ये हैं दुनिया के 10 सबसे हैंडसम पुरुष, BTS V ने मारी बाजी तो Hrithik Roshan खड़े हैं इस नंबर पर

ये हैं दुनिया के 10 सबसे हैंडसम पुरुष, BTS V ने मारी बाजी तो Hrithik Roshan खड़े हैं इस नंबर पर

Authored By: Preeti Pal

Published On: Saturday, February 8, 2025

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Top 10 Most Handsome Men: BTS V Tops the List, Hrithik Roshan’s Rank Revealed

Top 10 Most Handsome Men In The World: बॉलीवुड में कई हैंडसम एक्टर्स हैं जिनपर करोड़ों लड़कियां फिदा हैं. हालांकि, आज हम आपके लिए दुनिया के टॉप 10 सबसे हैंडसम पुरुषों की लेटेस्ट लिस्ट लेकर आए हैं.

Authored By: Preeti Pal

Updated On: Saturday, February 8, 2025

Top 10 Most Handsome Men In The World: खूबसूरत महिलाओं के दुनियाभर में चाहने वाले होते हैं. फिर चाहे वो बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण हों या फिर हॉलीवुड की एम्मा वॉटसन. इन हसीनाओं की खूबसूरती पर सारा जमाना फिदा है. हालांकि, इस मामले में पुरुष भी पीछे नहीं हैं. दुनिया में कई ऐसे हैंडसम पुरुष हैं जिनके गुड लुक्स पर करोड़ों लोग मरते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए दुनिया के टॉप 10 सबसे हैंडसम पुरुषों की लेटेस्ट लिस्ट लेकर आए हैं.

BTS V वी उर्फ ​​किम ताएह्युंग

BTS V aka Kim Taehyung - Most Handsome K-pop Idol & Global Star

बीटीएस मैंबर वी उर्फ ​​किम ताएह्युंग इस लिस्ट में टॉप पर हैं. उन्होंने सबसे हैंडमस पुरुषों की लिस्ट में सबको पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है. आपको बता दें कि किम ताएह्युंग एक फेमस के-पॉप आइडल हैं. सिर्फ कोरिया में ही नहीं बल्कि भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं. खासतौर से यंगस्टर्स के बीच वो काफी पॉपुलर हैं.

ब्रैड पिट

Brad Pitt - Hollywood’s Most Handsome & Charismatic Actor

ब्रैड पिट हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. जल्ह ही वो अपनी अगली फिल्म FI में एक्शन करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में ब्रैड एक एक्स फॉर्मूला वन ड्राइवर के रोल में दिखाई देंगे.

रॉबर्ट पैटिंसन

Robert Pattinson - Hollywood’s Most Handsome & Talented Actor

रॉबर्ट पैटिनसन एक पॉपुलर ब्रिटिश एक्टर हैं. हॉलीवुड में उन्होंने अपने काम से अपने लिए अलग मुकाम बनाया है. फिलहाल रॉबर्ट पैटिंसन अपनी फिल्म ‘मिक्की 17’ की रिलीज की तैयारी में हैं.

नोआ मिल्स

Noah Mills - Handsome Model & Talented Hollywood Actor

नोआ मिल्स कनाडा के एक फेमस मॉडल और एक्टर हैं. उन्होंने कई बड़े ब्रान्ड्स जैसे डोल्से एंड गब्बाना, गैप इंक, टॉमी हिलफिगर के साथ काम किया है. नोआ अब तक ‘2 ब्रोक गर्ल्स’, ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर’, ‘सेक्स एंड द सिटी 2’ जैसे कई शोज में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं.

ऋतिक रोशन

Hrithik Roshan - Bollywood’s Greek God & Most Handsome Actor

दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों की लिस्ट में बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन का नाम 5वें नबंर पर है. गुड लुक्स की वजह से उन्हें लोग ग्रीक गॉड के नाम से भी बुलाते हैं. जल्द ही वो अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ में दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं.

जस्टिन ट्रूडो

Justin Trudeau - Canada’s Charming & Handsome Prime Minister

लिस्ट में सिर्फ सिंगर और एक्टर्स का नाम ही नहीं है. 10 सबसे हैंडसम पुरुषों में कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो का नाम भी शामिल है. वो साल 2013 से लिबरल पार्टी के नेता हैं.

क्रिस इवान

Chris Evans - Hollywood’s Most Handsome & Charismatic Actor

 

क्रिस इवांस हॉलीवुड के सबसे सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. मार्वल फिल्मों में कैप्टन अमेरिका का किरदार निभाने के बाद क्रिस को दुनियाभर में पहचान मिली. आखिरी बार उन्हें ड्वेन जॉनसन के साथ फिल्म रेड वन में देखा गया था.

हेनरी नुक्ताचीनी

Henry Cavill - The Handsome & Talented Hollywood Superstar

हेनरी कैविल एक ब्रिटिश एक्टर हैं, जो डीसी यूनिवर्स में सुपरमैन का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूट चुके हैं. उन्हें नेटफ्लिक्स सीरीज़ ‘द विचर’ में भी देखा जा चुका है.

टॉम क्रूज

Tom Cruise - Hollywood’s Evergreen Handsome & Iconic Actor

ये लिस्ट टॉम क्रूज के नाम के बिना अधूरी रहती. दुनिया के सबसे हैंडसम पुरुषों में हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज 9वें नंबर पर हैं. उन्होंने ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी जैसी कई ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. 62 साल की उम्र में भी टॉम काफी हैंडसम दिखते हैं.

ब्रेडले कूपर

Bradley Cooper - Hollywood’s Handsome & Talented Actor-Director

टॉप 10 हैंडसम पुरुषो की लिस्ट में 10वें नंबर पर ब्रैडली कूपर का नाम है. उन्हें ‘द हैंगओवर’, ‘अमेरिकन स्नाइपर’, ‘अमेरिकन हसल’, ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ जैसी कई हिट हॉलीवुड फिल्मों में देखा जा चुका है.

About the Author: Preeti Pal
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण