Kantara Chapter 1 worldwide box office collection day 9: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, फिल्म ने 9वें दिन पार किया इतने करोड़ का आंकड़ा 

Authored By: Galgotias Times Bureau

Published On: Saturday, October 11, 2025

Updated On: Saturday, October 11, 2025

Kantara Chapter ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और कमाई का नया कीर्तिमान बनाया.

'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज के सिर्फ एक हफ्ते में दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है और अब यह 'सैयारा' के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है.

Authored By: Galgotias Times Bureau

Updated On: Saturday, October 11, 2025

‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) की कमाई का सिलसिला लगातार जारी है. पहले हफ्ते का अंत धमाकेदार तरीके से करने के बाद, फिल्म ने शुक्रवार को भी बॉक्स ऑफिस पर मामूली बढ़त दर्ज की. इससे इसके दूसरे वीकेंड के कलेक्शन को मजबूत शुरुआत मिल गई है. ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. शानदार कहानी और बेहतरीन अभिनय के दम पर ‘कांतारा चैप्टर 1’ दर्शकों के बीच छाई हुई है. इसने अब ‘कुली’ और ‘वॉर’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़कर 2025 की सबसे बड़ी हिट्स में अपनी जगह बना ली है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस अपडेट

‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज के पहले नौ दिनों में भारत में ₹360 करोड़ और कुल ₹432 करोड़ की कमाई की है. शुक्रवार को फिल्म ने भारत में ₹22 करोड़ कमाए, जो गुरुवार की तुलना में करीब 6% ज्यादा है. निर्माता होम्बले फिल्म्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले आठ दिनों में दुनियाभर में ₹509 करोड़ का सकल कलेक्शन किया था. इस हिसाब से, नौवें दिन तक इसका कुल कलेक्शन ₹540 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है, हालांकि कुछ उद्योग विशेषज्ञ इसे ₹520 करोड़ के आसपास मान रहे हैं.

किसी भी स्थिति में, ‘कांतारा चैप्टर 1‘ ने ‘वॉर’ (₹475 करोड़) और ‘कुली’ (₹518 करोड़) जैसी बड़ी हिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. यह अब भारत की टॉप 25 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में शामिल होने की ओर बढ़ रही है. उम्मीद है कि दूसरे वीकेंड तक यह सूची में जगह बना लेगी और रविवार तक ₹600 करोड़ के आंकड़े को छूने की कोशिश करेगी.

फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया बेहद सकारात्मक है और शनिवार को कलेक्शन में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए, ₹1000 करोड़ का आंकड़ा थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ₹800 करोड़ से ज्यादा की कमाई पूरी तरह संभव लग रही है.

‘कांतारा चैप्टर 1’ के बारे में

कांतारा चैप्टर 1‘ को ऋषभ शेट्टी ने लिखा और निर्देशित किया है और वे इसमें मुख्य भूमिका भी निभा रहे हैं. यह फिल्म 2022 की सुपरहिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. कहानी करीब एक हजार साल पुराने समय में आधारित है और इसमें लोक कथाओं और पौराणिक कहानियों को एक रोचक काल्पनिक रूप में पेश किया गया है.

फिल्म में रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. शानदार निर्देशन, दमदार विजुअल्स और लोक संस्कृति की गहराई को दर्शाने वाली इस फिल्म को दर्शकों से खूब सराहना मिल रही है. वहीं, इसके अगले भाग ‘कांतारा चैप्टर 2’ की आधिकारिक घोषणा भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें :- सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की ‘Param Sundari’ ओटीटी पर रिलीज, जानिए कहाँ और कितने में देख सकते हैं फिल्म?

About the Author: Galgotias Times Bureau
गलगोटियाज टाइम्स एक अग्रणी समाचार संगठन है जो शिक्षा, अनुसंधान, राजनीति, बिजनेस, खेल, मनोरंजन, लाइफस्टाइल और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देता है। यह संस्थान न केवल समाचार प्रसारण में अग्रणी है, बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नवाचार/अलग करने वाली युवा प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करता है। अपनी निष्पक्ष और गहन रिपोर्टिंग के लिए जाना जाने वाला यह संस्थान क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्वसनीय समाचार संचार का प्रतिनिधित्व करता है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण