कौन हैं गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला, जिन्होंने बिग बॉस के घर में ला दिया तूफान

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, November 19, 2025

Updated On: Wednesday, November 19, 2025

Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला की दमदार एंट्री और तूफानी अंदाज का पूरा विवरण.

Bigg Boss 19 के फैमिली वीक में गौरव खन्ना से मिलने पहुंचीं उनकी पत्नी आकांक्षा चमोला ने आते ही घर के माहौल को पूरी तरह बदल दिया. लेकिन आखिर कौन हैं आकांक्षा? कैसे हुई गौरव से मुलाकात, कितना है उम्र का अंतर और क्यों छाईं दोनों की कैमिस्ट्री? पढ़ें पूरी कहानी.

Authored By: Ranjan Gupta

Updated On: Wednesday, November 19, 2025

Bigg Boss 19 में इन दिनों फैमिली वीक चल रहा है और घर का माहौल पूरी तरह बदल चुका है. इमोशन्स भी हैं, प्यार भी है और टकराव भी. इसी बीच शो में ऐसी एंट्री हुई जिसने पूरे घर की हवा बदल दी. यह एंट्री थी अनुपमा में अनुज का किरदार निभाकर मशहूर हुए गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) की पत्नी आकांक्षा चमोला (Akanksha Chamola) की. जैसे ही आकांक्षा घर में दाखिल हुईं, बिग बॉस हाउस में एक तरह का तूफान खड़ा हो गया. उनकी और गौरव की प्यारी कैमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छाई हुई है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर कौन हैं आकांक्षा चमोला? वे क्या करती हैं? दोनों की मुलाकात कब हुई? और क्यों शादी के नौ साल बाद भी ये कपल हमेशा सुर्खियों में रहता है? इस रिपोर्ट में जानिए आकांक्षा चमोला की जिंदगी, करियर, गौरव से लव स्टोरी और बिग बॉस में उनकी दमदार एंट्री की पूरी कहानी.

कौन हैं आकांक्षा चमोला?

आकांक्षा चमोला मुंबई में पैदा हुईं और वहीं पली-बढ़ीं. हाल ही में वह फिर चर्चा में आ गई हैं क्योंकि उनके पति गौरव खन्ना ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं. टीवी में कदम रखने से पहले उन्होंने कॉमर्स में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया था. उन्होंने 2015 में टीवी शो ‘स्वरागिनी’ से अपना डेब्यू किया. इसके बाद वह ‘भूतू’ (2017), ‘कैन यू सी मी?’ (2022) और ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ जैसे कई शोज का हिस्सा रहीं. धीरे-धीरे उन्होंने खुद को टीवी इंडस्ट्री में एक पहचान दिला दी.

कैसे हुई दोनों की मुलाकात?

गौरव खन्ना और आकांक्षा की पहली मुलाकात एक ऑडिशन में हुई थी. गौरव ने कई इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें आकांक्षा को देखते ही पहली नज़र का प्यार हो गया था. उस समय गौरव ने खुद को इंडस्ट्री में नया बताकर उनसे बात शुरू की थी. आकांक्षा ने उन्हें एक्टिंग के टिप्स भी दिए.

कुछ समय बाद आकांक्षा को पता चला कि गौरव पहले से ही एक स्थापित एक्टर हैं. इसके बावजूद दोनों के बीच बात बढ़ती गई. दोस्ती गहरी हुई और वही दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.

गौरव ने एक खास रोमांटिक अंदाज़ में आकांक्षा को प्रपोज़ किया था. उन्होंने 100 गुब्बारों से सजा सेट तैयार किया और वहीं पर आकांक्षा को शादी के लिए पूछा. दोनों ने 23 नवंबर 2016 को गौरव के गृहनगर कानपुर में धूमधाम से शादी की. इस शादी में हुसैन कुवाजेरवाला, टीना कुवाजेरवाला, पूजा बनर्जी और अनुज सचदेवा जैसे कई टीवी सितारे शामिल हुए थे.

पति से 9 साल छोटी हैं आकांक्षा

बिग बॉस 19’ के एक एपिसोड में गौरव ने बताया था कि उनकी और आकांक्षा की उम्र में 9 साल का अंतर है. दोनों ने हमेशा इस पर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि उम्र का यह फासला कभी उनके रिश्ते के बीच नहीं आया.

आकांक्षा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह खुद काफी खुली और आवेगी हैं, जबकि गौरव शांत और संतुलित स्वभाव के हैं. यही बात दोनों को एक परफेक्ट कपल बनाती है.

बिग बॉस में गौरव खन्ना की धूम

‘बिग बॉस 19’ में गौरव खन्ना इन दिनों काफी पसंद किए जा रहे हैं. उनकी शांत बातचीत और समझदारी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. हाल ही के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने भी उनकी तारीफ की. सलमान ने कहा कि उनकी मां भी गौरव को पहचानती हैं.

घर के अंदर फरहाना भट्ट के साथ हुए झगड़े को जिस तरह गौरव ने संभाला, उसकी भी खूब सराहना हुई. उनकी शालीनता की वजह से वह शो में लगातार चर्चा में बने हुए हैं.

यह भी पढ़ें :- गलगोटिया यूनिवर्सिटी में मस्ती 4 का तूफान, स्टार्स ने मंच पर उड़ाया धमाल, कैंपस बना फिल्मी फेस्टिवल

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण