Shah Rukh Khan के 60वें जन्मदिन के मौके पर होगा फिल्म महोत्सव का आयोजन, जानें कार्यक्रम की पूरी जानकारी
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Friday, October 17, 2025
Updated On: Friday, October 17, 2025
पीवीआर और आईनॉक्स ने शुक्रवार को बॉलीवुड के महान अभिनेता शाहरुख खान के सम्मान में 'शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल' की घोषणा की. इस फेस्टिवल में उनके लोकप्रिय और यादगार फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. फैंस जान सकते हैं कि यह कब और किन सिनेमाघरों में दिखेगी.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Friday, October 17, 2025
मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर और आईनॉक्स ने शुक्रवार को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के 60वें जन्मदिन के अवसर पर उनके योगदान और विरासत को सम्मानित करने के लिए एक विशेष फिल्म महोत्सव की घोषणा की. इस महोत्सव में शाहरुख खान की चुनिंदा लोकप्रिय और यादगार फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी, जिससे फैंस को उनके करियर और अभिनय की उपलब्धियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा. हाल ही में अपनी फिल्म जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके शाहरुख ने इस घोषणा को एक ‘खूबसूरत पुनर्मिलन’ बताया. फैंस अब जान सकते हैं कि फिल्म महोत्सव की सूची और तारीखें क्या हैं.
शाहरुख खान फिल्म महोत्सव की सूची और तिथियां
पीवीआर और आईनॉक्स ने शाहरुख खान की फिल्मों का जश्न मनाने के लिए फिल्म महोत्सव की घोषणा की है. सोशल मीडिया पर बताया गया कि यह महोत्सव 31 अक्टूबर से शुरू होगा और 2 नवंबर को उनके 60वें जन्मदिन से ठीक पहले तक चलेगा. इसमें ‘कभी हाँ कभी ना’, ‘दिल से’, ‘देवदास’, ‘मैं हूँ ना’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘जवान’ जैसी लोकप्रिय फिल्में शामिल हैं. यह विशेष आयोजन देश के 30 शहरों के 75 से अधिक सिनेमाघरों में दो हफ्तों तक दर्शकों को उपलब्ध होगा. फैंस शाहरुख की यादगार फिल्मों का आनंद ले सकेंगे.
शाहरुख खान का फिल्म महोत्सव पर बयान
एक प्रेस विज्ञप्ति में शाहरुख खान ने फिल्म महोत्सव के सम्मान पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा, ‘सिनेमा हमेशा मेरा घर रहा है और इन फिल्मों को बड़े पर्दे पर फिर से देखना एक खूबसूरत पुनर्मिलन जैसा है. ये फिल्में सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन दर्शकों की हैं जिन्होंने इन्हें 33 सालों से भी ज़्यादा समय से अपनाया है. ‘
उन्होंने पीवीआर आईनॉक्स और अपने प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा ऐसी कहानियों पर विश्वास किया जो लोगों को जोड़ती हैं. शाहरुख ने उम्मीद जताई कि दर्शक फिल्में देखकर संगीत, भावनाओं और सिनेमा के जादू का अनुभव फिर से महसूस करेंगे.
शाहरुख खान का हालिया और आगामी प्रोजेक्ट
शाहरुख खान आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्मों ‘जवान’, ‘पठान’ और ‘डंकी’ में नजर आए थे. फिलहाल वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण भी शामिल होने की संभावना है. ‘किंग’ की रिलीज 2026 में होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें :- ‘पिता और पुत्र दोनों में एक खास…’, Rajat Bedi ने बताया शाहरुख खान और आर्यन खान की एक कॉमन विशेषता
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।