और दमदार प्रदर्शन की वजह से फिल्म ने ब्रह्मास्त्र जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. 

Authored By: Galgotias Times Bureau

Updated On: Thursday, October 9, 2025

कांतारा चैप्टर 1(Kantara Chapter 1) ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. ऋषभ शेट्टी की यह कन्नड़ पीरियड ड्रामा फिल्म अपनी रिलीज के पहले हफ़्ते में ही दर्शकों का दिल जीत चुकी है. सातवें दिन भी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की, जबकि विदेशों में इसकी कमाई में हल्का बढ़ोतरी देखने को मिली. शानदार कहानी, बेहतरीन निर्देशन और दमदार अभिनय की वजह से फिल्म ने दुनियाभर में ₹450 करोड़ से ज़्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘कांतारा चैप्टर 1‘ अब 500 करोड़ क्लब की ओर तेजी से बढ़ रही है और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1‘ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. रिलीज के सातवें दिन, बुधवार को फिल्म ने ₹25 करोड़ की कमाई की. अब तक फिल्म ने भारत में ₹316 करोड़ और कुल ₹379 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.

हिंदी डब वर्जन ने ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि कन्नड़ वर्जन ₹99 करोड़ के साथ उसके करीब है. तेलुगु वर्जन ने ₹60 करोड़ से अधिक कमाए हैं, जबकि तमिल और मलयालम वर्जन ने भी ₹20 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. इन सभी भाषाओं में शानदार प्रदर्शन के चलते ‘कांतारा चैप्टर 1’ एक सच्ची अखिल भारतीय फिल्म बन गई है.

विदेशों में भी फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहाँ इसने अब तक 80 लाख डॉलर से ज़्यादा की कमाई की है. भले ही इसकी दैनिक कमाई अब थोड़ी घटी हो, लेकिन यह अपने दूसरे वीकेंड तक मजबूती से टिके रहने की स्थिति में है. अब तक ‘कांतारा चैप्टर 1’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ₹451 करोड़ तक पहुंच चुका है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह ₹500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

‘कांतारा चैप्टर 1’ के बारे में

ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1‘ में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. यह फिल्म कांतारा की घटनाओं से करीब एक हज़ार साल पहले की कहानी दिखाती है, यानी यह मूल फिल्म का प्रीक्वल है.

फिल्म में प्राचीन समय की पृष्ठभूमि, रहस्य और परंपराओं को शानदार तरीके से दिखाया गया है. दर्शकों को यह जानकर खुशी होगी कि कांतारा का सफर यहीं खत्म नहीं हुआ, मेकर्स ने इसकी अगली कड़ी ‘कांतारा चैप्टर 2‘ की भी आधिकारिक घोषणा कर दी है.

यह भी पढ़ें :- ‘War 2’ की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब और कहां देख पाएंगे ऋतिक-एनटीआर की जबरदस्त जासूसी फिल्म

About the Author: Galgotias Times Bureau
गलगोटियाज टाइम्स एक अग्रणी समाचार संगठन है जो शिक्षा, अनुसंधान, राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह संस्थान न केवल समाचार प्रसारण में अग्रणी है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार/अलग करने वाली युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है। अपनी निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय समाचार संचार का प्रतिनिधित्व करता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण