दिल को चौंकाने वाला फैसला, अरिजीत सिंह ने क्यों छोड़ी प्लेबैक सिंगिंग? खुद बताई असली वजह, बोले- अब मुझे जीने….
Authored By: Nishant Singh
Published On: Wednesday, January 28, 2026
Updated On: Wednesday, January 28, 2026
Arijit Singh Quit Singing: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट का ऐलान कर फैंस को चौंका दिया है. उन्होंने साफ किया कि इसके पीछे कोई एक वजह नहीं, बल्कि क्रिएटिव बोरियत और खुद को दोहराने का एहसास है. अरिजीत अब नए म्यूज़िक की तलाश में इंडियन क्लासिकल की ओर लौटना चाहते हैं, हालांकि म्यूज़िक से उनका रिश्ता हमेशा बना रहेगा.
Authored By: Nishant Singh
Updated On: Wednesday, January 28, 2026
Arijit Singh Quit Singing: बॉलीवुड की आवाज़ कहे जाने वाले अरिजीत सिंह ने जब अचानक प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की, तो उनके फैंस हैरानी और भावनाओं के बीच झूल गए. ‘तुम ही हो’, ‘छन्ना मेरेया’ और ‘केसरिया’ जैसे गानों से करोड़ों दिलों में बस चुके अरिजीत का यह फैसला किसी को भी आसानी से समझ नहीं आया. सोशल मीडिया पर सवालों की बाढ़ आ गई कि क्या अरिजीत सच में म्यूज़िक छोड़ रहे हैं? क्या यह किसी विवाद या थकान का नतीजा है? लेकिन सिंगर ने खुद सामने आकर अपनी चुप्पी तोड़ी और असली वजह बताई.
इंस्टाग्राम नोट जिसने देशभर में हलचल मचा दी
अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट शेयर करते हुए नए साल की शुभकामनाएं दीं और अपने श्रोताओं का धन्यवाद किया. उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि अब वह प्लेबैक वोकलिस्ट के तौर पर कोई नया असाइनमेंट नहीं लेंगे. यह उनके करियर के एक चैप्टर का अंत है, लेकिन म्यूज़िक का नहीं. उन्होंने इसे एक “खूबसूरत सफर” बताया, जिसने उन्हें बहुत कुछ दिया. इस पोस्ट के बाद पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई और फैंस इस अचानक फैसले से भावुक हो उठे.
असली वजह क्या है? अरिजीत ने खुद बताया सच
रिटायरमेंट की घोषणा के बाद अरिजीत सिंह ने अपने प्राइवेट X अकाउंट पर कई पोस्ट के ज़रिए अपने फैसले की गहराई समझाई. उन्होंने साफ किया कि इसके पीछे कोई एक वजह नहीं, बल्कि कई कारण हैं. अरिजीत ने माना कि वह लंबे समय से इस बारे में सोच रहे थे और अब जाकर उन्होंने खुद को इतना मजबूत पाया कि यह फैसला ले सकें. उन्होंने लिखा कि वह बहुत जल्दी बोर हो जाते हैं और एक ही तरह के काम में खुद को दोहराना उन्हें अंदर से रोकने लगता है.
‘मुझे जीने के लिए कुछ और म्यूज़िक चाहिए’
अपने बयान में अरिजीत ने जो सबसे अहम बात कही, वह थी कि “मैं बोर हो गया हूं.” उन्होंने बताया कि स्टेज पर गाने गाते समय वह बार-बार अरेंजमेंट बदलते रहते हैं, क्योंकि उन्हें कुछ नया चाहिए. प्लेबैक सिंगिंग की सीमाएं अब उन्हें रोकने लगी थीं. उन्होंने कहा कि उन्हें जीने के लिए, खुद को महसूस करने के लिए और तरह का म्यूज़िक करना है. साथ ही, वह नई और उभरती आवाज़ों को सुनने के लिए भी उत्साहित हैं, जो उन्हें फिर से मोटिवेशन दे सकें.
‘मैं फिर से शुरू करना चाहता हूं’
अरिजीत सिंह ने अपने फैंस को यह भरोसा भी दिलाया कि म्यूज़िक उनके जीवन से कभी बाहर नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि वह अब इंडियन क्लासिकल म्यूज़िक की ओर लौटना चाहते हैं और फिर से म्यूज़िक बनाने की जड़ों में जाना चाहते हैं. अरिजीत के शब्दों में, वह दोबारा एक छात्र की तरह सीखना चाहते हैं. उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वह भविष्य में एक छोटे कलाकार की तरह और बेहतर म्यूज़िक करने की कोशिश करेंगे.
बाकी कमिटमेंट्स और आगे की राह
अरिजीत ने यह भी साफ किया कि वह अपने पहले से किए गए कमिटमेंट्स पूरे करेंगे. यानी आने वाले समय में उनके कुछ गाने रिलीज़ हो सकते हैं. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि वह म्यूज़िक बनाना बंद नहीं कर रहे, बस प्लेबैक सिंगिंग से एक कदम पीछे हट रहे हैं. उनका फोकस अब खुद की क्रिएटिव आज़ादी और आत्मसंतोष पर होगा.
अरिजीत सिंह का अब तक का सफर
2005 में फेम गुरुकुल से शुरुआत करने वाले अरिजीत सिंह ने ‘मर्डर 2’ के गाने ‘फिर मोहब्बत’ से फिल्मों में कदम रखा, लेकिन ‘आशिकी 2’ का ‘तुम ही हो’ उन्हें सुपरस्टार बना गया. इसके बाद उन्होंने रोमांस, भक्ति और जोश से भरे अनगिनत यादगार गाने दिए. हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ का गाना भी उनके जादू को साबित करता है. भले ही प्लेबैक सिंगिंग अब उनका भविष्य न हो, लेकिन अरिजीत सिंह का म्यूज़िकल सफर अभी खत्म नहीं हुआ है- शायद अब वह और भी गहरा होने वाला है.
यह भी पढ़ें :- सुनील शेट्टी ने 40 करोड़ का तंबाकू ऐड ठुकराया, परिवार और नैतिकता को दी प्राथमिकता
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।














