14 साल के करियर में इस एक्टर ने दी एक से बढ़कर एक फिल्में, Border 2 से मचाया बवाल
Authored By: Nishant Singh
Published On: Thursday, January 29, 2026
Updated On: Thursday, January 29, 2026
Border 2: यह फिल्मी करियर 14 सालों में लगातार सफलता की कहानी बन चुका है. शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ रही और ज्यादातर फिल्में हिट व सेमी हिट साबित हुईं. एक्शन, रोमांस और कंटेंट आधारित फिल्मों में बेहतरीन प्रदर्शन ने दर्शकों का भरोसा जीता. हालिया रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए फिर साबित कर दिया कि यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Thursday, January 29, 2026
Border 2: बॉलीवुड के चमकते सितारे वरुण धवन ने 14 साल में अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. साल 2012 में उन्होंने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपने करियर की शुरुआत की थी और तभी से उनका सफर लगातार सफलता की ओर बढ़ता गया. वरुण का नाम अब सिर्फ हिट फिल्मों से ही नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्मों से भी जुड़ा है. उनके करियर की खास बात यह है कि उन्होंने इंडस्ट्री में इतने सालों में केवल 3 ही फ्लॉप फिल्में दी हैं, जबकि उनकी ज्यादातर फिल्में हिट और सेमी हिट रही हैं.
हिट फिल्मों की लिस्ट
वरुण ने अपने करियर में कुल 18 फिल्में दी हैं. इनमे से 15 फिल्में हिट और एवरेज रही हैं. उनकी शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर से हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ की कमाई की. इसके बाद मैं तेरा हीरो सेमी हिट रही और 50.60 करोड़ कमाई की. हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां ने 76.81 करोड़, बदलापुर ने 50.07 करोड़, और एबीसीडी 2 ने 105.74 करोड़ कमाए. दिलवाले सेमी हिट रही और 148.72 करोड़ की कमाई की. इसके अलावा ढिशूम, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, जुड़वा 2, अक्टूबर, और सुई धागा जैसी फिल्में भी दर्शकों को खूब पसंद आई.
बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 का धमाका
हाल ही में वरुण धवन की 18वीं फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज हुई और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आए. बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और ये साफ दिखाता है कि वरुण धवन अभी भी अपने करियर के पीक पर हैं. दर्शक उनकी एक्टिंग और फिल्म की कहानी दोनों को काफी पसंद कर रहे हैं.
वरुण की फ्लॉप फिल्मों का जिक्र
हर सुपरस्टार के करियर में कभी न कभी फिल्में फ्लॉप होती हैं, वरुण भी इससे अलग नहीं हैं. उनके करियर की तीन फ्लॉप फिल्में हैं- कलंक, स्ट्रीट डांसर 3डी, और बेबी जॉन. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं की. खासकर कलंक, जो कि एक बिग बजट फिल्म थी, दर्शकों को पसंद नहीं आई. लेकिन इन फ्लॉप फिल्मों के बावजूद वरुण का करियर मजबूत बना रहा और उन्होंने हमेशा हिट फिल्में देकर अपनी जगह बनायी.
वरुण धवन का करियर और आगे का सफर
14 सालों में वरुण ने अपने दम पर बॉलीवुड में खुद की अलग पहचान बनाई है. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से साबित कर दिया कि उनके पास सिर्फ स्टाइल ही नहीं, बल्कि कंटेंट और एक्टिंग का दम भी है. बॉर्डर 2 की सफलता से साफ है कि वरुण धवन आगे भी हिट फिल्में देते रहेंगे और इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए रखेंगे. उनके फैंस और क्रिटिक्स दोनों ही उनकी एक्टिंग और परफॉर्मेंस की खूब तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें :- दिल को चौंकाने वाला फैसला, अरिजीत सिंह ने क्यों छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग? खुद बताई असली वजह, बोले- अब मुझे जीने….
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














