Delhi Weather Update: 48 घंटे की राहत के बाद आसमान से बरसेगी आग, जानिये कब मिलेगी करोड़ों लोगों को हल्की राहत

Delhi Weather Update: 48 घंटे की राहत के बाद आसमान से बरसेगी आग, जानिये कब मिलेगी करोड़ों लोगों को हल्की राहत

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, April 4, 2025

Categories: Forecast

Updated On: Friday, April 4, 2025

Delhi Weather Update: 48 घंटे की राहत के बाद आसमान से बरसेगी आग, जानिये कब मिलेगी करोड़ों लोगों को हल्की राहत

Delhi Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है.

Categories: Forecast

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, April 4, 2025

Delhi Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से मौसम बदल गया है. अगले दो दिनों के दौरान दिल्ली-एनसीआर (Delhi Weather update) के आसमान में बादल छाए रहने रहने से राहत मिलने की संभावना है. इसके साथ ही अगले 2 दिन तेज हवाएं चलने से मौसम में नमी भी रहेगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, शुक्रवार (4 मार्च, 2025) को राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में आसमान साफ रहेगा, लेकिन तेज हवाएं चलेंगी. हवाओं की रफ्तार 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है.

कितना रहेगा तापमान?

IMD के मुताबिक, शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही शनिवार (5 अप्रैल) को भी गर्म और शुष्क हवाएं चलेंगी. इस दौरान इनकी गति 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रह सकती है. इस दौरान यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री और तक रह सकता है.

छुट्टी के दिन परेशान करेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 6 से 9 अप्रैल तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी. इस दौरान हवाओं के कमजोर रहने से आसमान साफ रहेगा. इसके चलते न्यूनतम तापमान 19 से 23 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 39 से 42 तक रह सकता है. कुल मिलाकर सुबह से शाम तक गर्मी लोगोें को परेशान करेगी. ऐसे में लोगों को अभी से गर्मी से बचने के उपाय शुरू कर देने चाहिए.

7 से 10 अप्रैल तक बढ़ेगा तापमान

मौसम की जानकारी मुहैया कराने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पहाड़ों की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते ही दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अगले दो दिनों के दौरान बादल छाए रहेंगे. बावजूद इसके अधिकत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना IMD की ओर से जताई गई है. इसके बाद 7 से 10 अप्रैल तक तापमान ज्यादा बढ़ेगा, जबकि 9 और 10 अप्रैल के दौरान बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ेंगी. मौसम में इस बदलाव के चलते राहत मिलेगी.

कब एक्टिव होगा प्री मॉनसून

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार (5 अप्रैल, 2025) से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के अलावा पहाड़ी राज्यों में शामिल उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से एक बार फिर बादलों की आवाजाही शुरू होगी, जिससे हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. जम्मू-कश्मीर में हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, मध्य भारत के कुछ भागों में प्री मॉनसून संकेत मिल रहे हैं. मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, ओडिशा, एमपी का पूर्वी भाग, तेलंगाना और पूर्वी भारत में प्री मॉनसून एक्टिव हो सकता है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण