पवन कल्याण की ‘They Call Him OG’ की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देखें फिल्म?
Authored By: Galgotias Times Bureau
Published On: Saturday, October 18, 2025
Updated On: Saturday, October 18, 2025
सुजीत द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. दर्शक इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकेंगे. एक्शन और ड्रामा से भरपूर यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर अपनी नई शुरुआत कर रही है.
Authored By: Galgotias Times Bureau
Updated On: Saturday, October 18, 2025
‘दे कॉल हिम ओजी’ (They Call Him OG) की ओटीटी रिलीज को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के सिर्फ तीन हफ्ते बाद, पवन कल्याण की यह 2025 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी घोषणा की और बताया कि फिल्म जल्द ही उनके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी. सुजीत द्वारा निर्देशित इस एक्शन-ड्रामा में पवन कल्याण के दमदार प्रदर्शन ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. अब फैंस इसे तेलुगु के साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी देख सकेंगे.
‘दे कॉल हिम ओजी’ की ओटीटी रिलीज डेट हुई घोषित
सुजीत द्वारा निर्देशित पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. यह फिल्म 23 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स इंडिया पर स्ट्रीम होगी. नेटफ्लिक्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘एक समय की बात है जब मुंबई में एक तूफान आया था और अब, वह वापस आ गया है.’ दर्शक इस फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में देख सकते हैं. #TheyCallHimOGOnNetflix
‘दे कॉल हिम ओजी’ के बारे में
फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ एक क्राइम ड्रामा है, जिसे सुजीत ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें पवन कल्याण और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जहाँ इमरान खलनायक के किरदार में नजर आते हैं. साथ ही अर्जुन दास और प्रियंका मोहन भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया.
कहानी ओजस गम्भीरा (ओजी) पर आधारित है, जो एक समुराई से गैंगस्टर बना है. वह अपनी प्रेमिका कनमनी (प्रियंका मोहन) के साथ प्यार और खुशहाल जीवन पाने के लिए उस हिंसक दुनिया में लौटता है जिसे उसने पहले छोड़ दिया था. जब उसकी दुनियाएँ टकराने की कगार पर आती हैं, तो वह अपने पिता समान सत्य दादा (प्रकाश राज) की मदद से ओमी भाऊ (इमरान) और उसके गुंडों को हराने की कोशिश करता है. फिल्म का अंत एक संभावित सीक्वल की झलक के साथ होता है.
यह भी पढ़ें :- ‘Delhi Crime season 3’ की रिलीज डेट की घोषणा, Shefali Shah ने कहा- ‘यह दिवाली का पटाखा…’
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।