Entertainment News
कंगना रनौत के ‘लॉकअप’ शो का दूसरा सीजन 5 अक्टूबर से ओटीटी पर होगा शुरू, 9 कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Sunday, August 25, 2024
Last Updated On: Saturday, August 24, 2024
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी'(Emergency) को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच, कंगना के शो 'लॉकअप-2'(Lockup-2) को लेकर लगातार नए अपडेट्स आ रहे हैं। अब शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कंगना का मशहूर एवं विवादित रियलिटी शो 'लॉकअप-2' जल्द ही ओटीटी पर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शो 5 अक्टूबर को टीवी पर आएगा। इसी बीच अब शो के 9 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ गए हैं।
Authored By: अंशु सिंह
Last Updated On: Saturday, August 24, 2024
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Comedian Krishna Abhishek) नजर आएंगे दूसरे सीजन में
कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ का पहला सीजन काफी लोकप्रिय हुआ था। शो के पहले सीज़न में पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी और अंजलि अरोड़ा जैसे सितारे शामिल थे। लेकिन विजेता की ट्रॉफी मुनव्वर ने जीती थी। इसके बाद मुनव्वर ने ‘बिग बॉस सीजन-17’ की ट्रॉफी भी अपने नाम की थी और वे काफी चर्चा में रहे थे। इसी बीच अब ‘लॉकअप-2’ के संभावित प्रतियोगियों के नाम सामने आ गए हैं। इस सूची में कॉमेडियन अभिनेता कृष्णा अभिषेक, ‘बिग बॉस ओटीटी-2’ फेम पुनीत, दीपिका आर्य, डॉली चायवाला, ‘बिग बॉस ओटीटी-3’ प्रतियोगी शिवानी कुमारी, मैक्सटर्न, एमीवे बंटे, ‘बिग बॉस-16’ की अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा और उमर रियाज भी शामिल हैं। पुनीत सुपरस्टार कथित रूप से अपने सनकी स्वभाव के कारण कुछ ही दिनों में बिग बॉस से बाहर हो गए थे।
सलमान के बिग बॉस-18 से होगी टक्कर

‘लॉकअप-2’ के साथ ही सलमान खान के शो ‘बिग बॉस-18’ की भी चर्चा हो रही है। इस शो में हिस्सा लेने के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं। ऐसे में ‘लॉकअप-2’ और ‘बिग बॉस-18’ के बीच टकराव की भी खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत का शो 5 अक्टूबर को ओटीटी पर आएगा, तो सलमान का ‘बिग बॉस-18’ भी इसी दिन टीवी और ओटीटी पर आएगा। फिलहाल फैंस दोनों शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि सलमान खान के शो बिग बॉस का अपना एक बड़ा फैन बेस है। बिग बॉस के अब तक 17 सीजन हो चुके हैं। वहीं, कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ का पहला सीजन 2022 में दर्शकों के सामने आया था। कंगना के शो को खूब प्यार मिला था।
(हिन्दुस्तान समाचार के इनपुट्स के साथ)















